Tejas: कंगना रनौत की फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी
Tejas: का ट्रेलर कंगना रनौत ने अपने एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है. इसके ट्रेलर शेयर कर उन्होंने लिखा, अब आसमान से दुश्मन पर वार होगा, अब जंग का एलान होगा! ये वो भारत है, जिसको छेड़ोगे तो वो छोड़ेगा नहीं.
Ab aasman se dushman pe waar hoga, ab jung ka elaan hoga!
Ye woh Bharat hai, jisko chhedoge toh woh chhodega nahi! 🇮🇳#AirForceDay #TejasTrailer out now.
https://t.co/AzsNhreZpi #Tejas In cinemas on 27th Oct. #AirForceDay #IndianAirForce… pic.twitter.com/Q2xnp4CuTT— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 8, 2023
साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा, आसमान के निडर योद्धाओं को, भारतीय वायु सेना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, अमेजिंग ट्रेलर. एक यूजर ने लिखा, ट्रेलर जबरदस्त है. एक यूजर ने लिखा, ये किया बना दिया @कंगना टीम. अपने घर में आप जगह बना लीजिये और एक राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए. भारत की पहली उचित क्षेत्रीय एक्शन फिल्म और एक सुपरहिट फिल्म भी.
Kangana Ranaut’s Tejas trailer released on Indian Air Force Day, and it is fabulous! Everything about the trailer, from the production to the making to the casting, looks super solid.

