मोनू शर्मा हत्याकांड़ में पुलिस ने दो को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
मुजफ्फरनगर। थाना नईमंडी क्षेत्र के मौहल्ला अंकित विहार में क्रिकेट खेलने के विवाद में पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिये गये मोनू शर्मा हत्याकांड़ में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले रखा है और उनसे पूछताछ जारी है।
इसके अलावा पुलिस द्वारा नामजद अन्य आरोपियों की तलाश में भी कई स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। इकलौते बेटे की हत्या होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार नईमंडी थाना क्षेत्र के गांव पचैंडा कला के मूल निवासी अशोक शर्मा अपने परिवार के साथ मौहल्ला अंकित विहार में रह रहे थे। विगत 14 जनवरी को शिवनगर में एक प्लाट पर क्रिकेट खेलते समय अशोक शर्मा के पुत्र मोनू शर्मा का मौहल्ला सुभाषनगर व शिवनगर के युवकों से कुछ विवाद हो गया था, जिसमें मोनू शर्मा को बेल्ट व डंडों से बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया गया था।
क्रिकेट खेलने के विवाद में पीट पीटकर की दी गई थी हत्या
परिजनों ने उसे पहले मेरठ में भर्ती कराया और फिर दिल्ली ले गये, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इकलौते बेटे की असमय मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता ने मौहल्ला सुभाषनगर व शिवनगर के रहने वाले पांच युवकों के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।
नईमंडी कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि मोनू शर्मा हत्याकांड में नामजद पांच युवकों में से दो को हिरासत में लेकर कडी पूछताछ की जा रही है, जबकि अभी तीन आरोपी फरार है, जिनकी तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी गई और शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।
