Muzaffarnagar News: फर्जी दरोगा को नई मंडी पुलिस ने दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आरपीएफ के फर्जी दरोगा को किया गया गिरफ्तार, खाकी वर्दी, वर्दी में फोटो सहित फर्जी आईडी, स्टार आदि सामान बरामद किया। अभियुक्त ने खुद को आरपीएफ में दरोगा बताकर की थी ०२ शादियां, दोनों पत्नियों से बेईमानी व जालसाजी कर हडपे थे ७.५ लाख रुपये।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्री हेमन्त कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आरपीएफ के फर्जी दरोगा को भोपा बस अड्डा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से ०१ खाकी वर्दी, ०१ फर्जी आईडी कार्ड व फोटो बरामद किए गए। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि वादिया निवासी जे०जे० कालोनी बवाना दिल्ली द्वारा लिखित तहरीर देते हुए थाना नई मण्डी पुलिस को अवगत कराया कि वादिया के पति(तासीन चौधरी पुत्र मौ० जमशेद निवासी मखियाली थाना नई मण्डी मु०नगर) द्वारा खुद को क्रक्कस्न में दरोगा बताकर शादी की गयी, अपने आपको फर्जी तरीके से क्राईम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेन्ट में बताया गया, फर्जी व जाली दस्तावेज तैयार कर उन्हे असली रुप में उपयोग किया गया, मारपीट व गाली गलौच की गयी तथा शादी को छिपाकर व झाँसा देकर हरसौली थाना शाहपुर निवासी दूसरी युवती से शादी की गयी।
इसके उपरान्त हम दोनों से लगभग ७.५ लाख रुपये बेईमानी व जालसाजी कर हडप लिये तथा दूसरी पत्नी को फोन पर तीन बार तलाक-तलाक शब्द का प्रयोग कर तलाक दिया गया। वादिया द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पर मामला पंजीकृत है। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा फर्जी आईडी, खाकी वर्दी आदि सामान बरामद किये गये।
गिरफ्तार अभियुक्त तासीन चौधरी पुत्र मौ० जमशेद निवासी मखियाली थाना नई मण्डी मु०नगर । जिसके कब्जे से ०१ वर्दी रंग खाकी, ०२ फ्लैफ रंग खाकी जिन प, २ स्टार सफेद धातु लगे है, लाल-नीली रिबन, ०२ आरपीएफ बैज सफेद धातु के लगे हुए, नीली डोरी व नेम प्लेट जिस पर तासीन चौधरी हिन्दी व अंग्रेजी में लिखा है
०१ फर्जी आईडी कार्ड मय वर्दी धारण किये हुए एवं अन्य फोटो । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वमा, उ.निरीक्षक गजेंद्र सिंह, है. कां. योगेश, गजेन्द्र सिंह, है. कां. सुशील, कां. मुनेन्द्र, कुलदीप, रोहित कुमार थाना नई मण्डी शामिल रहे।