Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

भारत विकास परिषद ’’विवेक’’ ने दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किये

मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद ’’विवेक’’ ने एक कार्यक्रम में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किये। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार संजीव बालियान ने कहा कि दिव्यांगो की मदद करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है।

इस अवसर पर चयनित 81 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण जैसे 63 ट्राई साइकिल, 11 व्हील चेयर, 8 बैसाखी व 8 कैलिपर्स वितरित किये गये। भारत विकास परिषद विवेक एवं कल्याणम करोति मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में एडिप्ट योजना के अन्तर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान, नई दिल्ली के सहयोग से दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

इसके उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार संजीव बालियान ने कहा कि असहाय, दिव्यांग व निर्धन की मदद करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है

और जरूरतमंदो की सेवा करना पुण्य कार्य है। उन्होने कहा इसका आयोजन लगातार होना चाहिये। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय सचिव अनुराग दुबलिश  ने कहा, मानव सेवा आज की सबसे बडी आवश्यकता है। उन्होने विवेक शाखा द्वारा किये गये इस कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की

 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक अशोक कंसल ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि मानव जीवन में मानव सेवा सबसे पुनीत व श्रेष्ठ कार्य है ऐसे में निःशक्ति दिव्यांगजनों की उचित सहायता कर उन्हें अपने पैरो पर खडा करने में हर सम्भव मदद करनी चाहिये। अपने सम्बोधन में इस तरह के आयोजन को समय-समय पर करने का आहवान किया। उन्होने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

शाखा संस्थापक सुधीर गर्ग ने बताया कोविड-19 के मद्देनजर, सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों के तहत शिविर में अलग-अलग समय देकर 5-5 दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण के लिये बुलाया गया है।

इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अचिन कंसल ने बताया कि गत फरवरी को विकलांग सहायता परीक्षण शिविर का आयोजन पंडित दीन दयाल उपाध्याय दिव्यांग जन संस्थान के सहयोग से दिव्यांग परीक्षण शिविर आर्य समाज मंदिर में लगाया गया था जिसमें डाक्टरों की टीम ने 365 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 81 पात्रों का चयन किया था।

आज उक्त चयनित 81 पात्रों को 63 ट्राई साइकिल, 11 व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र एवं कैलिपर्स दिये गये है। कार्यक्रम का संचालन गिरिश अग्रवाल व विश्वद्वीप गोयल ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय दिव्यांग संस्थान के डाक्टर तपस्वी बहरा उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राजकुमार अग्रवाल, निधीश राज गर्ग, श्रीमती इंदू मिश्रा,गिरिराज माहेश्वरी, विजय वर्मा, मुकेश बिंदल, संजय अग्रवाल, अजय शर्मा व राजीव गर्ग का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रान्तीय दायित्वधारीगण, जिला कार्यकारिणी, विभिन्न शाखाओं के सदस्य तथा विवेक शाखा के सदस्यगण व बडी संख्या में लोगों ने वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जूम मीटिंग में जुडकर अपनी सहभागिता प्रदान करी तथा सभी ने इस कार्यक्रम को सराहा।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 8 =