जमीनी विवाद मे मारपीट करने तथा धमकी देने के मामले मे आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग
मुजफ्फरनगर। गांव के लोगो द्वारा जमीनी विवाद मे मारपीट करने तथा धमकी देने के मामले मे पीडित पक्ष ने जिलाधिकारी के नाम सौपे गए प्रार्थना पत्र मे आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
खतौली क्षेत्र के गांव गदनपुरा निवासी कौशल पत्नि सुनील ने कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के नाम सौपे गए शिकायती पत्र मे आरोप लगाते हुए बताया कि वे दोनो पति-पत्नि नरेला हरियाणा मे प्राइवेट फैक्ट्री मे नौकरी करते हैं
और वहीं पर किराये का कमरा लेकर रहते हैं। प्रार्थिया का पति सुनील कुमार, मोनी व तेजबीर तीन सबे भाई है। मौजा गदनपुरा तहसील खतौली मे इनकी काश्त सहखाते के रूप मे जमीन है।
परन्तु आरोप है कि भाई बंटवारा मे विपक्षी तेजबीर ने बेईमानी से बलपूर्वक अपने हिस्से से ज्यादा काश्त की जमीन पर कब्जा कर रखा है। बराबर हिस्सा करने पर प्रार्थिया के पति सुनील कुमार व मोनी के साथ विपक्षी तेजबीर की कहासुनी हो चुकी है।
जिस कारण उसके गुट के रामजीलाल, अनुज, महेन्द्र आदि प्रार्थिया के पति व देवर अनुज से रंजिश रखते है। 20 अक्टूबर 2020 को प्रार्थिया का देवर व पति के साथ आरोपियो ने मारपीट कर डाली।
पीडिता ने इस मामले की छानबीन कराकर आरोपियो के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की।