Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: ईद -उल -फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ भाईचारे से मनाएंः डीएम

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह  व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव जी ने संयुक्त रूप से ३ अप्रैल ईद- उल- फितर को शातिं पूर्वक तरीके से मनाये जाने के उद्देश्य से जनपदीय शान्ति समिति (पीस कमेटी) के प्रतिनिधियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा शांति समिति की बैठक का बहुत ही सर्वोच्च स्तर होता है प्रशासन के साथ-साथ जनपद के सभी धर्म के माननीय लोगों की भी जिम्मेदारी होती है कि हम सब साथ मिलकर त्योहारों को मनाएं और भाईचारे की मिसाल दें। उन्होंने कहा सभी को सर्तक रहने की आवश्यकता है।

उचित होगा कि प्रतिकात्मकध्संक्षिप्त रूप से त्यौहारों को मनाये। त्यौहारों में समुदायों में होने वाले विवादों को ध्यान में रख कर किसी तरह का हुडदुंग न होने पाये सूझ बूझ के साथ मनाये जाने के उद्देश्य से आमजन मानस को जागरूक करने पर बल दिया गया। उन्होंने संबंधित को शांति समिति का पुनर्गठन कराने के निर्देश दिए तथा विभिन्न संप्रदाय के मा० लोगों को समिति में शामिल कराए जाने को कहा।

हिंदू मुस्लिम सभी धर्म के लोगों की भूमिका रहेगी कि दोनों के ही त्योहारों को मनाने में एक दूसरे का सहयोग करें किसी भी प्रकार का विवाद न हो , ईद उल फितर त्यौहार है उसे प्रेम पूर्वक मनाया जाए, मुस्लिम धर्म के लोग नमाज अदा करने जाएंगे उसमे हिन्दुओं का सहयोग अति आवश्यक होता है।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों तथा अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में पर्याप्त रूप से साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। उसके बावजूद भी यदि शिथिलता बरती जाये तो ऐसे लोगो के विरूद्ध जुर्माना जैसी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि त्यौहारों को पूर्ण शान्तिपूर्वक तरीके से मनायें जाने की रूप रेखा अभी से तैयार कर ली जाये।

प्रत्येक चौराहे पर जहां आवश्यक हो बैरीयर लगाया जाये। अनावश्यक आने जाने वालों से गहनता से पूछ-ताछ की जाये। त्यौहार के संवेदन शीलता को ध्यान मैं रख कर ईद- उल -फितर पर। विगत वर्षों में जहां भी विवाद हुये हों ऐसे स्थानों को चिन्हित कर लिया जाये। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये आवश्यक हो तो सुसंगत धाराओं के तहत पाबन्द भी किया जाये।

३ अप्रैल ईद- उल- फितर का मुस्लिम भाईयों का त्यौहार है जिसके लिए समस्त पुलिस अधिकारियों मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होंने कहा वह दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है पुलिस रात भर अलर्ट मोड पर रहे,शांति समिति के सभी सदस्य सक्रिय रहें, कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की किसी को कोई इजाजत नहीं रहेगी कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से कायम रहेगी अगर कोई उपद्रव करता या गलती करता पाया जाता है तो उस पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अभियान चलाकर सफाई का कार्य कराने हेतु समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायतध्नगर पालिका, समस्त एसडीएम को निर्देशित किया उन्होंने कहा समस्त उप जिला अधिकारी अपने अपने क्षेत्र की नगर पंचायतों में नगर पालिका में निकल कर स्वयं देखेंगे कि साफ सफाई का कार्य सुचारू रूप से हो रहा है या नहीं यदि कहीं भी साफ सफाई का कार्य नहीं होता पाया जाएगा तो संबंधित ईओ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पानी की व्यवस्था हेतु उन्होंने कहा समस्त सम्बन्धित यह सुनिश्चित कर लें की ईद उल फितर वाले दिन पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से रहे

कहीं से भी शिकायत नहीं आनी चाहिए कि पानी की समस्या है। समस्त उप जिलाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में पानी की व्यवस्था दिखवा लें साथ ही बिजली की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। बिजली विभाग त्योहारों पर अलर्ट मोड में कार्य करें समस्त बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपने सभी स्टेशन पर उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से कहा ईद उल फितर त्यौहार को कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बहुत ही अच्छे ढंग से मनाए। जनपद की संस्कृति को आगे बढ़ाने में आप सभी को सहयोग करना चाहिए सभी को ईद उल फितर की बहुत-बहुत मुबारकबाद दी जनपद वासियों को

बैठक में उपस्थित समस्त धर्म गुरुओं व प्रतिष्ठित लोगों जनपद के समस्त जनमानस से जिलाधिकारी ने अपील की है कि अपने अपने बच्चों को यह संदेश जरूर दें कि आपस में मनमुटाव द्वेष भावना न रखें में सभी लोग प्रेम पूर्वक गले मिलते हैं अच्छे से त्योहार मनाते हैं इसका ध्यान रखते हुए रमजान का त्यौहार मनाया जाए। उस पर पैनी नजर रखी जाए. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी एसडीएम, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित अधिकारी व धर्मगुरु व प्रतिष्ठित व्यक्ति आदि मौजूद रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15176 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − fifteen =