Muzaffarnagar News: वैन में ट्रैक्टर-ट्राली की साइड लगने से हादसे में तीन की मौत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शादी समारोह से लौट रहे बरातियों की वैन में ट्रैक्टर-ट्राली की साइड लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। पाच अन्य घायल हो गए। गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। एक अन्य हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। स्वजन बिना कार्रवाई के वृद्ध का शव ले गए।
पुलिस के मुताबिक शहर के जनकपुरी निवासी अंतरपाल, नरेशपाल, पूरन सिंह, जैन सिंह सभी बुढ़ाना निवासी मागेराम व उसके पुत्र ब्रिजेश सिंह के साथ सुबह ओमनी गाड़ी से हरिद्वार (उत्तराखंड) के धनपुरा में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात्रि खादर में शेरपुर से आगे सोलानी नदी के पास ट्रैक्टर-ट्राली ने साइड लगने से हादसा हो गया।
#मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थानाक्षेत्र में भीषण सड़क हादसा,कई की मौत की सूचना।आधा दर्जन घायल भी। हरिद्वार गई थी बारात पुरकाजी खादर क्षेत्र के बताई जा रही है घटना। ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की हुई जबरदस्त भिड़ंत pic.twitter.com/W4WCG6vUCO
— News & Features Network (@mzn_news) February 5, 2022
पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती करा दिया। शादी से लौट रहे रिश्तेदारों की भीड़ सीएचसी परिसर में जुट गए। प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह ने बताया कि ६५ वर्षीय मांगेराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पुत्र ब्रिजेश और एक अन्य बराती जैन सिंह ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
उधर, छपार थाना क्षेत्र के कुतुबपुर निवासी ६० वर्षीय चंद्रदत्त स्कूटी से फलौदा गांव में शादी में शामिल होने जा रहे थे। बाइपास फलौदा कट के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। मौके पर चंद्रदत्त मौत हो गई। स्वजन बिना किसी कार्रवाई के शव को लेकर चले गए।
चाकू सहित किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। चौकी प्रभारी शामली स्टैण्ड उ०नि०श्री ललित कुमार शर्मा के द्वारा अभियुक्त तसव्वर पुत्र सनव्वर निवासी हाजीपुरा थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को गन्दा कुआ नई बस्ती प्रेमपुरी से मय एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे मु०अ०स० ७१ध्२२ धारा ४ध्२५ आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
शराब को किया नष्ट
छपार। थाना छपार पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमों का निस्तारण होने हजारों लीटर कच्ची व देशी शराब को नष्ट किया गया।
प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि थाना छपार में रविवार को मामलों का निस्तारण होने पर न्यायालय के आदेश पर हजारों लीटर कच्ची व देशी शराब को गड्ढा खोदकर कर नष्ट कर दिया गया।
एसएसआई जयवीर सिंह, हेडकांस्टेबल गजे सिंह आदि शामिल रहे।

