Muzaffarnagar News-धूमधाम के साथ निकाली बाबा खाटूश्याम की शोभायात्रा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति मुजफ्फरनगर द्वारा 29 वॉ श्री श्याम वन्दना महोत्सव व शोभायात्रा का भव्य रूप से आयोजन किया गया। शोभायात्रा माता वाले मंदिर से अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना के बाद शुरू की गयी।
जो नगर परिक्रमा के उपरान्त वापस रामलीला भवन पर सम्पन्न हुई। 29 वॉ श्याम वन्दना महोत्सव के अवसर पर 5 अक्टूबर को सवेरे 10 बजे से श्याम बाबा की विशाल शोभा यात्रा माता वाला मन्दिर-छारिया मन्दिर से प्रारम्भ हुई। शोभायात्रा नई मन्डी के विभिन्न मार्गो से होते हुए शहर मे पहुंची तथा वहां सम्पूर्ण शहर का भ्रमण कर वापिस नई मन्डी रामलीला भवन पर समापन किया गया।
यात्रा का मुख्य आकर्षण हैलीकॉप्टर से श्याम बाबा की यात्रा पर पुष्प वर्षा रही। हैलीकॉप्टर मे सवार केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने हैलीकॉप्टर से यात्रा कर पुष्पवर्षा की। शोभायात्रा मे आतिशबाजी, घोडे, 4 बैण्ड, ढोल पार्टी, 10 झांकिया आकर्षण का केंद्र रही। श्याम बाबा स्वर्ण रथ पर विराजमान होकर सभी श्याम प्रेमियों को दर्शन देते हुए चले। शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया।
श्रद्धालुओं ने विभिन्न स्थानों पर प्रसादरूपी भंडारे का आयोजन किया। शोभायात्रा में भारी पुलिस बल व्यवस्था बनाने के लिए मौजूद रहा। इस दौरान अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के अलावा, संदीप गर्ग, जय भगवान बंसल, अचिन सागर गर्ग, विकास गोयल, अचिन जिन्दल, राजीव गर्ग, संजीव गर्ग, राजीव बंसल, रींकू गर्ग, अनुज गर्ग, राजकुमार जिन्दल, नरेन्द्र गर्ग, श्रेय मित्तल, राघव मित्तल, मुकेश गोयल, शुभम गुप्ता, अनिल गर्ग, अभिषेक अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, अभिषेक तायल, प्रिंस चावला, विक्की, अर्पित एवं श्याम परिवार के अनेकों सदस्यों का सहयोग रहा।
हैलीकाप्टर से मंत्रियों ने की पुष्पवर्षा
मुजफ्फरनगर। श्री खाटूश्याम की शोभायात्रा के लिए आयोजकों द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी थी। दिल्ली से आया हैलीकाप्टर पुलिस लाइन के लिए उतरा। हैलीकाप्टर में केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने हैलीकाप्टर पर सवार होकर पुष्प वर्षा की। हैलीकाप्टर दो बार पुलिस लाइन में उतरा बारी बारी से अतिथियों को लेकर पुष्पवर्षा के लिए उडा।