Muzaffarnagar News-थाना जानसठ पुलिस द्वारा शातिरों को किया गिरफ्तार
जानसठ।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशों के चलते चलाये जा रहे शातिर अपराधियों के धरपकड अभियान में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जानसठ व प्रभारी निरीक्षक जानसठ के नेतृत्व में थाना जानसठ पुलिस द्वारा दौराने checking मुखबिर की सूचना पर मु०अ०सं० २७२/२०२२ धारा १३६ विद्युत अधि से सम्बन्धित अभिगण सलमान पुत्र फरजुल्ला नि० गढी मुझेड़ा थाना मौरापुर मु०नगर, नजर मौ० उर्फ नजरू पुत्र सगीर अहमद नि० ग्राम चितौड़ा थाना जानसठ मुखनगर व स्थाई पता मी) कस्बा व थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड उबादशाह हुसैन उर्फ शाबाज पुत्र शब्दर रजा नि० गढी मुझेडा थाना मीरापुर जनपद मु०नगर जिनके द्वारा दि० २९/३० दिसम्बर २०२२ को राजपुर कला रजवाहा के पास जाती ३३/११ केवी० उपकेन्द्र पटायन की विद्युत लाईन के डॉग तार को चोरी किया गया था।
अभिगण उपरोक्त को मय चोरी के तार व तार काटने के उपकरण (कटर व प्लास) व घटना में प्रयुक्त एक छोटा हाथी नं० यूपी १२टी ७७४० व एक तमंचा १२ बोर मय ०२ जिन्दा कारतूस १२ बोर व एक तमंचा ३१५ बोर मय ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर के साथ राजपुर कला रोड पर नया गांव चुडियाला तिराहे पर बाग के पास थाना जानसठ से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त सलमान पुत्र फरजुल्ला नि गढी मुझेड़ा थाना मीरापुर मुधनगर, नजर मौ० उर्फ नजरू पुत्र सगीर अहमद नि० ग्राम चितौड़ा थाना जानसठ मु०नगर व स्थाई पता मौ० हल्का कस्बा व थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड, बादशाह हुसैन उर्फ शाबाज पुत्र शब्दर रजा नि० गढ़ी मुझेडा थाना मीरापुर जनपद मुरानगर है।
जिनके कब्जे सेडॉग तार करीब १३० मीटर ( ११० कि०ग्रा०), तार काटने के उपकरण (कटर व प्लास), एक तमंचा ३१५ बोर मय ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर, एक तमंचा १२ बोर मय ०२ जिन्दा कारतूस १२ बोर, एक छोटा हाथी नं० यूपी १२टी ७७४० (घटना में प्रयुक्त) बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम मे अनि० सुरेन्द्र राव, आनि० विक्रान्त कुमार, का० सुनील कुमार, का० अमित कुमार, का० बीनेश कुमार, हरीश बघेल शामिल रहे।

