उत्तर प्रदेश

संभल : सड़क दुर्घटना, 7 यात्रियों की मौके पर मौत-8 यात्री गंभीर रूप से घायल

संभल में हादसा मुरादाबाद – आगरा हाईवे (Moradabad – Agra Highway) पर रविवार देर रात डेढ़ बजे के आसपास हुआ। बताया जा रहा है बारातियों से भरी बस थी जिसमें 7 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। घायल यात्रियों को मुरादाबाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बारातियों से भरी बस हुई सड़क हादसे का शिकार 7 यात्रियों के मरने की पुष्टि हुई। वहीं 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घायलों को मुरादाबाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। बारात से लौटते समय बस खराब हो गई थी रोड किनारे खड़ी बस को दूसरी बस ने पीछे से टक्कर मार दी।

आपको बता दें कि यह घटना देर रात डेढ़ बजे करीब हुआ है। सड़क हादसा में अभी भी मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कई अन्य यात्रियों के भी मलबे में दबे होने की सूचना जताई जा रही है। घटना की जानकारी होने पर कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है। जनपद सम्भल के छपरा गांव से आई थी बारात शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह सड़क हादसा बहजोई कोतवाली क्षेत्र के बहजोई चन्दौसी मार्ग का है। देर रात में बेहजोई कोतवाली क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे की खबर ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है इस सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत से काफी दहशत फैली हुई है। जनपद सम्भल के ही छपरा नामक एक गांव से बारात आई हुई थी।

बताया जा रहा बाराती खाना खाकर मेहमानों को लेकर अपने गांव की तरफ जा रहे थे तभी बेहजोई के निकट बस का टायर फट गया वहीं दूसरी तरफ तेज बारिश हो रही थी जिसके चलते सभी बाराती बस के अंदर ही बैठकर बस ठीक होने का इंतज़ार कर रहे थे 

 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − four =