Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही- अवैध रूप से कच्ची शराब बनाते हुए ०२ अभियुक्तगण गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) चुनाव को निर्विघ्न सम्पन्न कराने में जुटी पुलिस ने दो स्थानों से हजारों लीटर कच्ची शराब सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।थाना रामराज में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना रामराज पुलिस ने ग्राम चूहापुर खादर क्षेत्र से अवैध रूप से कच्ची शराब बनाते हुए ०२ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में भूपेन्द्र उर्फ बोविन्दर पुत्र पराग निवासी मैकूपूर्वा थाना अमानगंज जनपद आयोध्या(फैजाबाद) हाल पता गऊशाला चूहापुर थाना रामराज जनपद मुजफ्फरनगर, जीतसिंह पुत्र नन्दराम निवासी हन्सावाल थाना रामराज जनपद मुजफ्फरनगर जिनके कब्जे से १२७० लीटर कच्ची शराब, ६५० लीटर लहन, शराब बनाने के उपकरण- ०६ ट्रम (२००लीटर), ०१ कैन (२० लीटर), ०१ कैन (५० लीटर), ०२ कटे ड्रम(१००लीटर), ०१ गैस सिलेण्डर मय रेगूलेटर, ०१ चूल्हा, ०१ प्लास्टिक पाईप, ०१ कीप, ०२ मग्गे, ०१ भगोना सिल्वर का, ०१ कनस्तर बरामद हुआ। वहीं थाना फुगाना पुलिस द्वारा विधान सभा निर्वाचन चुनाव- २०२२ के दृष्टिगत प्रभावी कार्यवाही करते हुए ग्राम लोई से ग्राम नीम खेड़ी की ओर खंडहर से ०१ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में नरेश पुत्र सतपाल नि० ग्राम राजपुर छाजपुर थाना बुढाना जनपद मु०नगर बताया जिसके कब्जे से ४८० पव्वे(१० पेटी) इंपीरियल ब्लू हरियाणा मार्का बरामद हुई।

वाहन चोर गिरोह पकड़ा

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नई मंडी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को दबोचने में सफलता प्राप्त की है जिनसे चोरी के कई वाहन बरामद हुए है। पुलिस पकडे गये आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर वाहन चोरों का एक गिरोह दबोचा है जिनके पास से चोरी की कई बाइके व अन्य वाहन बरामद हुए है। पुलिस पकडे गये आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

 

सडक हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि रूड़की रोड बिजलीघर निवासी गोगा पुत्र शालीग्राम बिजलीघर के सामने हुए सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गया।

उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा बामनहेडी पुल पर हुए सड़क हादसे में हरियाणा के िंजंद जनपद के सफीदो निवासी बलवीर सिंह पुत्र रामधन सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

उसे भी उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा सरवट निवासी शाहनवाज पुत्र शहजाद भी सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे भी उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =