सपा के राष्ट्रीय सचिव का सहारनपुर जाते समय किया गया फूल मालाओं से जोरदार स्वागत
चरथावल। ग्राम मलीरा स्थित पेट्रोल पंप पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मौलाना जावेद आबदी का सहारनपुर जाते समय सपा नेता दीपक उर्फ बॉबी त्यागी ने अपने साथियों के साथ मिलकर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
चरथावल विकासखण्ड के ग्राम मलीरा स्थित सपा नेता दीपक उर्फ बॉबी त्यागी के पेट्रोल पंप पर सहारनपुर जाते समय सपा नेता दीपक उर्फ बॉबी त्यागी ने अपने साथियों के साथ मिलकर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव मौलाना जावेद आबदी ने कहा कि इस सरकार में लोग बेरोजगारी व महंगाई से त्रस्त आ चुके हैं अब 2022 में लोग अखिलेश यादव की ओर रुख कर रहे हैं
इस बार राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से आ रही है।
इस दौरान प्रशांत त्यागी,दीपक त्यागी,सौरभ त्यागी,मेहरबान त्यागी, अकरम त्यागी,सूर्यकांत त्यागी,चौधरी आरिफ,आजम त्यागी,आसीम आलम,रऊफ राणा,आमिर राव आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

