Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

50 हजार के इनामी कुख्यात को बुढ़ाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में किया गिरफ्तार

बुढ़ाना मुजफ्फरनगर 9 जून प्राप्त समाचार के अनुसार रात्रि को थाना बुढाना पुलिस द्वारा अभियुक्त अनिल उर्फ धनपत पुत्र नरेन्द्र निवासी ककडीपुर थाना रूमाला जनपद बागपत को मु0अ0सं0-195/20 धारा-302 भादवि से सम्बन्धित हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल पिस्टल मिण्डकाली के जंगल से बरामद कर बापस लाते समयअभियुक्त अनिल उपरोक्त ने उ0नि0 श्री सरेन्द्र सिंह की सरकारी पिस्टल छीनकर पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया तथा पुलिस अभिरक्षा से भागने लगा, जिससे उ0नि0 श्री राकेश शर्मा घायल हो गये

थाना बुढाना पुलिस द्वारा बडौत रोड से बिटावदा की तरफ जाने वाले रास्ते पर बाद मुठभेड हत्यारे अभियुक्त अनिल उपरोक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया है। घायल उ0नि0 राकेश शर्मा व अभियुक्त अनिल को उपचार हेत अस्पताल भेजा गया है।

मुजफ्फरनगर में दरोगा को गोली मारी, जबरदस्त मुठभेड, फोर्स पहुंची, देखें वीडियो

Posted by News & Feature Network: Regional News on Monday, June 8, 2020

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
1- अनिल उर्फ धनपत पुत्र नरेन्द्र निवासी ककडीपुर थाना रूमाला जनपद बागपत।

बरामदगी का विवरणः-
1. आलाकत्ल 01 पिस्टल मय 04 जिन्दा कारतूस 32 बोर। (मु0अ0सं0-195/20 धारा-302 भादवि से सम्बन्धित)
2. 01 सरकारी पिस्टल मय 02 खोखा कारतूस 9.0 M.M

नोटः -गिरफ्तार अभियुक्त अनिल उपरोक्त जनपद लखनऊ के थाना मोहनलाल गंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-283/20 धारा-302,201 भादवि में 50 हजार रुपये तथा मु0नगर के थाना बुढाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-195/20 धारा-302 भादवि में वांछित व 25 हजार रूपये का ईनामी अपराधी है, अभियुक्त पर हत्या, लूट आदि की संगीन धाराओं में करीब 01 दर्जन अभियोग दर्ज है, तथा आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15074 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =