Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: समाज सेवा के अंतर्गत कांवड सेवा शिविर का शुभारम्भ

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) सर शादीलाल डिस्टलरी के कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा आज २२वें कांवड़ शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सुबह हलवे के प्रसाद का वितरण व दोपहर में मटर पुलाव खिलाकर शिवभक्त कांवडियों की सेवा की गई तथा पीने में रूह अफ्जा जल सेवा की गई।

यह भंडारा ३ दिन तक चलेगा, जिसमें सुबह नाश्ता, दोपहर व रात का खाना सुचारू रूप से चलता रहेगा। पिछले २१ वर्षों से यह भंडारा सफलतापूर्वक चलता रहा है। भंडारे में भगत सिंह, मुकेश मित्तल, सुनील जैन, अमित राठी, दीपक कुमार व समस्त डिस्टलरी कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा।

 

कांवड चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारम्भ

Muzaffarnagar Newsमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित एक कावड़ चिकित्सा शिविर का शुभारंभ समाज सेवी सौरभ स्वरूप बंटी भाई व विकास स्वरुप बब्बल भाई द्वारा किया गया।

महाराजा अग्रसेन के चित्र माल्यार्पण श्री कृष्ण गोपाल मित्तल, अजय सिंघल महामंत्री, जनार्धन स्वरुप, दिनेश बंसल, संजीव गोयल, योगेशभगतजी, राकेश कंसल द्वारा किया गया, मुजफ्फरनगर मेडिकल के डॉ पुलकित, डॉ रामानुज, डॉ राजकुमार गुप्ता, डॉ आयुष गुप्ता,डॉ० रजत जिन्दल , देवेंद्र गर्ग, रोशन लाल गर्ग, कुलदीप कंसल, पुरषोत्तम, अशोक कंसल, अशोक सिंघल, मित्तर सैन, सुशील गोयल, प्रो आर के गर्ग, शोभित गुप्ता, रजत गोयल, सेवा राम, अर्जुन अग्रवाल, नरेश संगल, राकेश, रमेश चंद गुप्ता, आशुतोष स्वरूप, संजय जिन्दल, सत्यप्रकाश कुच्छल, शिवकुमार संगल,सौरभ मित्तल, शोभित सिंघल, वैभव मित्तल, सुरेश गोयल, सुनील तायल, मेडिकल स्टाफ – सोनिया, पिंकी, मो फारूख, पायल, तनुपाल आँचल, अंजू आदि का विशेष सहयोग रहा।

 

जिला जज ने कांवड व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Muzaffarnagar Newsमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) जिला जज मुजफ्फरनगर द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन के साथ जनपद के शिव चौक पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था एव तैयारियों का निरीक्षण किया गया।

जिला जज चवन प्रकाश एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ का कावड़ यात्रा २०२२ के दृष्टिगत शिव चौक पहुँचकर कावडियों की यात्रा को सुगम बनाने के साथ सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

 

इंनरव्हील क्लब के कांवड सेवा शिविर का आयोजन

Muzaffarnagar Newsमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) इंनरव्हील क्लब मुजफ्फरनगर ईरा द्वारा सनातन धर्म सभा, मुजफ्फरनगर में समाज सेवा के अंतर्गत दूध वितरण – कावड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम क्लब सदस्या श्रीमती ऊषा गर्ग धर्मपत्नी ड़ाश एमश एलश गर्ग जी द्वारा प्रायोजित किया गया है । क्लब सदस्यों द्वारा शिविर मे शिव भक्तों कघे गरम गरम दूध कघ वितरण किया तथा शिव भक्तों को दवाई देकर व पट्टी बांध कर सेवा की ।

क्लब अध्यक्ष श्रीमती सुषमा गर्ग द्वारा बताया गया कि भविष्य मे भी इनरव्हील क्लब ईरा द्वारा विभिन प्रकार कघ्े समाज के लोगों की सेवा के लिये कैम्प लगाये जाएगे।

शिविर को सफल बनाने मे श्रीमती ऊषा गर्ग , श्रीमती गीता भारद्वाज, श्रीमती भावना सिंह, श्रीमती शशी अग्रवाल, श्रीमती अरुणा स्वरूप, श्रीमती कुमुद गर्ग, श्रीमती अंजु गोयल, श्रीमती मधु भार्गव व उनकी पुत्रवधू , डॉक्टर सपना गर्ग, ड़ाश एमश एलश गर्ग, अनिल गर्ग, सुभाष भारद्वाज , आशुतोष स्वरूप व निधिश राज गर्ग का पूर्ण योगदान रहा। शिविर में गीता मानस मंडल के पदाधिकघरियो कघ महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

भंडारे का शुभारम्भ

Muzaffarnagar Newsमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) जिलाधिकारी द्वारा तहसील सदर के सामने दिल्ली मेरठ रोड पर लेखपाल संघ द्वारा आयोजित भंडारे का फिता काटकार उदघाटन किया गया। हर वर्ष की भाघ्ति इस वर्ष भी जनपद मु०नगर में श्रावण मेला २०२२ दिनांक १४.०७.२०२२ से शुरू होकर दिनांक २६.०७.२०२२ मुख्य शिवरात्रि तक चलेगा।

हरिद्वार से जल लेकर हजारों की संख्या में प्रतिदिन कांवडियें जनपद से होकर अपने गन्तव्य स्थान को पहुंच रहे है। जिनके लिये जगहकृजगह ठहरने के लिये शिविर व भोजन की व्यवस्था की गयी है जिसमे प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा पूर्ण सक्रियता रखी जा रही है।

इसी क्रम मे आज दिनांक २२.०७.२०२२ को तहसील सदर के सामने लेखपाल संघ द्वारा शिव भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें सर्वप्रथम जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह का स्वागत किया तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा भंडारे का उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा घ्पैदल चल रहे कांवडियों को स्वयं हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। भंडारे के उद्घाटन के दौरान लेखपाल संघ के साथ अन्य तहसील कर्मी व सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19834 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 10 =