Muzaffarnagar News: राष्ट्रीय सेवा योजना- कुरीतियों के प्रति किया जागरूक
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) महाराजा अग्रसैन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का चतुर्थ, एक दिवसीय शिविर लगाया गया। शिविर में १०० स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभाग किया। स्वयंसेविकाओं ने घर-घर जाकर लोगों को समाज में फैली कुरीतियों के प्रति जागरूक किया।
शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में लगाए गए शिविर में प्रतिभाग करने वाली स्वयंसेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारी डा. सरिता रानी व डा. सारिका शर्मा के नेतृत्व में घर-घर जाकर लोगों को समाज में फैली कुरीतियों, अशिक्षा, दहेज प्रथा, जातिवाद, लिगभेद, अंधविश्वास, भ्रष्टाचार, नशाखोरी व भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक किया। शिविर में अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश, प्रबंधक विनोद सिघल, प्राचार्या डा. अनिता रानी. रीना शर्मा, दीपक त्यागी, अमित कुमार, बबलू आदि उपस्थित रहे।
साई संध्या में भजनों पर झूमे श्रद्धालु
मुजफ्फरनगर। खतौली के सिद्ध पीठ श्रीदुर्गा मंदिर में साईं संध्या आयोजित की गई। कलाकारों ने साईं का गुणगान किया। भजनों को सुनकर श्रद्धालु जमकर झूमे। साईं संध्या के समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया।
रात श्रीदुर्गा मंदिन में १५ वीं साईं संध्या का आयोजन किया गया। साईं बाबा की आरती की गई। इसके बाद दिल्ली की सुप्रसिद्ध भजन गायिका संगीता ग्रोवर एंड पार्टी ने साईं बाबा का गुणगान किया। भजनों को सुनकर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। गुलाब के फूलों से होली खेली गई। साईं संध्या के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया।
श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में तेजेंद्र मोहन भाटिया, धीरज सूरी, हरीश भसीन, राजीव ग्रोवर, प्रवीण ठकराल, रवि ग्रोवर, दिनेश सूरी, रिकू सलूजा, राजेंद्र लोहिया, राजकुमार मंगवानी, राजपाल नारंग, नरेश गुंबर, करण सूरी, प्रवीण कोहली, राजेंद्र तनेजा टोनी आदि का सहयोग रहा।
महिलाओं के किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) साहित्यिक संस्था ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वर्चुअल सम्मान समारोह के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में साहित्य सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वालीं ११ साहित्यकार महिलाओं को सम्मानित किया गया। इसकी शुरुआत रश्मि लहर ने मां सरस्वती वंदना से किया। संचालन उपाध्यक्ष सुमन प्रभा ने किया।
११ साहित्यकार महिलाओं को उनकी उत्कृष्ट साहित्य सेवा के लिए श्श्सुभद्रा कुमारी चौहानश्श् पुरस्कार दिया गया। सुभद्रा कुमारी चौहान सम्मान से सम्मानित होने वाली लखनऊ से अनिता सिन्हा, रश्मि लहर, सरसावा सहारनपुर से नीरज गौतम, लखनऊ से सरिता कटियार सदाबहार, मुजफ्फरनगर से पुष्पा रानी, सपना अग्रवाल, बागपत से चांदनी वर्मा सुमित व वरिष्ठ साहित्यकार डा. श्रीगोपाल नारसन को नारी शक्ति को समर्पित उनकी पुस्तक मैं विद्योत्तमा के लिए सुभद्राकुमारी चौहान सम्मान से सम्मानित किया गया।
देहरादून से डाइटीशियन खुशबू वर्मा, बागपत से असिस्टेंट प्रोफेसर शिल्पा, गाजियाबाद से कुकिग एक्पर्ट मीनाक्षी वर्मा आदि को श्श्नारी गौरव सम्मानश् से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार व सम्पादक आशा शैली, मुख्य अतिथि श्रीगोपाल नारसन, विशिष्ट अतिथि डा. वंदना वर्मा जैन डिग्री कालेज मुजफ्फरनगर रही।
साहित्यकार सुशीला शर्मा व राकेश दुलारा ने अपने गीतों से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम सचिव मनु श्वेता मनु ने सभी का स्वागत किया। संस्थापक सविता वर्मा श्गजलश् गीत सुनाकर सभी का आभार व्यक्त किया।