Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

हत्याकांड का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस ने ह्त्या के अभियोग का खुलासा करते हुए ०३ शातिर लूटेरे/ हत्यारे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित पे्रसवार्ता के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि खतौली पुलिस ने ट्रक में मिले शव के मामले का खुलासा करते हुए उक्त मामले में शामिल तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों के पास से ८३५०० रुपए नकद, ०१ मोबाईल फ़ोन, ०१ आधार कार्ड, ०१ वोटर आई० डी० कार्ड बरामद। बता दें जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र में बीते दिनों एक कैंटर चालक का शव बरामद हुआ था जिसके सम्बन्ध में थाना पुलिस ने 17 नवम्बर को मामला पंजीकृत किया गया था

हत्या के अभियोग की विवेचना के दौरान पुलिस पकड़ में आये वांछित ०३ शातिर लूटेरे/ हत्यारे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की जिससे मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त अज्जू पुत्र फैजान राणा निवासी मकान नम्बर ३३२ मुस्तफा मस्जिद क्रीम नगर सूजडू थाना कोतवाली नगर जनपद मु०नगर, सलमान पुत्र सरफराज निवासी कुंगर पट्टी नियर मदरसा सूजडू थाना कोतवाली नगर जनपद मु०नगर, बिलाल पुत्र शकील निवासी निवासी कुंगर पट्टी नियर मदरसा सूजडू थाना कोतवाली नगर जनपद मु०नगर से ८३५०० रुपए नकद ( मृतक अभियुक्त से लूट के), एक मोबाईल फ़ोन (मृतक का), एक आधार कार्ड(मृतक का), एक वोटर आई० डी० कार्ड (मृतक का) बरामद हुआ।

जहां पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि मृतक जावेद हमारे यहाँ से टमाटर ले जाने का काम करता था तथा रोज मोटी रकम भी ले जाता था, जिससे हमने अपनी अय्याशी के लिए पैसे लूटने की योजना बनाई थी तथा पैसे लूटने के बाद हमारी पहचान न हो इसलिए हमने जावेद की हत्या कर दी और शव को टमाटर केंटर में छिपा दिया था। पुलिस ने आज पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20036 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk