संपादकीय विशेषदिल से

धर्म के सकारात्मक और नकारात्मक पहलू

Religion: How It Affects Family Relationships - 1St For Credible Newsधर्म इस संसार को जानने व समझने वाले मार्ग की ओर ले जाता है। व्यक्ति की पहचान उसके धर्म से नहीं अपितु कर्म से होती है परंतु धर्म ही कर्म का निर्धारण करता है।। धर्म मनुष्य को ईश्वर से जोड़ता है।। धर्म इसलिए भी जरूरी है क्योंकि जिसने हमें भेजा या जिसने सृष्टि बनाई उसकी इच्छा को धारण करने के लिए एक पाठ्यक्रम भी जरूरी था इसलिए धर्म की आवश्यकता पड़ी होगी ।

यदि धर्म को व्यापक रूप में समझें तो धर्म शक्ति संपन्न लोगों के हाथ में ताकतवर हथियार बन गया है तथा इसका प्रयोग वे सांप्रदायिक संबंधों को बनाने बिगाड़ने में कर रहे हैं।। किसी देश में जन्म लेने पर हमें उस देश के नागरिक के रूप में पहचान मिल जाती है ठीक उसी प्रकार एक विशेष धर्म किसी व्यक्ति को विशिष्ट पहचान प्रदान करता है।। यदि व्यक्ति किसी धर्म में आस्था रखता है तो संकटकाल में चाहे अनचाहे रूप में उसे एक मनोवैज्ञानिक आश्रय मिल जाता है।।

श्री कृष्ण के अनुसार कर्म करो फल की इच्छा ना करें अर्थात फल मनुष्य के नियंत्रण में नहीं हैं।। धर्म व्यक्ति को अवसाद मुक्त रखता है और इससे लोग आत्महत्या नहीं करेंगे क्योंकि परिणाम उनके नियंत्रण में नहीं है लेकिन इसे नकारात्मक रूप में भी ले सकते हैं जैसे कोई व्यक्ति कह सकता है कि वह किसी भी अपराध के लिए जिम्मेदार नहीं हैं क्योंकि फल जो मिल रहा है उसका कारण ईश्वर है वह नहीं ।।

How To Discuss The Negative Aspects Of Religion: 11 Stepsइस तरह धर्म का यदि सकारात्मक उपयोग करें तो हमें बहुत फायदा हो सकता हैll धर्म के आयाम उपासना, जीवन में नैतिक व चारित्रिक मूल्यों का समावेश, अध्यात्म का अवतरण हैll लेकिन आज लोग ‘आचरण शून्य उपासना’ की तरफ बढ़ रहे हैं इसका अर्थ है कि लोगों ने सिर्फ उपासना को ही धर्म मान लिया हैll

धर्म हमें जीवन के लक्ष्यों की जानकारी देता है और बहुत विस्तृत प्रश्नों के जवाब भी इसी के द्वारा हमें मिलते हैं जैसे हम क्यों पैदा हुए हैं, जन्म लेने से पहले हम कहां थे या मरने के बाद हम कहां जाएंगेll धर्म के नियम हमें कुछ हद तक गलत या सही का एहसास कराते हैं वरना निजी स्वार्थों में व्यक्ति अंधा बनकर एक दूसरे का जीवन समाप्त कर देगाll यदि हम धर्म के नकारात्मक पहलुओं पर नजर डालें तो धर्म एक बंधन है जिसमें हम बंध चुके हैंll

एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के 52% लोग नास्तिक हैं इसका मतलब उनका कोई धर्म नहीं है लेकिन वह अपने कार्य को ही अपना धर्म समझते हैं इसका अर्थ यह निकलता है कि हमारे जीवन में धर्म ही सब कुछ नहीं है।। कार्ल मार्क्स के शब्दों में यदि हम धर्म को समझें तो धर्म एक अफीम है।। धर्म का नकारात्मक पहलू यह भी है कि विभिन्न सरकारें जनता को धर्म तक ही सीमित रखती हैं और उन्हें तार्किक जीवन से दूर रखती हैं।।

मैं लेखक होने के नाते अपने लेख के माध्यम से यह समझाने का प्रयास करना चाहता हूं कि उपासना को ही हम धर्म ना समझे।। हमें आचरण की महत्ता को भी समझना होगा और मेरा मानना यह है कि धर्म में व्यक्ति तार्किकता रखें अन्यथा यह अंधविश्वास का रूप धारण कर लेगा क्योंकि धर्म एक विश्वास भी है और यदि विश्वास में तार्किकता को हटा दें तो वह अंधविश्वास बन जाता है ।।मैं अपने लेख के माध्यम से यह कहना चाहता हूं कि हमारे विश्वास में तार्किकता अवश्य होनी चाहिए तभी हम धर्म के पहलुओं को समझ सकते हैं।।

सभी मस्जिद संचालकों से मेरा निवेदन है कि जो भी व्यक्ति विदेश से आए हैं वह जानकारी पुलिस प्रशासन को दें यह कार्य प्रशासन समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भलाई के लिए ही कर रहा है ऐसा न करने की स्थिति में आप अपने को ही खतरे में नहीं डाल रहे हैं बल्कि देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए खतरा बन रहे हैं

Whatsapp Image 2019 12 28 At 8.31.36 Am |

 

अक्षय कुमार वत्स, मुजफ्फरनगर

 

इसे भी पढ़ें:- आलेख: समाज में रंग का बढ़ता महत्व

Editorial Desk

संपादकीय टीम अनुभवी पेशेवरों का एक विविध समूह है, जो मीडिया उत्कृष्टता और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्ध है। अकादमिक, पत्रकारिता, कानून और स्वास्थ्य सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता के साथ, प्रत्येक सदस्य अद्वितीय दृष्टिकोण और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री प्रदान करने के प्रति जुनून लाता है। टीम में वरिष्ठ संपादक, लेखक और विषय विशेषज्ञ शामिल हैं, जो व्यापक, समयबद्ध और आकर्षक लेख सुनिश्चित करते हैं। सार्थक वार्तालापों को बढ़ावा देने और सामाजिक जागरूकता को बढ़ाने के लिए समर्पित, टीम समाज को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर पाठकों को अच्छी तरह से सूचित रखती है।

Editorial Desk has 428 posts and counting. See all posts by Editorial Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =