Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का हुआ शुभारम्भ, उमड़ी भीड  

3 16 |मुजफ्फरनगर। स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है सुखद जीवन के लिए स्वास्थय के प्रति जागरूकता जरूरी है। सरकार आमजन के हित मे विभिन्न स्वास्थ्य योजनाऐं प्रदत्त की जा रही है। जिनका सभी को लाभ उठाना चाहिए ताकि सरकार द्वारा जनहित मे किए जा रहे विभिन्न प्रयास सार्थक हो सकें।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग-मुजफ्फरनगर के तत्वाधान मे नगर के राजकीय इंटर कालेज के मैदान मे आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले के उदघाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री, पशुपालन डेयरी मत्स्य पालन डा.संजीव बालियान ने स्वास्थ्य मेले के उदघाटन अवसर पर उक्त उदगार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि डा.संजीव बालियान व डीएम सेल्वा कुमारी जे. द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्जलवित कर विधिवत रूप से मेले का उदघाटन किया गया।

कार्यक्रम मे पहंुचने पर मेला आयोजन समिति द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्री संजीव बालियान ने स्वास्थ्य मेले मे विभिन्न बिमारियो से सम्बन्धित शिविरों का भ्रमण कर शिविरों की सराहना की तथा वहंा मौजूद चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आए मरीजो से भी बातचीत की। स्वास्थ्य मेले के दौरान प्रसिद्ध हडडी रोेग विशेषज्ञ डा.मुकेश जैन, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा.पंकज जैन, वरिष्ठ चिकित्सक डा.एम.के.बंसल सहित नगर के अनेक चिकित्सकों के अलावा जिला चिकित्सालय के अलावा जिला चिकित्सालय एवं बेगराजपुर मैडिकल काॅलेज के चिकित्सक तथा चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।

आज से शुरू हुए इस चिकित्सा शिविर मे वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा परामर्श, दवाईयों का वितरण,दिल की जांच एवं ई.सी.जी की सुविधा, पैथोलाॅजी जाॅच, अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा, टी.बी. की सी.बी.नेट मशीन द्वारा जांच, महिला एवं बाल रोगों के विशेषज्ञो द्वारा परामर्श दिया गया। मेले के दौरान दाॅत,आॅख, नाक,कान व गले के विशेषज्ञों द्वारा जांच की गई। इस दौरान मानसिक रोग विशेषज्ञ भी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य मेले मे 100 से अधिक सरकारी एवं निजी चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं जांच की गई। इस अवसर पर बुजुर्ग सम्मेलन एवं स्वास्थ्य प्रतियोगिता का आयोजन,हेल्दी बेबी शो, निःशुल्क आयुष्मान गोल्ड कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य मेले के दौरान आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सा की सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराई गई। मेले के दौरान टीकाकरण एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान विभिन्न बिमारियो के उपचार/परामर्श के लिए पंहुंचे सैंकडो मरीजो ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा दवाई आदि प्राप्त की। स्वास्थ्य मेले मे सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक सैकडो मरीजो ने चिकित्सकीय परामर्श,उपचार, स्वास्थ्य परीक्षण एंव निःशुल्क दवाईयां प्राप्त की। इस दौरान दिव्यंागो को उपकरण भ्ज्ञी बंाटे गए। इस अवसर पर डीएम सेल्वा कुमारी जे., सीडीओ आलोक यादव आई.ए.एस., सीएमओ डा.पी.एस.मिश्रा एम.डी.,एसीएमओ डा.वी.के.ओझा, चिकित्साधिकारी डा.गीतंाजली वर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.राठी, ईओ पालिका श्री त्रिपाठी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील सिंघल, हरीश अहलावत, समाजसेवी समर्थ प्रकाश, विकास बालियान, असदजमा एड.,समाजसेवी सुमित मलिक, बिटटू सिखेडा, सीएमएस डा.पंकज अग्रवाल, सीएमएस जिला महिला अस्पताल डा.विनिता गर्ग सहित चिकित्साधिकारी,विभिन्न राजनेता एवं नगर के गणमान्य लोग पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk