अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापेमारी, चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
मुजफ्फरनगर। जनपद की मंसूरपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को सूचना मिलने पर मैकडी श्रीराम वाटिका कॉलोनी के खंडहर में अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए 4 आरोपी इरफान, राहुल, साहिल व मुस्तकीम निवासीगण मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
पुलिस ने अवैध हथियार फैक्टरी पर छापेमारी के दौरान मौके से 10 बने तमंचे, 12 अधबने तमंचे व कारतूस के साथ भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये है।
खतौली क्षेत्राधिकारी आर के सिंह ने बताया कि पकड़े गए चारों शातिर अभियुक्त बड़े शातिर के किस्म के अपराधी है जो हथियार बनाने के बाद हत्यारों को सप्लाई करते थे
ये आरोपी एक तमंचा 1 हजार रुपये में बनाने के बाद उसे 25 सौ व 3 हजार रुपये का बेच दिया करते थे। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद चारों शातिर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया। वहीं छापेमारी के दौरान फरार हुए एक आरोपी को पुलिस तलाश कर रही है।

