Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: चोरों का आतंक चरम पर-पुलिस पर लापरवाही के आरोप

मोरना।(Muzaffarnagar News) शातिर चोरों द्वारा भोकरहेडी में दुकान के गल्ले से नगदी चुराने का मामला प्रकाश में आया है। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पीडित दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने पर व्यापारियों ने रोष प्रकट करते हुए पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी निवासी राहुल आर्य ने तहरीर देकर बताया कि उसने कस्बे में ही पेस्टीसाईड की दुकान कर रखी है। रविवार की दोपहर जब वह लंच करने घर पर आया तो उसका 7 वर्षीय पुत्र आदर्श दुकान पर बैठा था। तभी दो युवक व एक महिला दुकान पर आए तथा पांच सौ रूपये का नोट खुलाने व पेस्टीसाईड खरीदने के बहाने गल्ले में रखी हजारों की रकम को चुरा लिया व बाईक द्वारा वापस चले गये।

जब राहुल दुकान पर पहुंचा तो गल्ले को खाली पाया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गयी। पीडित ने पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। चोर इस प्रकार की घटना को भोकरहेडी बाजार में अंजाम दे चुके हैं। तीन माह पूर्व चोरां ने सर्राफ की दुकान से जेवरात चोरी कर लिये थे।

इसके बाद मोरना व ककरौली में भी चोरों ने इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया है। सभी घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाने के बाद भी पुलिस द्वारा घटना का खुलासा न करने पर चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिसे लेकर व्यापारियों में रोष है।

 

कई वांछित दबोचे
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 मुकेश कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त राजन शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी सैनी नगर थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 संदीप कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त हरेन्द्र पुत्र जयदत्त निवासी अटेरना थाना सरधना जनपद मेरठ को कम्पनी बाग के गेट न0 01 के पास से गिरफ्तार किया गया।

इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 श्री सुधीर कुमार द्वारा विधुत अधि0 में वांरण्टी अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र रोशन निवासी ग्राम गदनपुरा थाना खतौली मु0नगर को गदनपुरा तिराहे से गिरफ्तार किया गया।वहीं थाना खतौली पर नियुक्त व0उ0नि0 रामबीर सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तगण इरफान पुत्र मौ0 दीन बिलाल पुत्र मौ0 दीन निवासी मौ0 काजियान कस्बा व थाना खतौली मु0नगर को मौ0 काजियान से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 हरपाल सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र राजपाल सिह निवासी ग्राम शेखपुरा थाना खतौली मु0नगर को ग्राम शेखपुरा से गिरफ्तार किया गया।

वहीं थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 योगेन्द्र सिंह द्वारागौवध अधि0 में वांछित अभियुक्त सन्नवर पुत्र बाकर निवासी रियावली नंगला थाना रतनपुरी मु0नगर को गुड मण्डी से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 पवन कुमार द्वारा पोस्को एक्ट में वांछित अभियुक्त मोईन पुत्र जुगनू निवासी टीवीएस एजेन्सी के सामने पीरपुरा जाटान कस्बा व थाना पुरकाजी मु0नगर को समसान घाट से गिरफ्तार किया गया।

वहीं थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 ओमेन्द्र सिह द्वारा वांरण्टी अभियुक्त अमित उर्फ लगडा पुत्र सोभाराम निवासी पावटी खुर्द थाना चरथावल को गिरफ्तार किया। वहीं थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 अमन सिह द्वारा वांछित अभियुक्त आरिस पुत्र समून निवासी नगला राई थाना चरथावल मु0नगर को एस0आर0 पेट्रोल पम्प से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 प्रमोद कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त बलराम पुत्र बेद सिंह निवासी गोयला थाना शाहपुर को गिरफ्तार किया।

 

अवैध शराब सहित दबोचा
छपार।(Muzaffarnagar News) अवैध शराब सहित शातिर को गिरफ्तार किया। थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 रणवीर सिह द्वारा अभियुक्त राजवीर पुत्र विक्रम निवासी ग्राम बिजोपुरा थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर को ं डेरी के पास ग्राम जंगल बिजोपुरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 300 लीटर अपमिश्रित शराब, 2000 किलो लहन , 10 ड्रम, पांच सिलेंडर खाली,10 मिट्टी के चूल्हे, पांच छोटे ड्रम, 10 किलोग्राम यूरिया, 25 किलोग्राम चीनी व एक पानी की टंकी 400 लीटर को बरामद किया गया।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19834 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =