Muzaffarnagar: कई सालों के रिकोर्ड तोड चुकी है बढ़ती गर्मी, नागरिक परेशान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar ) वेस्ट यूपी में गर्मी चरम पर है। नगर में तेज धूप के कारण निकलना भी दुर्भर हो रहा है। तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण लू का सामना भी करना पड रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरूरी है। वहीं बृहस्पतिवार को भा दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ ही हुई थी।
गर्मी का रिकार्ड लगातार बढता जा रहा है जैसे जैसे मई का माह बीतता जा रहा है वैसे वैसे गर्मी भी उफान पर पहुंच रही है। गर्मी का आलम यह है कि दिन में निकलने से व्यक्ति परहेज कर रहा है और अगर निकलना भी पड रहा है तो बचाव के साथ निकल रहा है। उफ ये गर्मी! मई के महीने में गर्मी अपने सारे पुराने रिकोर्ड तोडने में लगी है।
सडकों पर तेज धूप और घर में उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। भीषण गर्मी से बचाव को लोग हर मुमकिन कोशिशों में लगे है, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी गर्मी से निजात मिलती नजर नही आ रही है।
इस बार गर्मी पिछले कई सालों के रिकोर्ड तोड चुकी है। गर्मी का आलम यह हो चला है कि न दिन में चौन है और रात में। सवेरे दिन निकलते है आसमान में से तेज धूप के साथ आग बरसनी शुरू हो जाती है। जैसे जैसे सूर्य सिर में ऊपर पहुंचता है तो गर्मी पूरी तरह से असहनीय हो जाने से लोगों का सडकों पर निकलना भी दुभर हो जाता है। दोपहर के समय तेज धूप और गर्म हवाओं का प्रकोप इस कदर रहता है कि सडकों और बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा पसर जाता है।
बाजार की बात करे तो दोपहर १२ बजे से करीब २ बजे तक इक्का दुक्का लोग की जरूरी कामों से नजर आते है। दुकानदार भी बिना ग्राहकों के खाली बैठे दिखाई पडते है। जैसे जैस धूप का कहर कम होता है तो लोग अपने कार्यो से बाजार की ओर निकलते है। रात्रि में भी इन दिनों इतनी उमस बढने लगी है कि घरों में भी सुकून नही मिल पा रहा है। पंखों की हवा गर्म और कूलर तथा एसी भी फेल होते दिखाई पड रहे है। गर्मी से बचाव को लोग लाख जतन कर रहे है, लेकिन सभी फेल हो गए है।
तीन दिन तक झुलसाने वाली गर्मी
शुक्रवार से अगले तीन दिन तक लू की स्थिति बनेगी। दिल्ली में भी अधिकतम पारा ४४ डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान है। हिमाचल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर वीरवार को बारिश होने की संभावना। अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार १५ मई से राज्य में मौसम में आएगा बदलाव।
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अधिकतर हिस्सों में बारिश होगी। अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हलका हिमपात भी सकता है। उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में शुष्क रहेगा मौसम। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
जम्मू कश्मीर में कुछ दिनों तक तापमान सामान्य रहने के बाद इस सप्ताह फिर से ४० डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहने की संभावना। फिलहाल, बारिश के आसार नहीं। मौसम साफ रहेगा। दिन के तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में भी होगी बढ़ोतरी।

