Muzaffarnagar News: सिक्योरिटी गार्ड दुर्घटनावश हुआ गोली लगने से घायल
Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कोर्ट रोड स्थित जिला परिषद के सामने स्थित आई०सी०आई०सी०आई० बैंक में स्थित सिक्योर वेल्यू कम्पनी का गार्ड अपनी डीबीबीएल बन्दूक से स्वयं ही दुर्घटनावश गोली चलने से घायल हो गया है। गार्ड को जिला अस्पताल ले जाया गया।
जहां से उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। बुधवार को कोर्ट रोड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक शाखा में सामान्य की तरह कार्य चल रहा था। अचानक गोली की आवाज ने सबको चौंका दिया।
बैंक अधिकारी व ग्राहक बाहर की ओर दौड़े। इस दौरान देखा कि बैंक शाखा सिक्योरिटी गार्ड गोली लगने से घायल हो गया। तुरंत ही सिक्योरिटी गार्ड सोमेन्द्र सैन निवासी खतौली को जिला अस्पताल ले जाया गया। थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स बैंक पहुंचे। फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
मौके से खून के नमूने परीक्षण को लिये गए। प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा।
सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि जानकारी में आया है कि दुर्घटनावश गार्ड की बंदूक से ही गोली चली है। गार्ड सिक्योर डिपोजिट कंपनी का गार्ड है, जिसका काम कैंश निकालकर बैंक में जमा करने का है।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कुछ साफ नहीं आ रहा है। सीओ सिटी ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। गार्ड की हालत स्थिर है। उसे मेरठ हायर सेंटर रैफर किया गया।
वांछित गिरफ्तार
मुजफ्फनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों/वारंटियों को गिर1त्तर किया। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 जोगेन्द्रपाल सिंह द्वारा वारण्टी अभि0 इन्तजार पुत्र अख्तर निवासी न्याजूपुरा थाना कोतवालीनगर मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना कोतवालीनगर पर नियुक्त उ0नि0 अखिल चौधरी द्वारा वांछित अभियुक्त हारुन पुत्र असरफ नि0 ग्राम बहेडी थाना को0नगर मु0नगर को बहेडी कट से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 सुनील कुमार द्वारा वाद वारण्टी अभियुक्त रूपेश उर्फ छोटा पुत्र कूडा नि0 बारूकी थाना भोपा मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।
चाकू सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवालीनगर पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त आजाद पुत्र अलीहसन शादाब पुत्र मौ0 आलम नि0 उपरोक्त किदवईनगर थाना को0नगर मु0नगर को मछली बाजार गेट से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 01-01 नाजायज छुरे बरामद किये गये ।

