दिल से

Muzaffarnagar:जैन मुनि पुष्पदंत महाराज का सभासद सीमा जैन के घर हुआ आगमन

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar)। वर्षायोग के लिए जैन औषधालय प्रेमपुरी में उपस्थित रहकर कल्याण की ओर लोगों को आमंत्रित करने वाले गणाचार्य श्री १०८ पुष्पदंत जी महाराज गुरूवार को प्रेमपुरी से विहार कर भक्तों के साथ नई मण्डी पटेलनगर पहुंचे। यहां सभासद सीमा जैन के आवास पर उनके परिजनों और अन्य भक्तों ने जैन मुनि का चरण वंदना करते हुए मंगल आशीर्वाद लिया। आवास में जैन मुनि का मंगल प्रवेश होने पर सभासद सीमा जैन और उनका परिवार धर्मरूपी गंगा में गोते लगाते हुए नजर आये।

प्रेमपुरी स्थित जैन औषधालय से जैन मुनि गणाचार्य श्री १०८ पुष्पदंत जी महाराज ससंघ विहार कर गुरूवार को नई मण्डी पहुंचे। इस दौरान जैन मुनि के दर्शन और चरण वंदना करने के लिए भक्तों का हुजूम ही सड़कों उमड़ पड़ा था। पुष्प वर्षा के साथ गुरू महिमा का गुणगान करते हुए लोग उनके साथ झूमत नाचते चल रहे थे। आकाश में भी गुरूदेव का जयकारा खूब गूंज रहा था।

इस विहार के दौरान सर्वप्रथम जैन मुनि श्री पुष्पदंत जी महाराज नगरपालिका के वार्ड संख्या ३३ से सभासद सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन पूर्व सभासद के पटेलनगर स्थित आवास पर पहुंचे। यहां पर विकल्प जैन और उनकी पत्नी सीमा जैन ने चरण वंदना और पुष्प वर्षा कर जैन मुनि का ससंघ स्वागत किया और परिजनों के साथ जैन मुनि का आशीर्वाद लिया।

जैन मुनि के आवास पर मंगल प्रवेश करने के कारण सभासद सीमा जैन और विकल्प जैन के साथ ही उनका पूरा परिवार हर्षित नजर आया और इसके लिए प्रभु का आभार जताया। यहां पर मुख्य रूप से सीमा जैन, विकल्प जैन, सुबोध जैन, सुनीता जैन, अनन्या जैन, शार्दुल जैन, राइमा जैन, शीतल जैन सीए, विभोर जैन, सीमा गोस्वामी, मनीष गोस्वामी, राकेश बंसल, सुनील जैन, नितिन जैन, विनोद जैन, जितेन्द्र जैन टोनी, अनिल ऐरन, नितिन जैन, प्रीतम सिंह सहित सैंकड़ों श्र(ालुजन मौजूद रहे। इसके पश्चात जैन मुनि श्री १०८ पुष्पदंत महाराज विहार कर श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मुनीम कालौनी में पहुंचे

यहां भक्तों व मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष जैन, मंत्री जितेन्द्र जैन टोनी, कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन आदि ने जैन मुनि का स्वगात किया तथा आशीर्वाद लिया। यहां प्रवचन के उपरांत गणाचार्य श्री पुष्पदंत जी महाराज नई मण्डी चौडी गली स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में पहुंचे और यहां सैंकड़ों भक्तों के साथ वार्षिक रथयात्रा महोत्सव कार्यक्रम में ससंघ अपना मंगल सानिध्य प्रदान किया।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − 4 =