Muzaffarnagar News: रालोद ने अग्निपथ के विरोध में किया धरना प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) रालोद ने अग्निपथ योजना को तुरंत वापिस लेने सहित कई जनसस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्टै्रट को सौंपा।रालोद जिलाध्यक्ष जयंत चौधरी व पुरकाजी विधायक अनिल कुमार के नेतृत्व मे कचहरी स्थित सरकूलर रोड स्थित रालोद जिला कार्यालय पर एकत्रित पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता जूलूस के रूप मे कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।
जहां उन्होने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार को सौंपा। ज्ञापन मे अवगत कराया कि अग्निपथ नाम से जो योजना सैनिक भर्ती के नाम से शुरू की जा रही है और उसे जाने वाली पीडियों के भविष्य के साथ खिलवाड हो जायेगा। तथा महत्वपूर्ण एवं सशक्त सेना एक गौरवशाली सेना का मनोबल गिरेगा
4 साल के बाद नौजवान सडकों पर बेराजगार होकर घूमेगा जिससे समाज के नौजवानो मे भटकाव आएगा। यह कि पिछले 3 साल से भर्ती रूकी हुई है। उक्त भर्ती को तत्काल प्रारम्भ किया जाए और नौजवानो को नौकरी दी जाए। जिन अभ्यर्थियों की कोरोना के कारण उम्र निकल गई है।
उनको सरकारी नौकरियों में 5 वर्ष की छूट दी जाए। ज्ञापन मे मांग की गई कि सभी सरकारी विभाग विभागां मे जितनी भी रिक्तियां है,उनको तुरंत भरा जाए, युवाओं को बिना बैंक गारंटी के व्यापार करने के लिए रिन उपलब्ध कराया जाए। जिनकी औपचारिकताए न के बराबर हों।
राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताआें की उक्त मांगो को पूरा करने में सरकार देरी करती है अथवा घोषणा नही की गई तो 10 दिन के ाबद रालोद कार्यकर्ताओं को युवाओं की मांगो को पूरा कराने के लिए जन अांदोलन के लिए बाध्य होना पडेगा।
जिसकी जिम्मेदारी केन्द्र व राज्य सरकार की होगी। ज्ञापन सौपने वालो मे रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मवीर सिंह बालियान, रालोद की राष्ट्रीय सचिव श्रीमति रमा नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीराम तोमर, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार,राष्ट्रीय सचिव ब्रहमसिंह बालियान एड., पूर्व मंत्री योगराज सिंह, सत्यवीर वर्मा, संजय राठी,विनित कादियान, हर्ष राठी,अंकित सहरावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप मलिक,कमल गौतम सहित सैकडो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

