Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: प्रकाश पर्व पर धूमधाम के साथ धार्मिक आयोजन

Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह .आज धन धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज के ५५२ वां प्रकाश पर्व श्री गुरु सिंह सभा रजि० मुजफ्फरनगर द्वारा बड़ी ही धूमधाम के साथ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा निकट रोडवेज में मनाया गया जिसमें की प्रातः सर्वप्रथम परसों रोज से रखे अखंड पाठ साहिब की समाप्ति की गई इसके उपरांत हजूरी रागी जत्था गांधी कॉलोनी सरदार वीरेंद्र सिंह पंछी जी ने कीर्तन किया

इसके पश्चात हेड ग्रंथि ज्ञानी जोगा सिंह व ज्ञानी हरजीत सिंह जी ने गुरु नानक देव जी के जीवन पर बहुत अच्छे ढंग से प्रकाश डाला और बताया कि गुरु नानक देव जी का जन्म १५ अप्रैल१४६९ को ननकाना साहिब पाकिस्तान में मेहता कालू जी और माता तृप्ता जी के घर में हुआ और गुरु नानक देव जी का एक ही उपदेश रहा है किरत करो ,नाम जपो, वांड छको, गुरु नानक देव जी के द्वारा चलाए गए २० के लंगर की प्रथा को आज भी पूरे विश्व भर में चलाया जा रहा है

और घ्२० का चलाया गया लंगर आज भी जगह जगह चल रहा है और हमें भी नानक नाम लेवा को गुरु नानक देव जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए इसके पश्चात गुरु गोविंद सिंह स्कूल के बच्चों ने भी कीर्तन द्वारा अपनी प्रस्तुति दिखाई इसके पश्चात हमारे पास भाई हरजिंदर सिंह जी (शान्त) पटियाला वाले आए और बहुत ही रसमई कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करा कार्यक्रम में नगर के सभी धार्मिक संस्थाओं को श्री गुरु सिंह सभा द्वारा निमंत्रण देकर बुलाया गया

आए हुए सभी सदस्यों को सिरोपा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया आए हुए सभी संगठनों व धार्मिक संस्थाओं से आए सदस्यों व उद्योगपतियों का सरदार गुरचरण सिंह बराड़ प्रधान व महासचिव सरदार देवेंद्र सिंह नागपाल द्वारा धन्यवाद किया गया व गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी गई जैसा की आप सभी भली-भांति जानते हैं कि लगभग १ वर्ष से चल रहे किसान आंदोलन चल रहा है

तभी से हमारे सभी गुरुद्वारों में ग्रंथि साहेब द्वारा की जा रही अरदास में किसान आंदोलन की चढ़दी कला के लिए अरदास की जा रही है जिसमें कि आज गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने की जो घोषणा की गई उसके लिए सभी किसान भाइयों के लिए को बहुत-बहुत शुभकामनाएं बहुत-बहुत बधाई इसी के साथ आज गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रोडवेज में समर्पित युवा द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया

जिसमें कि अनेक श्रद्धालुओं ने अपना रक्तदान कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त की व गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया आई हुई सभी संगठनों ने व सभी धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों, उद्योगपतियों ने एक ही पंगत में बैठकर गुरु का अटूट लंगर छका व लंगर छकाने की व्यवस्था दशमेश खालसा दल की टीम द्वारा निभाई गयी व सभी संगतो को बड़े ही प्यार और श्रद्धा के साथ लंगर छकाया गया

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सरदार गुरचरण सिंह बराड़ प्रधान श्री गुरु सिंह सभा, सरदार देवेंद्र सिंह नागपाल महासचिव, सरदार अमरजीत सिंह सिडाना, सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी, सरदार हरजीत सिंह गोराया ,सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी, सरदार इकबाल सिंह नारंग, सरदार जगप्रीत सिंह, सरदार हरजीत सिंह चावला ,सरदार गुरजीत सिंह साहनी, सरदार सुरेंद्र दीप सिंह सिडाना, सरदार रविंद्र सिंह गंभीर ,सरदार महेंद्रजीत सिंह बेदी ,सरदार हरप्रीत सिंह सन्नी, सरदार वजीर सिंह ग्रोवर, सरदार चरणजीत सिंह कोहली सरदार जगदीप सिंह त्रहृक्र ट्रांसपोर्ट , सरदार चरणजीत सिंह झझ, सरदार कुलबीर सिंह बॉबी ग्रोवर, सरदार वजीर सिंह राजा, सरदार सुरजीत सिंह ,सरदार जसवीर सिंह मीरापुर वाले, सरदार जसविंदर सिंह बग्गा, सरदार परमजीत सिंह पम्मी, सरदार तीरथ सिंह गंभीर, सरदार देवेंद्र सिंह चड्ढा, सरदार जितेंद्र पाल सिंह, सरदार जितेंद्र दीप सिंह सिडाना, सरदार मंजीत सिंह हैप्पी, सरदार चरणजीत सिंह संजू, सरदार रघुवीर सिंह सेवादार ,सरदार सुंदर सिंह सेवादार, सरदार संजय सिंह सेवादार ,सरदार तेजिंदर सिंह सग्गू सरदार प्रभु दयाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15037 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =