Prayagraj mass murder case: बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद अंतर्राजीय गैंग का खुलासा, 7 गिरफ्तार
Prayagraj mass murder case: पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस की तरफ से हो रही फायरिंग में तीन कुख्यात अपराधियों को गोली लग गई। तीनों अपराधियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका अभी इलाज चल रहा है। इसके अलावा 4 अन्य अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं
23 अप्रैल को प्रयागराज थरवई थाना क्षेत्र में हुई सामूहिक हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पांच लोगों की हत्या में शामिलि इंटरस्टेट डकैतों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने कुल सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो इस सामूहिक हत्याकांड में शामिल थे.
इतना ही नहीं बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद अंतर्राजीय गैंग का भी खुलासा हुआ है जो डकैती और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे. गिरफ्तार बदमाशों ने पूर्व में किए गए वारदातों का भी खुलासा किया है.पुलिस के मुताबिक फाफामऊ के गोहरी में 21-22 नवंबर 2021 को हुई चार लोगों की हत्या और डकैती में भी ये बदमाश शामिल थे.
इतना ही नहीं थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर में 22/23 अप्रैल 2022 को 5 लोगों की हत्या और डकैती की घटना में इन्हीं का हाथ था. इस खुलासे के लिए एसएसपी अजय कुमार ने पुलिस टीम को 25000 इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बाकी अन्य से पूछताछ जारी है.
जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों ने थरवई में हुए सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया था। बता दें कि थरवई में हुए एक ही परिवार के पांच व्यक्तियों की हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा फाफामऊ के गोहरी में नवंबर 2021 में हुए सामूहिक हत्याकांड में भी यह लोग शामिल थे।
अपर मुख्य सचिव गृह, उत्तर प्रदेश शासन, अवनीश अवस्थी जी द्वारा प्रयागराज पुलिस की सफलता पर और चुनौतीपूर्ण और सनसनीख़ेज़ घटनाओं के सटीक खुलासे पर ₹ 100,000 के ईनाम की घोषणा तत्काल प्रभाव से की गई है।

