Khatauli News: गांव भैंसी के जंगल मे रेलवे Track पर दो लोगों के मिले शव
खतौली। (Khatauli News) रेलवे Track पर दो अलग-अलग स्थानो पर दो व्यक्तियों का शव पडा देख आसपास के खेतो मे काम कर रहे ग्र्रामीणो मे हडकम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार खतौली क्षेत्र के गांव भैंसी के जंगल मे रेलवे टै्रक पर एक व्यक्ति का शव पडा देख आसपास से दर्जनो लोग मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से जब मृतक की पहचान करानी चाही तो शव की शिनाख्त समीपवर्ती गांव भैसी निवासी रमेश चन्द सैनी के रूप मे हुई।
बताया जाता है कि रमेश चन्द के चेहरे पर चोट के निशान हैं। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि उक्त स्थान से करीब डेढ किलोमीटर दूर गांव मसूरी के समीप जंगल मे भी किसी अन्य व्यक्ति का शव पडा हुआ है।
उक्त शव कटी-फटी अवस्था मे बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रो का कहना है कि उक्त व्यक्ति के शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। ताकि उसके परिजनो को इस हादसे से अवगत कराया जा सके।
पुलिस सूत्रो का कहना है कि मामले की जांच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। यह हादसा आज दिनभर ग्रामीणो मे चर्चा का विषय बना रहा।
हादसों मे कई घायल
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला सुथराशाही निवासी गोपाल बाईक द्वारा बघरा तांगा अडडा पर जाते वक्त डीसीएम की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। शाहपुर के गांव कसेरवा निवासी साजिद स्कूटी फिसलने से चोटिल हो गया। उधर से जा रहे ग्र्रामीणो ने घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। एक अन्य सडक हादसे के तहत भोपा क्षेत्र के चौरावाला निवासी सुनील मोरना से लौटते वक्त कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे आसपास के दुकानदारो ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

