News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

सपा कार्यकर्ता वोट बनवाने व उसकी सुरक्षा में जुटे : जिया चौधरी
सपा ने मनाई खुशीएशियन गेम में भारतीय प्रतिभाओ के १०० पदक पुरे करने पर Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि सपा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहकर सभी पात्र वोटरों की वोट बनवाने तथा जिनकी वोट बनी हुई है उन वोटो की सुरक्षा में लग जाएं। जिया चौधरी ने स्पष्ट किया की भाजपा की डबल इंजन सरकार के विरुद्ध जनता में भारी आक्रोश है इसलिए वह वोट अभियान में भारी गड़बड़ी कर सकती है। उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा की किसी भी पात्र व्यक्ति की वोट न काट पाए और नई वोट शत प्रतिशत बनाई जाए। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि सपा पूरी तरह लोकसभा चुनाव की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर जनपद के सभी ब्लाक में सपा कार्यकर्ता सम्मेलन सफलता के साथ आयोजित कर रही है। 
सपा नेताओं कार्यकर्ताओ ने एशियन गेम में भारत के १०० मेडल पूरे होने पर देश की प्रतिभाओं को बधाई के साथ मुजफ्फरनगर के हिस्से में ३ पदक हासिल करने पर मुजफ्फरनगर की प्रतिभाओ को बधाई के साथ घोषणा करते हुए कहा कि एशियन गेम से मुजफ्फरनगर आने पर उन महान प्रतिभाओ का सपा अभिनन्दन करेगी।
मीटिंग में सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रो०रामगोपाल यादव के बड़े भाई अतर सिंह यादव के निधन व जनपद के कई पार्टी पदाधिकारियों के परिजनों के निधन पर २ मिनट का मौन रखकर उनके लिए प्रार्थना की गई।
मीटिंग की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी व संचालन सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत द्वारा किया गया।
मीटिंग को मुख्यरूप से 
सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर,पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,वरिष्ठ सपा नेता सैयद अली अब्बास काजमी, बोबी त्यागी, साजिद हसन,शौकत अंसारी,असद पाशा,सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक, विधानसभा अध्यक्ष खतौली सत्यदेव शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष सतबीर त्यागी,वरिष्ठ नेता इमरान सिद्दीकी, शमशेर मलिक,सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी, गुफरान तेवड़ा,सपा सभासद अन्नू कुरैशी, शहजाद चीकू,धर्मेंद्र पंवार नीटू, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी आदि ने सम्बोधित किया।
मीटिंग मे सपा नेता राशिद मलिक, कदीर अली,प्रोफेसर रोहन त्यागी, इरफान अली, नासिर राणा,पंकज सैनी,शाहीन बेगम,पवन पाल, आशीष त्यागी, इकराम कस्सार, सुमित पंवार बारी, इमरोज पायलट, रामपाल सिंह
 पाल,सादिक चौहान, फैसल राणा, वसीम राणा, मोहन सिंह,नदीम राणा, सलमान त्यागी, कृष्णपाल सिंह पाल, राशिद जैदी,काजी दानिश एडवोकेट,दुर्गेश पाल,मेहरबान तावली, अनुज गुर्जर,सलमान अब्बासी,जाऊल चौधरी सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। स्वामी कल्याण देव बालिका इंटर कॉलेज में गृह विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन किया गया।   जिलाधिकारी  अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार स्वामी कल्याण देव बालिका इंटर कॉलेज में गृह विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन किया गया एवं श्री राम कॉलेज की तरफ से छात्राओं की काउंसलिंग कराई गई, इसके अतिरिक्त स्वच्छ सारथी क्लब के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया।  विद्यालय में संचारी रोग जागरूकता रैली निकाली गई एवं संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन कराया गया जिसमें समस्त स्टाफ का सहयोग रहा एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
विदाई समारोह पर गायक कलाकरों ने श्रोताओं का मन मोहाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला निर्वाचन कार्यालय मुजफ्फरनगर के प्रधान सहायक अनिल कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर गायक कलाकरों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से श्रोताओं का का मन मोह लिया।
शनिवार की शाम रूडकी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में अनिल कुमार सिंह के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०) संजीव कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के पश्चात भी हमें अपनी दिनचर्या में काम को प्राथमिकता देनी चाहिये। ऐसे समय का सदुपयोग हम दूसरों की सेवा में लगाना चाहिये इससे आत्मिक शांति तो मिलती ही है साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्यकाल में अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिये तथा जो कार्य हमें विभाग की ओर से दिये जाते हैं उनका प्राथमिकता से निस्तारण करना चाहिये। निर्वाचन कार्यालय से खालिद अहमद रविन्द्र कुमार व कपिल कुमार ने उनके साथ गुजारे यादगार लम्हों को बयां करते हुए कहा कि अनिल कुमार सिंह एक व्यवहारिक व्यक्तित्व के साथ साथ कार्य कुशल व्यक्ति रहे हैं जितना समय इनके साथ व्यतीत हुआ है वह यादगार रहेगा। कार्यक्रम में श्री अनिल कुमार सिंह को सेवानिवृत्त होने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गीत-संगीत की महफिल भी जमी जिसमें गायक कलाकारों में मदन ढींगडा ने मैं शायर तो नहीं, तसव्वुर ने आसमान से आया फरिश्ता, इरम ने दिल चीज क्या है, प्रवीण कुमार ने तौबा ये मतवाली चाल, अनिल पीपली ने जाने कहां गये वो दिन, राजन शर्मा ने तेरा जलवा तौबा है, रविन्द्र कुमार ने छलकाये जाम, वेदप्रकाश शर्मा ने गजल तथा अनुराधा वर्मा ने भजन सुनाकर श्रोताओं की तालियां बटोरी। कार्यक्रम में एडीईओ बिजनौर प्रमोद कुमार, एडीईओ हापुड श्रवण कुमार त्यागी, दीपक कुमार, मेरठ से शमशाद जैदी, फैजान जैदी, सहारनपुर से शुभम चौधरी, इन्द्रपाल सिंह, रिहान, जाहिद उस्मानी, सरफराज अहमद, जितेन्द्र कुमार, राम आशीष, प्रवीण कुमार, सचिन, सुन्दर, विपिन कुमार, रविन्द्र लछेडा, संजय, श्रीचन्द्र, पुष्पेन्द्र, गौतम, हितैश जैन, जितेन्द्र कुमार, सन्तराम, कीरतपाल, नीशू, मीनू, अलका व जानसठ से वीआरसी ऑपरेटर नवीन कुमार आदि ने अपने विचारों में अनिल कुमार सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र कुमार ने किया।
शातिर पुलिस मुठभेड में गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा व हरसौली चौकी प्रभारी मोहित तेवतिया एवं एसओजी २ के प्रभारी मोहित चौधरी एवं उनकी टीम जुझारू एवं जाबाजी के साथ मुठभेड़ करते हुए देर रात भी एक शातिर इनामी बदमाश जो पंखी गैंग का एक शातिर वांछित ईनामी अभियुक्त कक घायल कर गिरफ्तार किया तथा उसके कब्जे से अवैध शस्त्र मय कारतूस एवं बिना नम्बर कीबाइक मोटरसाइकिल भी  बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं।अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना के निकट पर्यवेक्षण में आज गत रात को थाना शाहपुर प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के नेतत्व में हरसौली चौकी प्रभारी मोहित तेवतिया व एसओजी-२ प्रभारी मोहित चौधरी व उपनिरीक्षक एसओजी अजय गौर, है०का० वकार एस०ओ०जी-२,है०का० कुलवन्त एस०ओ०जी-२,है०का० ब्रह्मप्रकाश  एस०ओ०जी-२,है रोहताश कुमार थाना शाहपुर,है०का० नितिन मलिक थाना शाहपुर,का० विनय कुमार  थाना शाहपुर,का० पवन कुमार की बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में ०१ अभियुक्त को  स्वाति अस्पताल बरवाला रोड  से घायल कर गिरफ्तार किया हैं। अभियुक्त के कब्जे से ०१ तमंचा मय ०२ जिंदा व ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर तथा ०१ मोटरसाइकिल बिना नम्बर बरामद भी की हैं।घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल गिरफ्तार अभियुक्त जनपद मुजफ्फरनगर के थाना छपार, पुरकाजी, मीरापुर, सिखेडा, खतौली से वांछित एवं २० हजार रुपये का ईनामी अपराधी है तथा पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे भी दर्ज हैं। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त का नाम नसरुदीन पुत्र नन्हे खान निवासी नगरिया कला थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली हैं।
 एडीएम प्रशासन ने तहसील जानसठ मेंसुनी समस्याएं
जानसठ। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में तहसील जानसठ के सभागार में  सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील जानसठ में अपरजिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर आम जनदृमानस की समस्याओं का निस्तारण किया गया।   संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त कुल ३७ शिकायतों में राजस्व, पुलिसग् विकास व अन्य आदि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई। जिसमे से ०२ शिकायतो का निस्तारण मोके पर ही किया गया। उक्त प्राप्त शिकायतों को अपरजिलाधिकारी प्रशासन द्वारा गंभीरता पूर्वक सुनकर सम्बन्धित विभागों को प्रभावी एवं गुणवत्ता परक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होनें समस्त अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार तहसील में आये हुए फरियादियों की समस्याओं की जांच कर निस्तारण  समय सीमा मे किया जाए। उक्त तहसील समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार, तहसीलदार जानसठ, क्षेत्राधिकारी जानसठ एव सहित सम्बन्धित कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।  
चलाया चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के दिशा निर्देशो का पालन करते हुऐ आबकारी निरीक्षक सदर अनिल कुमार व आबकारी निरीक्षक खतौली विन्द्रेश कुमार हमेशा कर्मठता के साथ अपने क्षेत्र में पूरी लगन महंत के साथ लगे रहते हैं जिससे कि कोई भी अवैध शराब का कारोबार ना कर पाएं तथा ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी करते हैं जो मिलावटी शराब बनाने का काम करता हो तथा अपनी पैनी नजर भी रखते है कि कहि कोई समय से पूर्व शराब की दुकान या बियर की दुकान तो नही खोल रहा हैं आज भी आबकारी आयुक्त के आदेशो एंव जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह  के निर्देशों पर आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार व आबकारी निरीक्षक विन्द्रेश कुमार अपनी टीम को साथ लेकर अवैध मदिरा के निर्माण एवम बिक्री के रोकथाम के उद्देश्य से सुबह-सुबह अपने मिशन को अंजाम देने के लिए निकले और यमुना नगर एवं कैलावड़ा के संदिग्ध घरों पर दबिश की कार्यवाही की तथा इस दबिश के दौरान कहीं से भी अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई तथा दुकानों पर भी पैनी नजर रखी कि कहि कोई समय पूर्व बिक्री तो नही कर रहा हैं व आबकारी दुकानों एवं उसके आस-पास का भी निरीक्षण किया गया लेकिन कही भी उन्हें समय पूर्व बिक्री व दुकान खुली नही मिली।
जिला पंचायत बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पारितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम/एजेंडे के अनुसार आज दोपहर करीब एक बजे  जिला पंचायत के चौधरी चरण सिह सदन  मे आयोजित बोर्ड बैठक में विकास कार्यो सम्बन्धी अनेक प्रस्ताव पास किए गए। बैठक मे शामिल जिला पंचायत सदस्यों ने अध्यक्ष की अनुमति से अपने-अपने वार्ड में विकास कार्यो को लेकर विभिन्न प्रस्ताव भी रखे।  
 बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई। उसके पश्चात जिंप अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल द्वारा पंचत राज्य वित्त द्वारा 15 वॉ वित्त आयोग-टाइड-एवं 15 वॉ वित्त आयोग अनटाइड के अर्न्तगत वर्ष 2023-2024 का प्राप्त अनुदान सीमेन्ट से बनाई गई निर्माण कार्यो की कार्य योजना की स्वीकृति की गई। गांव पीपलहेडा मे लालूखेडी मार्ग से शीशपाल के खेत की और मिटटी खडंजा कार्य धनराशि 9 लाख रूपये स्वीकृत किया गया। कांवड मेला वर्ष 2023-24 की विभिन्न मदों की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। जनपद मे निर्माणाधीन काउ सेचुरी के रास्ते पर पंचम वित्त/15वा वित्त-टाइड- कार्य योजना के अर्न्तगत कार्यो की स्वीकृति एवं टेण्डरो की कार्योत्तर स्वीकृति की गई। जिसमे ग्राम तुगलकपुर में सुहैली सम्पर्क मार्ग पर छोटी नदी की और मिटटी खडंजा 19 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। ग्राम सुहैली में छोटी नदी  पर पुल के निर्माण हेतु 20 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत द्वारा जारी अधिप्रमाण पत्रों के शुल्क मे वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की गई व मिटिंग हाल मे विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली बैठकों के शुल्क का पुर्ननिर्धारण किया गया। तथा जिला पंचायत बाजार मे मरम्मत का कार्य अन्य प्रस्ताव के द्वारा पास किए गए।  बोर्ड बैठक की शुरूआत वन्दे मातरम के साथ हुई तथा जैसे ही अपर मुख्य अधिकारी पवन कुमार गोयल ने एजेंडा पढना शुरू किया। वैसे ही जिला पंचायत सदस्य सतेन्द्र बालियान ने यह आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार किया कि उनके द्वारा दिए गए प्रस्ताव को तरजीह नही दी जाती है और विकास कार्ये मे भी अनदेखी की जा रही है। 
  जबकि जिला पंचायत डा.वीरपाल निर्वाल का कहना है कि विपक्ष के उक्त आरोप बेबुनियाद हैं। विकास कार्यो मे किसी प्रकार का भेदभाव नही है। विकास कार्य सम्बन्धी सभी प्रस्ताव पास किये जा रहे हैं। 
पुरकाजी पुलिस ने शातिर को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पुरकाजी थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सतबीर सिंह व उनकी टीम ने वाहन चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर वाहन चोर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गयी सुपर स्पलैण्डर मोटर साईकिल भी बरामद की हैं।अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोरध्लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार गौतम एवं प्रभारी निरीक्षक थाना पुरकाजी ज्ञानेश्वर बोद्ध के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक सतबीर सिंह व उनकी टीम ने वाहन चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०१ शातिर वाहन चोर अभियुक्त को धमात नहर पुल से कम्हेडा की तरफ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी सुपर स्पलैण्डर मोटर साईकिल बरामद की हैं।अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का संक्षिप्त विवरण यह हैं कि गतदिनांक ०९ अक्टूबर को वादी अंशुल कुमार पुत्र सुभाष चन्द निवासी ग्राम कैल्लनपुर थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर द्वारा लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि वादी की सुपर स्पलैण्डर मोटर साईकिल नम्बर यूपी १२ एक्यू १४५८ वादी के घर के बाहर से चोरी कर ली गयी है। तहरीर के आधार पर थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम गुरूदयाल पुत्र शिवराम निवासी ग्राम कैल्लनपुर थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर हैं।पुरकाजी पुलिस ने पकड़े गये वाहन चोर से ०१ सुपर स्पलैण्डर मोटर साईकिल नम्बर यूपी १२ एक्यू १४५८ बरामद की हैं। पकड़े गए अभियुक्त को पुरकाजी पुलिस ने जेल भेज दिया है।
गौ आश्रय स्थल का पशु चिकित्साधिकारी ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। डॉक्टर हर्षवर्धन पशु चिकित्सा अधिकारी प्रभारी पशु चिकित्सालय चरथावल द्वारा एक घायल निराश्रित गोवंश की चिकित्सा कर गो आश्रय स्थल पर संरक्षित कराया गया ।    जिलाधिकारी महोदय के आदेशो के क्रम में एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी  के कुशल निर्देशन में ग्राम प्रधान   सैदनगला द्वारा दी गई सूचना के क्रम में डॉक्टर हर्षवर्धन पशु चिकित्सा अधिकारी प्रभारी पशु चिकित्सालय चरथावल द्वारा ०१ घायल निराश्रित गोवंश की चिकित्सा कर गो आश्रय स्थल पर संरक्षित कराया गया। साथ में ग्राम प्रधान सैद नगला, नेपाल सिंह च श्रे क,एवं श्री राधेश्याम का सहयोग रहा।
केंद्रीय मंत्री का व्यापारियों ने किया स्वागत किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष, मंडल प्रभारी एवं सहसंयोजक भाजपा कृष्ण गोपाल मित्तल, प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष संजय मिश्रा, नगर अध्यक्ष वं सदस्य जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद राकेश त्यागी, संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष एवं मंडल संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ तरुण मित्तल द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान से शिष्टाचार भेंट करते हुए नगर की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान व्यापारी नेताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को विकास पुरुष के रूप में पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। 
खेल-खेल में  पी ०एस०पब्लिक स्कूल में शिक्षा का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पी ०एस०पब्लिक स्कूल अलमासपुर मुजफ्फरनगर में खेल-खेल में शिक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को भिन्न-भिन्न प्रकार के खेल कराए गए जिससे बच्चे बहुत ही उत्साहित हुए बच्चों को भिन्न-भिन्न प्रकार के योगासन, गोला फेंक ,लंबी कूद ,दौड़ , खो-खो आदि कराकर उन्हें खेलों के बारे में बताया गया कि किस प्रकार खेल स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद हैं। आज बच्चों के मुख पर एक विशेष प्रकार की मुस्कान देखकर सभी बहुत प्रसन्न हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में मीनू सिवाच, स्वाति तोमर, शिवानी ,रितिक, नितिन कुमार ,मनोहर सिंह ,अंशु, अनीता शर्मा, उषा बधानी, तनू,अमेक्षा सिंघल आदि का विशेष सहयोग रहा। प्रधानाचार्य कुलदीप सिवाच ने बच्चों को खेलों का महत्व बताया तथा उन्हें जीवन में अपना कर अपने शरीर को स्वस्थ रखकर एक निरोगी काया के साथ लंबा जीवन जीने का संदेश दिया।
हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला सुथराशाही निवासी गोपाल चन्द पुत्र अमीचन्द अपने चचेरे भाई अशोक के साथ गांव पुरबालियान से वापिस लौटते वक्त मेरठ रोड हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे कुछ ग्रामीणो ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। एक अन्य सडक हादसे के तहत शामली के मौहल्ला नन्दूप्रसाद निवासी साजिद बाईक स्कूटी द्वारा शामली से मुजफ्फरनगर रिश्तेदारी मे जाते वक्त बुढाना मोड के समीप ट्राले की चपेट मे आकर घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे मे उक्त व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नही आई। 
 एथलेटिक्स मीट का ेहुआ समापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एस० डी० इंटर कॉलेज( निकट रोडवेज बस स्टैंड) मुजफ्फरनगर में तहसील स्तरीय तीन दिवसीय एथलेटिक्स मीट २०२३ का विद्यालय के मैदान में संयोजिका डॉक्टर कंचन प्रभा शुक्ला प्रधानाचार्या, विद्यालय प्रधानाचार्य सोहनपाल सिंह द्वारा, डॉ० धर्मेंद्र शर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में विधिवत रूप से समापन किया। आज के इवेंट्स में मुख्य रूप से ५००० मी सीनियर बालक, बालिका। ८०,१००, ११० व ४०० मीटर बाधा दौड़,४म ४०० मी,४,म १०० मीटर रिले दौड़,बांस कूद आदि रहे। कुछ परिणाम निम्न प्रकार घोषित किए गए सीनियर वर्ग बालक ११० मीटर बाधा दौड़ में सावेज, आकाश,अनमोल क्रमशः प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान पर रहे।सब जूनियर बालक वर्ग ८०० मीटर बाधा दौड़ में सामिर अहमद, नितिन कुमार, व सौरभ स्वामी क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग १०० मीटर बाधा दौड़ में क्रमशः अंजलि,सोनम व नेहा क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।सब जूनियर बालिका वर्ग ८० मीटर बाधा दौड़ में शिबा,प्रिंसी,सानिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान पर रही।सीनियर बालक वर्ग ३००० मीटर बाधा दौड़ में अभिषेक कुमार, देव कुमार व सौरभ क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री सुनील शर्मा,श्रीमती सुचित्रा सैनी,डॉक्टर सविता सिंह, श्री सोहनपाल सिंह,श्री प्रमोद कुमार एन०एफ० सी० प्रभारी आदि सभी प्रधानाचार्य उपस्थित रहे और सभी इवेंट्स सर्व श्री डॉक्टर राहुल कुशवाहा, दीपक बालियान, सत्यकाम तोमर, गया प्रसाद,अक्षय कुमार, कैप्टन बबीता राणा, समीर चौधरी, प्रमोद कुमार ,शिव कुमार, सुधीर कुमार, अमित कुमार, श्रीमती सुमन, श्रीमती रचना रावत, विपिन त्यागी, श्रीमती प्रीति सभी शारीरिक शिक्षको की देखरेख में संपन्न हुए। विद्यालय से सर्वश्री अनिल मित्तल,डॉक्टर राजब ल सैनी,आदित्य गोयल, रवि भूषण,अनुज पंवार, डॉक्टर दीपक गर्ग, डॉक्टर रश्मि चौधरी, संजय सिंह, मनोज शर्मा, विनेश त्यागी, तेजपाल सिंह, अरविंद कुमार ,राजेश सोनकर ,यशपाल सिंह, योगेश भंडारी, राहुल कुमार आदि शिक्षकों का पूर्ण सहयोग रहा।
प्रतियोगिता हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एम एम इंटर कालेज  में जनपदीय  बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार एम एम इंटर कालेज  में जनपदीय  बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर विनीत चौहान ने किया। जनपद मुजफ्फरनगर की टीम में १८ सदस्य छात्र खिलाड़ी जो अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे का चयन मंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु किया गया जो दिनांक १४ अक्टूबर २०२३ को सहारनपुर एस वी वी ए इंटर कॉलेज में संपन्न कराई जाएगी । प्रतियोगिता बॉक्सिंग कोच राजीव कुमार एम एम  इंटर कॉलेज ने संपन्न कराई प्रतियोगिता संपन्न कराने  में विद्यालय के अध्यापक डॉ रंजन सिंह पुंडीर व श्री प्रमोद कुमार का सहयोग रहा।
 बीमारी को बदलता मौसम दे रहा न्यौताMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जब भी मौसम बदलता है अक्सर जुखाम, खांसी, बुखार आदि बीमारियां पांव पसारने लगती है। अब धीरे धीरे गर्मी खत्म होने के साथ-साथ सुबह शाम सर्दी का असर शुरू होने लगा है इसी केसाथ ही बदलते मौसम में फिर नजले, खांसी, बुखार आदि को बढा दिया है। बदलता मौसम और डेंगू वार लोगों को तेजी से बीमार कर रहा है। वायरल और टायफाइड का प्रकोप भी लगातार जारी है। आलम यह है कि जिला चिकित्सालय में हर वार्ड के बेड फुल हैं। डेंगू वार्ड का एक भी बेड खाली नहीं है। शुक्रवार को भी डेंगू के नीन केस सामने आए।
बुढ़ाना, खतौली और बघरा क्षेत्र के एक-एक मरीज डेंगू पाजीटिव पाए गए। अब जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 213 पर पहुंच गई है। जिला चिकित्सालय में डेंगू के 16 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में वायरल और टायफाइड से पीड़ित मरीजों को भर्ती किया गया है। हर वार्ड में बुखार के मरीजों की भीड़ है। वहीं, जिला चिकित्सालय सहित निजी अस्पतालों में भी बुखार के मरीजों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है।
शुक्रवार को भी जिला चिकित्सालय में सुबह से ही पर्ची कक्ष, औषधि कक्ष के अलावा ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतार देखने को मिली। डेंगू वार्ड में एक भी बेड खाली नहीं पाया गया। सभी बेड पर मरीजों को भर्ती किया गया है। जिला मलेरिया और ब्लाक स्तर की टीम लगातार गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चला रही है। मोरना ब्लाक की टीम ने शुक्रवार को गांव बेलड़ा में जांच पड़ताल की।
हाल ही में बुखार से पीड़ित किशोर की मौत होने पर टीम मृतक के घर पर भी पहुंची। परिजनों ने बताया कि किशोर को चार-पांच दिन से बुखार आ रहा था। उन्होंने कोई जांच नहीं कराई थी। इसके अलावा टीम ने अलग-अलग गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया।
 सेवामित्र जागरूकता पखवाडा  15 अक्टूबर तक चलेगा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, मुजफ्फरनगर  द्वारा  श्रम  एवं  सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के नागरिकों को स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रकृति की सेवाएं प्रदान किए जाने के उद्देश्य से संचालित पोर्टल ेमूंउपजतंण्नचण्हवअण्पद/ एप तथा काल सेंन्टर के टोल फ्री नम्बर 155330 को विकसित किया गया है। नागरिकों को प्रदान की जाने वाली प्रमुख दैनिक प्रकृति की सेवाओं में कौशल प्राप्त कामगारों (कारपेन्टर, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, पेन्टर, टैक्सी सेवा आदि) की प्रमाणित सेवा तथा प्रदेश के कुशल कामगारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना मुख्य रूप से सम्मलित है,  जिसका उपभोक्ता एवं सरकारी और गैर सरकारी संस्थान लाभ लेकर त्वरित सेवा प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 155330 पर डायल करें। पूरे प्रदेश सहित जनपद मुजफ्फरनगर में सेवामित्र जागरूकता पखवाडा (दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 से 15 अक्टूबर, 2023 तक) मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत अधिक से अधिक सेवाप्रदाताओं को आनबोर्ड किया जा रहा है एवं सोशल मीडिया का उपयोग कर प्रचार प्रसार  किया जा रहा है। टेन्ट सेवा, आर्किटेक्ट, कैटर्स, पेन्टर्स, कारपेंन्टर्स, बिल्डिंग कान्सट्रक्टर्स एवं इलेक्ट्रिकल्स एवं इलेक्ट्रानिक्स, टै्रवल्स, डायग्नेस्टिगक जैसी विभिन्न सेवाएॅ चाहने वाले और देने वाले सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन लाभ उठा सकते है। स्थानीय नागरिक/ सरकारी/गैर सरकारी संस्थान/प्रबंघक, कारखाना एवं फैक्ट्री आदि समस्त, सेवामित्र एवं सेवा प्रदाता के संचालित पोर्टल  पर आन लाइन सेवा का लाभ लें तथा उसकी फीडबैक जिला सेवायोजन कार्यालय, मुजफ्फरनगर को अवश्य दें, ताकि उत्तर प्रदेश शासन की महत्वाकॉक्षी जन उपयोगी रोजगार सेवाओं को सफल बना सकें। 
बाईक सवार घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। विपरीत दिशा से तेजी के साथ आ रही कार की चपेट मे आकर बाईक सवार एक युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया गया। 
 सूत्रो के अनुसार चौसाना निवासी आसमौहम्मद पुत्र अलताफ अपने तहेरे भाई साजिद के साथ बाईक द्वारा इस्लामनगर खतौली जाते वक्त भैसी से कुछ दूर बार की चपेट मे आकर घायल हो गया। आसपास के खेतो मे काम कर रहे ग्रामीणो ने तुरंत ही घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। 
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया पाक्ंसो कोर्ट में हाजिर हुईं, अदालत से मांगा समय
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी शनिवार को पॉक्सो कोर्ट में हाजिर हुई। ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दर्ज  मुकदमे में प्रोटेस्ट दाखिल करने के लिए समय मांगा। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए सात नवंबर की तिथि तय की है। 
साल २०२० में आलिया ने मुंबई के वर्सोवा थाने में अपने देवर पर उनके साथ गलत हरकत को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत थी कि वह २०१२ में अपने ससुराल बुढ़ाना गई थीं। उसी दौरान उनके देवर ने गलत हरकत की, जिसके बाद उन्होंने वर्सोवा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी। बाद में यह मामला बुढ़ाना कोतवाली भेज दिया गया था।
मामले की जांच के बाद पुलिस ने पॉक्सो कोर्ट में क्लोजिंग रिपोर्ट दाखिल की, जिसे अदालत ने लौटा दिया था। एडीजीसी फौजदारी प्रदीप बालियान ने बताया कि शनिवार को आलिया अदालत पहुंची। पीठासीन अधिकारी रितीश सचदेवा ने सुनवाई की। आलिया के अधिवक्ता ने जवाब दाखिल करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिसके बाद सुनवाई के लिए अब सात नवंबर की तिथि तय की गई है।
News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 17011 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =

Language