एसएसपी अभिषेक यादव का सराहनीय प्रयास, पुलिस लाइन में लाइब्रेरी की सौगात, बच्चों ने किया उद्घाटन
मुज़फ्फरनगर। पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजन के लिए विशेष रुप से बनाये गये पुस्तकालय-पुलिस लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया।इस पुस्तकालय की कई विशेषताएं हैं। यह पूर्णतः वातानूकूलित है तथा यहां बैठ कर पढ़ना निशुल्क है। दैनिक समाचार पत्र व प्रमुख मासिक पत्रिकाएं उपलब्ध रहेंगी।
पुलिसकर्मी या उनके परिवारजन जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है उनके लिए पुस्तकें उपलब्ध है। हिन्दी व अंग्रेजी भाषा के प्रमुख उपन्यास, आध्यात्म, जीवनी तथा प्रेरणादायक पुस्तके उपलब्ध है। बच्चों के लिए कक्षा प्रथम से इण्टरमीडियेट तक पुस्तकें उपलब्ध है।
आनलाइन पढाई करने के लिए पुस्तकालय में ०४ कम्प्यूटर है जो इंटरनेट से कनेक्टिड है। यदि कोई पुलिसकर्मी पुस्तक मंगवाना चाहता है जो पुस्तकालय में मौजूद नही है तो वह ऑन डिमांड उपलब्ध करायी जाएगी।
पुस्तकालय में बैठकर पढना तथा ०१ घण्टे तक कम्प्यूटर का प्रयोग करना निशुल्क है। पुलिसकर्मी या उनके परिजन यदि पुस्तक को घर पर ले जाकर पढना चाहते है तो उन्हे सिर्फ ५० रुपये में मेम्बरशिप कार्ड मिलेगा जो ०१ महीने तक वैध है, साथ ही कम्प्यूटर का प्रयोग भी जरुरत के अनुसार किया जा सकता है।
सुझाव पेटी कोई भी पुलिसकर्मी अथवा उनके परिजन यदि किसी पुस्तक को मंगवाना चाहते है या कोई बदलाव चाहते है तो वह सुझाव पेटी में लिख कर डाल सकते है। उद्घाटन कुमारी प्रकृति तीसरी कक्षा की छात्रा रहा उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात राजेश कुमार की सुपुत्री हैं द्वारा किया गया।

