बेटे, बहू और समधी ने पीटकर मार डाला:जमीन के लिए लड़ रहे दो बेटों को रोका तो बड़े बेटे ने पिता पर लाठियां बरसाईं, मौके पर ही मौत
आरोप है कि उसने अपनी पत्नी और ससुर के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। घटना दाऊदनगर थाना क्षेत्र के देवही गांव की है। गुरुवार सुबह 5 कट्ठा जमीन के बंटवारे को लेकर 2 भाइयों के बीच विवाद हुआ।
देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। अपने दोनों बेटों को आपस में लड़ता देख पिता रामसिंहासन सिंह (61) बीच-बचाव करने गए। तभी बड़े बेटे (जयराम कुमार) की पत्नी व ससुर भी वहां पहुंच गए। तीनों ने सिंहासन सिंह को इतना पीटा कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जमीन विवाद में यह घटना हुई है। बड़े बेटे जयराम कुमार समेत 3 लोगों को आरोपी बनाया गया है। जयराम को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। मामले आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बीच-बचाव करने रामसिंहासन सिंह पहुंचे तो जयराम कुमार, उसकी पत्नी और ससुर उनके साथ मारपीट करने लगे। सिर पर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन जयराम की पत्नी और ससुर की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से कर रहे हैं।

