Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

नगरपालिका में भ्रष्टाचार के आरोप: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया

मुजफ्फरनगर। आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में व्यापारियों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए डीएम से मिलकर नगरपालिका में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।नगरपालिका के खिलाफ नारेबाजी ओर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए व्यापारियों ने प्रदर्शन किया।

इस मौके पर व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा पत्र संख्या २१७०/मिस/२०१९-२० एल बी सी दिनांक १४-८-२०१९ के पत्र अनुसार अध्यक्षा नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा अपने पदीय दायित्वों का दुरुपयोग करते हुए मनमाने तरीके से कार्य किए गए

जिसमें गंभीर वित्तीय व प्रशासनिक अनियमितताएं संचालित हुई उक्त पत्र में आरोप स्पष्ट किए गए हैं। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि वर्ष २०१८ में कांवड़ यात्रा के दौरान नगर क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे लगाए गए थे

जिसका कंट्रोल रूम पुलिस लाइन में बनाया गया था उन कैमरों की लाइनो पर आप्टिकल फाइबर से नेट चलाया जा रहा है। अगस्त २०२० में नगर पालिका परिषद द्वारा संबंधित ठेकेदारों को अग्रिम वर्षों तक कैमरो की लाईने बेच दी गई उक्त कृत्य से नगर की सुरक्षा व पुलिस प्रशासन की गोपनीयता भंग की गई जो अंडरग्राउंड डस्टबिन नगर में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए थे

सभी कूड़े से अटे पड़े हैं तथा कूड़ा डस्टबिन के बाहर सड़कों पर फैला रहता है जिससे आज कल बरसात के मौसम में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।

उनका कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वाहन खरीदने में ८२.४९ लाख का घोटाला साबित हुआ है इस संबंध में गोल्डन ट्रायंगल कंपनी संबंधित अधिकारियो व नगर पालिका अध्यक्षा पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गयी हाउस टैक्स वाटर टैक्स में बेतहाशा वृद्धि के बाद भी आम जनता को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है

आबादी के अनुसार सफाई कर्मियो की संख्या बेहद कम है जिसको आवश्यकता अनुसार बढ़ाया जाना चाहिए। नगर पालिका के बड़े-बड़े दावों के बावजूद नगर क्षेत्र की सड़कों का हाल बहुत खराब है गहरे गहरे गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं जिसमें पैच वर्क का कार्य होना बेहद जरूरी है

नगर की प्रथम नागरिक होने के बावजूद भी नगर पालिका परिषद अध्यक्षा का गलत व्यवहार नगर की जनता के साथ लगातार देखने को मिलता है। इसी को लेकर पूर्व में एक आडियो भी पालिका अध्यक्ष का वायरल हो चुका है नगर पालिका परिषद के ई ओ सही तरीके से कार्य करना चाहते हैं लेकिन नगर पालिका अध्यक्षा के दबाव के कारण विघ्न उत्पन्न होता है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नगर पालिका किरायेदारों की समस्या प्रशासनिक स्थल से हल कराने का प्रयास करें क्योंकि दुकानदार राजस्व सही माध्यम से सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं भ्रष्टाचारियों के माध्यम से नहीं देना चाहते।

प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के साथ नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी, पवन वर्मा, सरदार बलविंदर सिंह, प्रवीण जैन, अखिलेश शर्मा, तरुण मित्तल, सुनील वर्मा, भूरा कुरेशी, सुनील तायल (नमकीन वाले), शिव कुमार सिंघल, संजीव कुमार, उदित किंगर, विजय कुछल, इम्तियाज खान, कार्तिक गोयल, देवेंद्रसिंह, शहजाद व अमन आदि सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 5 =