सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढाना में छात्राओं द्वारा पेंटिंग एवं स्लोगन लेखन
बुढ़ाना। नोवल कोरोना वायरस (कोविड-१९ )जागरूकता अभियान के अंतर्गत के फाइनल राउंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर बुढाना में डॉ राजीव कुमार प्रभारी सहारनपुर मण्डल इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी व उनकी टीम की सदस्यों अज़मा खान,परी अग्रवाल, जूबी मिर्ज़ा, शिरीन खान, ऋचा विश्वकर्मा व मानवी द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड -१९) से बचाव हेतु जनजागरूकता लाने के लिए पेंटिंग बनाई गई एवं स्लोगन लिखे गए।
डॉ. विक्रांत प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व डॉ गरिमा को डॉ राजीव व सभी छात्राओं द्वारा पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ राजीव कुमार द्वारा स्टाफ को मास्क भी वितरित किए गए।
अजय गोयल व सतीश गोयल द्वारा सभी छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। सुन्दर एवं आकर्षक चित्रकला बनाने व नारे लिखने के लिये सभी छात्राओं को बधाई दी गई व उनका उत्साह वर्धन किया।
इस अभियान का उद्देश्य निम्नलिखित नारो –मास्क पहनना है जरूरी, मत समझो इसे मजबूरी। साबुन पानी से हाथ धोएँ, तो कोरोना रोये। के माध्यम से सतर्क रहते हुए कार्य करना है।
चित्रकला हेतु सामग्री के लिए तायल पेंट्स स्टोर का सहयोग रहा। अभियान में वालंटियर्स की टीम(सतीश गोयल,अजय गोयल, प्रवीण कुमार, संजीव भूटानी व संजीव बंसल) मास्क लगाकर व शारीरिक दूरी रखते हुए शामिल हुई।
