Muzaffarnagar News: संधि जैन के आईएएस बनने पर किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। Muzaffarnagar News: अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मुजफ्फरनगर के द्वारा संगठन के पुराने साथी अर्जुन जैन की बिटिया संधि जैन ने आईएएस बनकर समाज, संगठन,परिवार सभी को गौरवान्वित किया। अर्जुन भाई के निवास पटेल नगर पर जाकर बिटिया संधि को राधे-राधे का पटका पहनाकर व फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया।
अध्यक्ष राहुल गोयल न ने कहा यह समाज के साथ मुजफ्फरनगर जनपद के लिए भी बहुत गर्व की बात है की प्रथम प्रयास में ही बिटिया आईएएस बन गई।
शिशु कांत गर्ग एड. महासचिव, श्रवण गुप्ता सचिव, पवन बंसल सगठन मंत्री, रजत गोयल, बिटू मित्तल, राजीव जैन आदि समाज के लोग मौजूद रहे।

