कस्बा बुढ़ाना के विभिन्न बाजारों में साप्ताहिक बंदी में खुली दुकानें
बुढ़ाना। कस्बा बुढ़ाना के विभिन्न बाजारों में इक्का-दुक्का दुकाने ही खुली नजर आई। ये कुछ दुकानदार यहां साप्ताहिक बंदी का माखौल उड़ाते नजर आये। मिली जानकारी के अनुसार पिछले त्यौहारों के चलते जनपद मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जयराजन के निर्देश पर कस्बा बुढ़ाना का बाजार लगभग लगातार तीन साप्ताहिक बंदी के दौरान खोला गया था।
जिसमें दुकानदारों के साथ साथ काफी ग्राहकों को भी राहत मिली थी लेकिन अब त्यौहारों के चले जाने के बाद दुकानदार अब फिर पिछले साप्ताहिक बंदी के दिन अपनी अपनी दुकानें खोलना चाहते थे
लेकिन डीएम के मौखिक निर्देश पर बुढ़ाना पुलिस ने कस्बे का बाजार बंद करा दिया था। आज फिर साप्ताहिक बंदी होने के चलते दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे लेकिन यहां आज सोमवार के दिन कुछ दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान खोले।
यहां कुछ दुकानदार तो दुकान खोलकर अपनी दुकान का सामान बाहर नहीं निकाल सके लेकिन कुछ दुकानदारों ने पुलिस को ठैंगा दिखाते हुए बैखौफ होकर अपनी दुकानें खोली।
जिन दुकानदारों ने आज साप्ताहिक बंदी का पूरा पालन किया तो उनका कहना था कि साप्ताहिक बंदी सभी दुकानदारों पर लागू हो और बाजार पूर्ण रूप से बंद हो।
