उत्तर प्रदेश

Noida News: सुपरटेक मामले में सरकार होम बायर्स के साथ , एसआईटी गठित

Noida News: सुपरटेक मामले में प्रदेश सरकार ने एसआईटी की एक टीम का गठन किया गया है। यह टीम एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौप देगी। सरकार की तरफ से कहा गया है कि वह होम बायर्स के साथ खड़ी है। इसके पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह चुके हैं कि सरकार की छवि धूमिल करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।

एसआईटी की टीम में औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल के अलावा अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह एडीजी राजीव सब्बरवाल तथा मुख्य ग्राम नियोजक अनूप कुमार का शामिल किया गया है जो एक सप्ताह के अंदर पूरी रिपोर्ट तैयार करेगें। एसआईटी 2००4 से लेकर 2०17 तक के एमराल्ड से जुड़े व इस प्रकरण में शामिल अधिकारियों की जांच करेगी। अवस्थपना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल को टीम का अध्यक्ष बनाया गया है। उनके साथ टीम में तीन सदस्य भी होंगे।

 ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल व मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक अनूप कुमार श्रीवास्तव को टीम में सदस्य बनाया गया है।

टीम अपनी जांच रिपोर्ट एक साह के अंदर शासन को सौंप देगी। एमराल्ड मामले में शासन स्तर से शिकंजा कसता जा रहा है। अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों की संलि’ का पता लगाया जाएगा। सुपरटेक के भू-आवंटन से लेकर मानचित्र पास होने तक कई सवालों के जवाब तलाशेगी।

1. क्या टावर-16 व टावर-17 ग्रीन बेल्ट में बनाए गए।

2. क्या दो टावरों के बीच की दूरी को मानकों के अनुरूप नहीं बनाया गया।

3. क्या आरडब्ल्यूए को आरटीआई का जवाब जानबूझ कर नहीं दिया गया।

4. क्या अतिरिक्त फ्लोर एरिया रेशियो देने में नियमों का उल्घन तो नहीं किया गया।

5. क्या इमारत की ऊचाई नियमों को ताक पर रख कर बढ़ाई गई।

6. क्यों प्राधिकरण की ओर से तथ्यों को छिपाया गया।

2००4 से 2०17 तक सपा व बसपा शासन काल में कई बड़े नामचीन अधिकारियों ने नोएडा की कमान संभाली।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 7 =