Muzaffarnagar-जिला पंचायत बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पारित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम/एजेंडे के अनुसार आज दोपहर करीब एक बजे जिला पंचायत के चौधरी चरण सिह सदन मे आयोजित बोर्ड बैठक में विकास कार्यो सम्बन्धी अनेक प्रस्ताव पास किए गए। बैठक मे शामिल जिला पंचायत सदस्यों ने अध्यक्ष की अनुमति से अपने-अपने वार्ड में विकास कार्यो को लेकर विभिन्न प्रस्ताव भी रखे।
बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई। उसके पश्चात जिंप अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल द्वारा पंचत राज्य वित्त द्वारा 15 वॉ वित्त आयोग-टाइड-एवं 15 वॉ वित्त आयोग अनटाइड के अर्न्तगत वर्ष 2023-2024 का प्राप्त अनुदान सीमेन्ट से बनाई गई निर्माण कार्यो की कार्य योजना की स्वीकृति की गई। गांव पीपलहेडा मे लालूखेडी मार्ग से शीशपाल के खेत की और मिटटी खडंजा कार्य धनराशि 9 लाख रूपये स्वीकृत किया गया।
कांवड मेला वर्ष 2023-24 की विभिन्न मदों की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। जनपद मे निर्माणाधीन काउ सेचुरी के रास्ते पर पंचम वित्त/15वा वित्त-टाइड- कार्य योजना के अर्न्तगत कार्यो की स्वीकृति एवं टेण्डरो की कार्योत्तर स्वीकृति की गई। जिसमे ग्राम तुगलकपुर में सुहैली सम्पर्क मार्ग पर छोटी नदी की और मिटटी खडंजा 19 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। ग्राम सुहैली में छोटी नदी पर पुल के निर्माण हेतु 20 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त जिला पंचायत द्वारा जारी अधिप्रमाण पत्रों के शुल्क मे वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की गई व मिटिंग हाल मे विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली बैठकों के शुल्क का पुर्ननिर्धारण किया गया। तथा जिला पंचायत बाजार मे मरम्मत का कार्य अन्य प्रस्ताव के द्वारा पास किए गए। बोर्ड बैठक की शुरूआत वन्दे मातरम के साथ हुई तथा जैसे ही अपर मुख्य अधिकारी पवन कुमार गोयल ने एजेंडा पढना शुरू किया।
वैसे ही जिला पंचायत सदस्य सतेन्द्र बालियान ने यह आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार किया कि उनके द्वारा दिए गए प्रस्ताव को तरजीह नही दी जाती है और विकास कार्ये मे भी अनदेखी की जा रही है।
जबकि जिला पंचायत डा.वीरपाल निर्वाल का कहना है कि विपक्ष के उक्त आरोप बेबुनियाद हैं। विकास कार्यो मे किसी प्रकार का भेदभाव नही है। विकास कार्य सम्बन्धी सभी प्रस्ताव पास किये जा रहे हैं।