किसान आर्थिक संकट से घिरा हुआ है, बर्बाद करने पर तुली सरकारःRakesh Tikait
भारतीय किसान यूनियन के द्वारा शनिवार को खतौली तहसील में किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों के बीच पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. Rakesh Tikait ने केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर किसानों को बर्बाद करने की नीति लाने और किसानों की अनदेखी करने के आरोप लगाये।
उन्होंने कहा कि किसानों का संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग भी की। इस दौरान पूरे जिले से किसान और यूनियन कार्यकर्ता खतौली तहसील में जुटे थे। यहां पर प्रदर्शन के उपरांत ज्ञापन दिया गया। इस दौरान तहसील में सुरक्षा बंदोबस्त के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार भाकियू के कार्यकर्ता शनिवार को सवेरे ही खतौली तहसील पहुंचने लगे थे।
इस बार इस महापंचायत में चौ. Rakesh Tikait मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने दोपहर बाद किसानों के बीच पहुंचकर उनको सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसानों की अनदेखी करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। अभी तक भी किसानों को न तो गन्ना मूल्य का बीते पेराई सत्र का बकाया भुगतान मिला है और न ही इस सत्र के लिए गन्ना मूल्य घोषित किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली है। किसान आर्थिक संकट से घिरा हुआ है। आवारा पशुओं से अपनी फसलों को बचाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर इस सर्दी की रात में खेतों पर पहरेदारी कर रहा है। किसान को यह भी नहीं पता कि उसकी फसल का दाम क्या मिलेगा। उन्होंने किसानों से उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आह्नान करते हुए कहा कहा कि किसान भारी संख्या में प्रयागराज में होने जा रहे किसान कुंभ में पहुंचे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि महापंचायत में किसानों की विभिन्न समस्याओं के साथ ही प्रमुख रूप से गन्ना मूल्य शीघ्र घोषित करने, बकाया भुगतान दिलाने और आवारा पशुओं की रोकथाम कराने की मांग की गयी है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से पवन खटाना, योगेश शर्मा, राहुल अहलावत, भारतवीर आर्य, असद खान शालू, अंकित राठी, देव अहलावत, विकास शर्मा, अंकुश प्रधान रसूलपुर कैलोरा, विदेश मोतला, शाहिद सैफी, सोविन्द गुर्जर सहित सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।
भाकियू ने बदली किसान कुंभ की तारीख
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन ने पहली बार किसान कुंभ की तिथियों में बदलाव करते हुए अभी तक तीन दिवसीय इस आयोजन को इस बार पांच दिवसीय बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए सूचना जारी कर दी गयी है।भारतीय किसान यूनियन के केन्द्रीय कार्यालय की ओर से समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सूचित किया है कि प्रयागराज में लगने वाला किसान कुम्भ हर बार की तरह इस बार भी आयोजित किया जा रहा है
लेकिन इस बार किसान कुम्भ तीन दिवसीय नहीं बल्कि पांच दिवसीय होगा। यूनियन के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि इस साल १४ जनवरी से १८ जनवरी २०२३ तक आयोजित होगा। किसान कुम्भ की समय अवधि को दो दिन बढ़ाकर आयोजित जा रहा है। उन्होंने बताया कि जून में यूनियन का किसान कुंभ हर वर्ष १६ से १८ जून तक हरिद्वार और १६ से १८ जनवरी तक प्रयागराज में आयोजित होता रहा है।

