Lock Up शो में Poonam Pandey ने पति के साथ रिश्ते पर बयां किया दर्द
रियलिटी शो Lock Up इस समय चर्चा में बना हुआ है. शो में कई सेलेब्स आए हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासे कर रहे हैं. कंगना के इस शो का हिस्सा Poonam Pandey भी बनी हैं. पूनम ने शो में अपने पति सैम बॉम्बे के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया है. जिसके बारे में सुनकर हर कोई चौंक गया.
शो में कंटेस्टेंट को मेंटल हेल्थ और इमोशनल वेल-बींग के बारे में बात करनी थी और अपनी जिंदगी के ऐसे सीक्रेट के बारे में बताना था जिसके बारे में किसी को पता नहीं है.अपनी बारी आने पर पूनम पांडे ने पति सैम बॉम्बे के साथ अपने खराब रिश्ते के बारे में बात की. पूनम ने कहा कि जेल में जो उन्हें खाना और नींद मिल रही है वह उनके लिए लग्जरी है क्योंकि वह बीते चार सालों से खराब रिलेशनशिप में हैं. पूनम ने बताया कि सैम उन्हें बुरी तरह से मारते थे और कमरे में बंद कर दिया करते थे.
Poonam Pandey ने कहा कि मैं चार सालों से रिलेशनशिप में थी और उन चार सालों में मैं सो नहीं पाई. मैं खा हीं पाती थी. मैं कई दिनों तक नहीं खा पाती थी इसलिए मुझे वड़ा पाव खाने की क्रेविंग होती है.
View this post on Instagram
मुझे मारते थे. मुझ एक बेडरुम में बंद कर दिया जाता था. मेरा फोन तोड़ दिया गया था ताकि मैं कोई कॉल ना कर सकूं. मुझे अगले समय लगता था कि मैं खुद को मार लूं. मैंने कई बार खुद को मारने की कोशिश की थी. कुत्ते की तरह मारता था.
Poonam Pandey ने अपनी वायरल फोटो के बारे में बात की. मारे जाने के बाद उन्हें ट्रोल किया गया था. पूनम ने कहा मुझे उस समय लगा कि मैं बहुत कमजोर हो गई हूं. मैं पूनम पांडे नहीं हूं. मेरा बहुत मजाक उड़ाया गया, बहुत बड़ा मजाक.
View this post on Instagram
अस्पताल से मेरी तस्वीर वायरल हो गई थी. लोग कहने लगे थे कि ये डिसर्व करती है ये. मैं खुद को लकी मानती हूं कि मैं जिंदी हीं. मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं इन सबसे बाहर आ गई हूं और आप सभी के साथ बैठी हूं.