संपादकीय विशेष

Muzaffarnagar-कोहरे के कारण आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar)दिसम्बर महीने का अंतिम सप्ताह चल रहा है और मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। सर्दी अभी तक अपना असर कम दिखा रही थी लेकिन पिछले दो दिनों से लगातार पड रही सर्दी ने लोगों के हाड कंपकपां दिये।

मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। शीतलहर ने खूब कंपकंपाया। दिन का तापमान ४.९ डिग्री गिर जाने से ठंड बढ़ गई है। जिला ११ घंटे से अधिक कोहरे की चादर में लिपटा रहा, जिससे आवागमन प्रभावित रहा।

कोहरे के कारण आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त होने लगा है। बुधवार रात करीब १० बजे से घना कोहरा छाना शुरू हो गया था। सुबह करीब नौ बजे तक घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान लोगों को आवागमन में मुश्किलें उठानी पड़ी।

Dr. S.K. Agarwal

डॉ. एस.के. अग्रवाल न्यूज नेटवर्क के मैनेजिंग एडिटर हैं। वह मीडिया योजना, समाचार प्रचार और समन्वय सहित समग्र प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। उन्हें मीडिया, पत्रकारिता और इवेंट-मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में लगभग 3.5 दशकों से अधिक का व्यापक अनुभव है। वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, चैनलों और पत्रिकाओं से जुड़े हुए हैं। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Dr. S.K. Agarwal has 389 posts and counting. See all posts by Dr. S.K. Agarwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − five =