उत्तर प्रदेश

Prayagraj News: यूपी के महाधिवक्ता कार्यालय में रविवार सुबह भीषण आग, आधा दर्जन फायर कर्मी भी घायल हुए

Prayagraj News:  इलाहाबाद हाईकोर्ट के सामने स्थित यूपी के महाधिवक्ता कार्यालय में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने की जानकारी सुबह विशेष सचिव न्याय राधे मोहन श्रीवास्तव ने दी गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने  में जुट गई. पिछले तीन घंटे से आधा दर्जन से ज्यादा फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हैं. महाधिवक्ता कार्यालय 9 मंजिल बिल्डिंग में है.

 सबसे पहले आग आठवीं मंजिल में लगी. जिसके बाद आग नवीं, छठीं और सातवीं मंजिल तक फैल गई. इस बिल्डिंग में रखे तमाम अहम दस्तावेज जलकर पूरी तरह खाक हो गए हैं. बिल्डिंग में कंटेम्ट सेक्शन, बेल सेक्शन, क्रिमिनल अपील सेक्शन, क्रिमिनल रिवीजन और सिविल सेक्शन की फाइलें रखी हुई थीं

जो फाइलें जलकर पूरी तरह खाक हो गई हैं. मौके पर एडीजी प्रेम प्रकाश, डीआईजी डॉ राकेश सिंह, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, डीएम संजय खत्री, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह और एसपी गंगा पार अभिषेक अग्रवाल के साथ ही सीएफओ डॉक्टर राजीव कुमार पांडेय मौजूद हैं.

आग बुझाने के दौरान आधा दर्जन फायर कर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए भेजा गया है. आग की लपटें अभी भी रह रह कर निकल रही हैं. आठवीं मंजिल पर आग लगे होने के चलते आग बुझाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 10 =