Saharanpur News: खुर्शेद हत्याकांड- हत्यारिन कोई और नहीं पत्नी आसमा ही निकली….
Saharanpur News: थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव फिरोजाबाद का है। जहां बीती 4 सितंबर को खुर्शेद की हत्या कर दी गयी और गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था। इसे देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दे दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच की तो मृतक खुर्शेद के गले में निशान पाए गए तो शक को आधार मानकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उसके बाद जब जांच की गई तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि गला घोट कर हत्या की गई थी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी। जब खुलासा हुआ तो मामला चौंकाने वाला था। मृतक की हत्यारिन कोई और नहीं उसकी अपनी पत्नी आसमा ही निकली जिसने मात्र तीन बिस्वा जमीन की लालच में अपने देवर खुर्शीद के साथ मिलकर अपने पति खुर्शेद की रस्सी से गाला घोटकर हत्या कर दी थी।
एसएसपी डॉ, एस चनप्पा ने बताया कि मृतक की पत्नी अपने पति से परेशान चल रही थी जिसके चलते उसने अपने देवर को सारी बात बताई और यह भी कहा कि यह जमीन आपके नाम हो जाएगी जिसके बाद पत्नी ने अपने देवर खुर्शीद के साथ मिलकर पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया और खुर्शेद की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी।

