News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

नलकूपों से सामान चोरी करने वाले शातिर गिरोह का खुलासाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।एसएसपी विनीत जायसवाल के कुशलमार्ग निर्देशन में शाहपुर थानाप्रभारी कर्मवीर सिंह व उनकी टीम के जांबाज चौकी इंचार्ज मीरापुर बाईपास मोहित तेवतिया चोरों व अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया हुआ है।शाहपुर थानाप्रभारी कर्मवीर सिंह के शानदार नेतृत्व में मीरापुर बाईपास चौकी प्रभारी मोहित तेवतिया ने हमेशा कुछ ना कुछ बेहतर करते हुए आपराधिक हुई घटनाओं को जल्द से जल्द खुलासा करके घटनाओ को अंजाम देने वाले शातिर चोर बदमाशों को उनके अंजाम तक पहुँचा कर आमजन मानस को अपनी बेहतरीन पुलिसिंग का नमूना पेश कर दिखाया और जन जन को यह अहसास दिलाया कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हैं आप निश्चित रहें कोई भी चोर लुटेरा बदमाश अपराध करेंगा तो उसको उसकी करनी का फल यही मिलेगा।आज भी शाहपुर थानाप्रभारी कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में मुठभेड़ के दौरान नलकूपों से सामान चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नाजायज असलाह व टयूवैल तोड़ने के उपकरण व सामान भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं।शाहपुर क्षेत्र की मीरापुर बाईपास चौकी प्रभारी मोहित तेवतिया व पुलिस टीम ने देर रात्रि में नलकूपों से स्टार्टर , कट आउट और केबिल से चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान मीरापुर के जंगलों से मध्य रात्रि के समय गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है तथा वही एक बदमाश ईख का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा।जिसकी गिरफ्तारी हेतु दबिशें दी जा रही है। गिरफ्तारी अभियुक्तों के कब्जे से नाजायज असलाह कारतूस, चाकू, नलकूप काटने के उपकरण व नलकूपों से चोरी किए गए स्टार्टर , कट आउट और केबिल आदि सामान भी बरामद किया हैं।मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त अमित पूर्व में चोरी सहित अन्य वारदातों मे मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर , नईमण्डी के अतिरिक्त सहवर्ती जनपदो से भी जेल जा चुका है। पकड़े गये शातिर अभियुक्तो के खिलाफ पूर्व में भी करीब एक दर्जन व दूसरे अभियुक्त के खिलाफ आधा दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज है जो शातिर किस्म के अपराधी हैं।पकड़े गये अभियुक्तो के नाम अमित पुत्र कर्मवीर निवासी ग्राम जडौदा थाना मन्सूरपुर जिला मु०नगर व आशु पुत्र प्रेमसिह निवासी ग्राम जडौदा थाना मन्सूरपुर जिला मु०नगर हैं।पकड़े गये अभियुक्तो के कब्जे से शाहपुर पुलिस ने एक तमंचा ३१५ बोर व ०१ जिन्दा व १ खोखा कारतूस व एक अदद चाकू नाजायज व नलकूप काटने के उपकरण (एक हथौडा , एक छेनी , एक आरी का ब्लैड , एक पैचकस , एक प्लास, एक तार काटने वाला कटर , एक टी नुमा स्टील सरिया व लोहे की एक सरिया) व टयूवबेल से चोरी से किये गये कैविल , स्टार्टर का सामान व कटआऊट की किलपे आदि सामान भी बरामद किया हैं।मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं।

 

जनजीवन कोहरा व शीतलहर से अस्त व्यस्तMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। ठंड ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। सुबह का तापमान ३ डिग्री पर पहुंच गया। शनिवार मौसम का सर्वाधिक ठंडा दिन माना जा रहा है। शीतलहर के कारण लोग घरों में सीमित रहने को मजबूर हैं। कोहरे के चलते सड़क पर हादसों की आशंका बढ़ गई है।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में ठिठुरन लगातार बढ़ती जा रही है। शीतलहर ने लोगों की परेशानियों में बढ़ोतरी की हुई है। शुक्रवार को पड़ोसी जनपद शामली का न्यूनतम तापमान ३ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। लेकिन शनिवार को मुजफ्फरनगर भी उसी पायदान पर आ गया। न्यूनतम तापमान ३ डिग्री पर जाने के कारण जनजीवन ठहर सा गया है। लोग ठंड में ठिठुरते नजर आए। रूम हीटर और अलाव पर हाथ सेक राहत महसूस की।
पारा नीचे जाने के साथ-साथ वातावरण में कोहरा भी आ रहा है। सुबह और शाम सड़कों पर कोहरे की आमद वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन रही है। दिन छिपते ही जिले को कोहरे की चादर अपने आगोश में ले लेती है। रात भर सड़कों पर वाहन रेंगकर चलते हैं। शनिवार सुबह भी कोहरा छाया रहा। हाईवे और शहर की सड़कों पर वाहन संचालन में परेशानी हुई। कोहरे के चलते सड़क हादसों की आशंका बनी हुई है।

 

स्वच्छता अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड-खतौली, विकास खण्ड-चरथावल, विकास खण्ड पुरकाजी एवं विकास खण्ड सदर की विभिन्न ग्राम पंचायतों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त ०९ विकास खण्डों की चिन्हित ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति में रोस्टर के अनुसार कोविड १९ एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत की समस्त सार्वजनिक सम्पत्तियों विद्यालयों, ग्राम पंचायत सचिवालय में साफ-सफाई, नाली में रूके पानी का उचित निपटान एवं कूडे का निस्तारणए एंटी लार्वा का छिड़काव, फोगिंग एवं सैनीटाईजेशन का कार्य सम्पादित कराया जा रहा है। उक्त कार्य का पर्यवेक्षण विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पंचायतद्) एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड-खतौली की ग्राम पंचायत-लाडपुर, मोहददीनपुर, शाहपुर, खेडी तगान, विकास खण्ड-चरथावल की ग्राम पंचायत-पावटी खुर्द, ज्ञानामाजरा, रोनी हरजीपुर, कल्लरपुर विकास खण्ड-पुरकाजी की ग्राम पंचायत-कल्लनपुर, महरायपुर, नूरनगर, छपार विकास खण्ड-सदर की ग्राम पंचायत-चॉदपुर, रथेडी, सहावली, रई में विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत गतिविधिया संचालित है।

 

अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देश
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बुढ़ाना के साथ अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल अटाली का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय ४९ गोवंश संरक्षित पाए गए। डॉ जितेंद्र कुमार प्रभारी उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बुढ़ाना के साथ अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल अटाली का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय ४९ गोवंश संरक्षित पाए गए जिनमें से १ गोवंश बीमार था। नोडल अधिकारी गौशाला को इसकी चिकित्सा करने के निर्देश दिए गए निरीक्षण के समय लगभग २०० कुंटल पुराली का भूसा, २ कुंटल हरा चारा तथा २५ किलो चौकर मौके पर पाया गया दैनिक अगोला खिलाना प्रधान द्वारा बताया गया। ठंड से बचाव के लिए पर्दे लगाए गए हैं। मौके पर प्रधान को खंड विकास अधिकारी से मिलकर झूल की व्यवस्था तथा शेड को गर्म रखने के लिए अलाव जलाने के लिए निर्देश दिए गए। प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि २ माह से हमको धनराशि नहीं मिली है। खंड विकास अधिकारी गोवंश औसत के अनुसार धनराशि गोवंश आश्रय स्थल के खाते में निर्गत कराएं।

 

एक शाम समृद्धि सितारां के नाम कार्यक्रम आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारत विकास परिषद समृद्धि का शीतोत्सव कार्यक्रम एक शाम समृद्धि सितारों के नाम भोपा रोड पर राजमंदिर बैंकट हॉल में को हुआ। कार्यक्रम की प्रस्तुति ने समा बांध दिया। आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे पर मनोज तायल-शालिनी तायल ने, आ आ ई पर अचिन अग्रवाल- रुचि गुप्ता ने, कोई शहरी बाबू पर प्रीति मित्तल ने, क्या खूब लगती हो पर अजय गुप्ता- ऋचा गुप्ता ने, धीरे धीरे बोल कोई सुन ना ले पर मनोज् सेठी-चेतना ने, तुमको पाया है तो पर कौशल कृष्ण अग्रवाल- मुकता अग्रवाल ने, बाबूजी धीरे चलना पर आशीष अग्रवाल- टीना अग्रवाल ने , मुझे तुमसे है कितने गीले पर डॉ शैलेन्द्र-आरती ने, घूमर घूर्म पर पारुल जैन ने, दिल डूबा दिल डूबा पर विवेक मित्तल-अंजू मित्तल ने,ओये ओये पर डॉ प्रवेश- अनुपमा ने, कह दु तुम्हे या चुप पर विजय सिंघल-रीनू ने , किसी पे दिल अगर आ जाय परअजय अरोरा- दीपा अरोरा ने, जय जय शिव शंकर पर प्रदीप गर्ग- रुचि गर्ग ने, प्यार बिना चौन कहा पर डॉ विनोद वर्मा- मानसी वर्मा ने, तेरे हाथो मे पहना के चुड़िया पर पंकज बंसल – स्वीटी बंसल ने,परदेसिया ये सच है पिया पर नवीन सिंघल- नीरा सिंघल ने, जुगल बंदी एव ग्रैंड फिनाले ओम शांति ओम गाने पर हुआ जिसने सभी सदस्यों में उमंग भर दी। कार्यक्रम संयोजक मानसी वर्मा एवं विनोद वर्मा एव अंजू अग्रवाल एव संजीव अग्रवाल रहे। कार्यक्रम मे प्रान्तीय महासचिव डॉ आर के सिंह जी , प्रान्तीय संगठन मंत्री अनुराग सिंघल जी, प्रान्तीय उपाध्यक्ष सेवा नवीन सिंघल जी का सपरिवार सानिंध्य प्राप्त हुआ। समयबद्धता चांदी के सिक्कों के रूप मे निकली गई। लकी ड्रा की भरमार रही जिसमे शाखा सदस्य विनोद संगल, मधुसूदन बंसल एव डॉ प्रवेश का सहयोग रहा। प्रारंभ में चटपटी चाट एव बाद मे लजीज भोजन की व्यवस्था की गई। अंत मे सभी सदस्यों को उपहार स्वरूप गुड एव शाखा सदस्य गौरव गुप्ता जी (सीमेंट वाले) द्वारा कॉफी मग दिया गया। अध्यक्ष अरविंद गुप्ता द्वारा सभी शाखा परिवारो का अभिवादन किया गया। मानसी वर्मा एव अनुपमा कर्णवाल जी द्वारा कुशल मंच संचालन किया गया। बच्चो द्वारा कुशल नृत्य प्रस्तुत किया। प्रान्तीय महासचिव डॉ आर के सिंह जी द्वारा शाखा द्वारा प्रस्तुत किए कार्यक्रम की प्रशंसा की एव सचिव एव टीम को बधाई दी। शाखा के ५० परिवारो द्वारा शीतोत्सव में सहभागिता की।अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, सचिव पंकज बंसल कोषाध्यक्ष विवेक मित्तल महिला सचिव अंजू मित्तल द्वारा की गई मेहनत की सभी ने प्रशंसा की।

 

15 से बजने लगेगी शहनाई
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नए साल के आगाज के साथ ज्योतिषाचार्य ग्रहों की चाल से पर्वों की तारीख, शुभ मुहूर्त की गणना कर विशेष फलों का आकलन करने में जुट गए हैं। खरमास भी आठ दिन बचा है। १५ जनवरी को मकर संक्रांति के साथ मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।
मकर राशि की सूर्य संक्रांति का मान १५ जनवरी को दिनभर रहेगा। इसके साथ खरमास खत्म होगा और मांगलिक व वैवाहिक कार्य शुरू होंगे। इस सीजन में करीब २० विशेष विवाह लग्न हैं। इस बार अप्रैल में विवाह नहीं हो सकेंगे, क्योंकि ३१ मार्च से एक मई तक गुरु अस्त हो रहे हैं। इसके बाद दो मई से वैवाहिक व मांगलिक कार्य शुरू हो पाएंगे।
गणेश चौथ के नाम से विख्यात गणेश चतुर्थी व्रत या सकट चौथ का मान मंगलवार १० जनवरी को होगा। इस दिन संतान की दीर्घायु की कामना से माताएं उपवास करती हैं। रात ८ः२३ बजे के बाद चंद्रमा के दर्शन हो जाने पर विधिवत पूजन कर इसका पारण किया जाएगा। मंगलवार को गणेश चौथ अधिक पुण्यदायक है। इसी दिन गणेशजी की उत्पत्ति हुई थी। इसे तिल कुटी या वक्रतुंड चतुर्थी भी कहते हैं।
१४ की रात से सूर्य संक्रांति, स्नान-दान १५ को
मकर राशि की सूर्य संक्रांति शनिवार १४ जनवरी की रात २ बजकर ५३ मिनट से आएगी। इसका पुण्य काल, मकर संक्रांति खिचड़ी का स्नान-दान एवं पर्व १५ जनवरी को मनाया जाएगा। पूरे दिन पर्व का मान रहेगा। दोपहर तीन बजे तक का समय स्नान दान के लिए विशेष पुण्य फलदायक होगा। गंगा या अन्य कोई पवित्र नदी, तीर्थ स्थल में सरोवर इत्यादि में स्नान करना श्रेष्ठ होगा। इस दिन खिचड़ी खाना, खिलाना और दान करना विशेष पुण्य देता है। मकर संक्रांति के दिन पंचांग, धार्मिक पुस्तकें, जूता-चप्पल, कंबल, शॉल व ऊनी वस्त्रों का दान करने की मान्यता है। १८ जनवरी को षटतिला एकादशी पर तिल से स्नान, तिल का दान और भोजन में इस्तेमाल करने की मान्यता है।
२१ को मौनी और शनि अमावस्या साथ-साथ
मौनी अमावस्या २१ जनवरी को होगी। इस दिन मौन रहते हुए स्नान-दान का महत्व है। प्रयागराज की त्रिवेणी में स्नान का विशेष पुण्य है। वाराणसी में भी गंगा स्नान का खास महत्व है। इसी दिन शनि अमावस्या है, जिन लोगों को शनि की साढ़े साती, शनि की ढैय्या या शनि की महादशा और अंतर्दशा के कारण कष्ट हो रहा हो, उन्हें शनि का जाप करना या करवाना या दान करना चाहिए। काले तिल के लड्डू, काली उरद की दाल, सरसों का तेल, छाता, सड़सी, चिमटा आदि का दान करना चाहिए।
२६ को मनाई जाएगी वसंत पंचमी-२६ जनवरी को वसंत पंचमी मनाई जाएगी। सिद्ध मुहूर्त के चलते यह कोई भी धार्मिक कार्य प्रारंभ करने का दिन है।

 

सेतु निगम और लोक निर्माण के अफसरों ने किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सिकंदरपुर गांव में हिंडन नदी पर पुल निर्माण के लिए सेतु निगम और लोक निर्माण के अफसरों ने मौका मुआयना किया। बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट आला अफसरों के समक्ष दाखिल की जाएगी। सेतु निगम के सहायक अभियंता गजराज सिंह और लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एसके पोसवाल ने सिकंदरपुर गांव से नजदीक बहने वाली हिंडन नदी की स्थिति का जायजा लिया। मौके पर ग्रामीणों ने दूसरे किनारे जाने के लिए लकड़ी का अस्थाई पुल बनाया हुआ है। बरसात के दिनों में यह पुल बंद हो जाता है। ग्रामीणों को शव का अंतिम संस्कार नदी के दूसरे छोर पर करने जाना पड़ता है। भैसा बुग्गी और ट्रैक्टर ट्राली आदि के आवागमन के लिए थानाभवन मार्ग पर बने हिंडन पुल अथवा न्यामू गांव में बने पुल से लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।
भाकियू युवा मंडल अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य के पति विकास शर्मा ने अधिकारियों से मौके पर वार्ता की और जल्द पुल निर्माण कराने की मांग रखी। उधर, सेतु निगम के एसडीओ ने बताया गांव में हिंडन नउी नए पुल के लिए अभी सिर्फ मुआयना किया है। यहां दो किलोमीटर की दूरी थाना भवन मार्ग एवं चार किलोमीटर दूरी पर न्यामू में हिंडन नदी पुल बने हुए है। निरीक्षण की रिपोर्ट आला अफसरों के समक्ष दाखिल की जाएगी। इस दौरान ग्राम प्रधान हैदर रजा, अकबरगढ़ के राजेंद्र भगत, हरपाल शर्मा, केशव कुमार, आलम, नौशाद, नानू सिंह आदि मौजूद रहे।

 

खड विकास अधिकारी ने कार्यो का अवलोकन किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। खंड विकास अधिकारी खतौली, ग्राम सचिव के साथ ग्राम कैलावडा कला में आंगनवाड़ी केंद्र पर ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कार्यों का अवलोकन किया गया। खंड विकास अधिकारी खतौली, ग्राम सचिव के साथ ग्राम कैलावडा/कलां में आंगनवाड़ी केंद्र पर ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत किए गए कार्यों का अवलोकन किया गया शासन के निर्देशानुसार ग्राम चित्तौड़ा में आयोजित ग्राम चौपाल के अंतर्गत विभागीय योजनाओं के विषय में जानकारियां दी गई तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार खंड विकास अधिकारी खतौली, ग्राम प्रधान चित्तौड़ा के साथ आंगनवाड़ी केंद्र चित्तौड़ा पर लाभार्थियों को ड्राई राशन वितरण से पूर्व चस्पाई गई ड्राई राशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की सूची का भी सत्यापन किया गया। उक्त के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी खतौली उपस्थित रहे।

 

शातिर को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशों के चलते जनपद पुलिस लगातार शातिरों को पकडने का काम कर रही है। चौकी प्रभारी खालापार उप निरीक्षक अखिल चौधरी द्वारा वारंटी अभियुक्त मोहम्मद आसिफ पुत्र फाजिल निवासी कस्सावान को गिरफ्तार किया।

 

तहसील दिवस पर सुनी समस्याएंMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बुढाना पर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा, मुजफ्फरनगर में तहसील बुढाना पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। डीएम चन्द्रभूषण सिंह द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। तहसील बुढाना पर आयोजित उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी (वित्त), क्षेत्राधिकारी बुढाना, नायब तहसीलदार सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगण मौजूद रहे । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा सदर तहसील पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं की सुना गया एवं सम्बन्धित को समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारीध्कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

सफाई व्यवस्था की मांग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नगर के मेरठ रोड स्थित कम्पनी बाग में दैनिक भ्रमण के लिए जाने वालो ने कम्पनी बाग में साफ-सफाई एवं नगर पालिका के वाहनो की बेकदरी का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी के नाम सौपे गए प्रार्थना पत्र मे कार्यवाही की मंाग की। कम्पनी बाग मे दैनिक रूप से भ्रमण करने वाले नागरिकों ने जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के नाम सौपे गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए अवगत कराया कि वे सभी दैनिक रूप से भ्रमण करकने जाते हैं। जहंा पर नगर पालिका परिषद,मुजफ्फरनगर द्वारा कराई जा रही सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए बताया कि कम्पनी बाग मे पीने के लिए पानी व शौच करने के लिए सुविधा नही है। कम्पनी बाग मे बैठने के लिए बनवाई गई कुर्सियो की सफाई की उचित व्यवस्था नही है। नगर पालिका द्वारा खरीदे गए वाहनो की कतार लगी हुई है। कम्पनी बाग प्रदेश सरकार की सम्पत्ति है। जिसका उचित रख रखाव किया जाना चाहिए।

 

खिचडी का प्रसाद किया वितरित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर भारत में चल रही शीतलहर से एक और जहंा जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। वहीं दूसरी और विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाए सर्दी से बचाव हेतु जनसेवा के लिए आगे आ गई हैं झांसी रानी चौक के समीप मोलाहेडी मार्किट के कपडा व्यापारियो ने मोलाहेडी कपडा व्यापारी एसोसिएशन के बैनर तले व्यापारियो ने राहगीरों को खिचडी का वितरण किया।

 

किसानों को बर्बाद करने पर तुली सरकारः राकेश टिकैतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारतीय किसान यूनियन के द्वारा शनिवार को खतौली तहसील में किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों के बीच पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर किसानों को बर्बाद करने की नीति लाने और किसानों की अनदेखी करने के आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि किसानों का संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग भी की। इस दौरान पूरे जिले से किसान और यूनियन कार्यकर्ता खतौली तहसील में जुटे थे। यहां पर प्रदर्शन के उपरांत ज्ञापन दिया गया। इस दौरान तहसील में सुरक्षा बंदोबस्त के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार भाकियू के कार्यकर्ता शनिवार को सवेरे ही खतौली तहसील पहुंचने लगे थे। इस बार इस महापंचायत में चौ. राकेश टिकैत मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने दोपहर बाद किसानों के बीच पहुंचकर उनको सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसानों की अनदेखी करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। अभी तक भी किसानों को न तो गन्ना मूल्य का बीते पेराई सत्र का बकाया भुगतान मिला है और न ही इस सत्र के लिए गन्ना मूल्य घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली है। किसान आर्थिक संकट से घिरा हुआ है। आवारा पशुओं से अपनी फसलों को बचाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर इस सर्दी की रात में खेतों पर पहरेदारी कर रहा है। किसान को यह भी नहीं पता कि उसकी फसल का दाम क्या मिलेगा। उन्होंने किसानों से उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आह्नान करते हुए कहा कहा कि किसान भारी संख्या में प्रयागराज में होने जा रहे किसान कुंभ में पहुंचे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि महापंचायत में किसानों की विभिन्न समस्याओं के साथ ही प्रमुख रूप से गन्ना मूल्य शीघ्र घोषित करने, बकाया भुगतान दिलाने और आवारा पशुओं की रोकथाम कराने की मांग की गयी है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से पवन खटाना, योगेश शर्मा, राहुल अहलावत, भारतवीर आर्य, असद खान शालू, अंकित राठी, देव अहलावत, विकास शर्मा, अंकुश प्रधान रसूलपुर कैलोरा, विदेश मोतला, शाहिद सैफी, सोविन्द गुर्जर सहित सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।
भाकियू ने बदली किसान कुंभ की तारीख
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन ने पहली बार किसान कुंभ की तिथियों में बदलाव करते हुए अभी तक तीन दिवसीय इस आयोजन को इस बार पांच दिवसीय बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए सूचना जारी कर दी गयी है।भारतीय किसान यूनियन के केन्द्रीय कार्यालय की ओर से समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सूचित किया है कि प्रयागराज में लगने वाला किसान कुम्भ हर बार की तरह इस बार भी आयोजित किया जा रहा है, लेकिन इस बार किसान कुम्भ तीन दिवसीय नहीं बल्कि पांच दिवसीय होगा। यूनियन के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि इस साल १४ जनवरी से १८ जनवरी २०२३ तक आयोजित होगा। किसान कुम्भ की समय अवधि को दो दिन बढ़ाकर आयोजित जा रहा है। उन्होंने बताया कि जून में यूनियन का किसान कुंभ हर वर्ष १६ से १८ जून तक हरिद्वार और १६ से १८ जनवरी तक प्रयागराज में आयोजित होता रहा है।

 

डीआईओएस गजेन्द्र कुमार का हुआ प्रमोशन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिले में काफी समय से तैनात जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार को प्रमोशन दिया गया है। राज्य के प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा की ओर से पदोन्नति आदेश जारी किया गया है। इसमें प्रदेश के २१ जिला विद्यालय निरीक्षकों को पदोन्नति प्रदान की गयी है। इन अफसरों का पद अब उप शिक्षा निदेशक स्तरीय हो गया है। पदोन्नति होने पर हर्ष बना हुआ है।
प्राप्त समाचार के अनुसार राज्य के २१ शिक्षा अधिकारियों को नये साल में बड़ा तोहफा मिला है। इन अधिकारियों को उप शिक्षा निदेशक के पद पर प्रोन्नत करते हुए नया वेतनमान स्वीकृत कर लिया गया है। इस संबंध में प्रदेश के प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने पदोन्नति आदेश जारी किर दिया है। इसमें बताया गया है कि उत्तर प्रदेश शैक्षिक यसामान्य शिक्षा संवर्गद्ध सेवा समूह क के जिला विद्यालय निरीक्षण एवं उनके समकक्ष स्तर के २१ अधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करने करने की तिथि से उत्तर प्रदेश शैक्षिक यसामान्य शिक्षा संवर्गद्ध सेवा समूह क को उप शिक्षा निदेशक पद पर पदोन्नति प्रदान करने के लिए मौलिक रूप से नियुक्ति की स्वीकृति राज्यपाल ने प्रदान कर दी है। इसमें जिले में तैनात जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार का नाम भी शामिल है। इन अधिकारियों को वरिष्ठता क्रम में पदोन्नति प्रदान की गयी है, जिसमें गजेन्द्र कुमार वरिष्ठता सूची में दूसरे नम्बर पर हैं। उन्होंने बताया कि २१ अधिकारियों को यह पदोन्नति मिली है। इस पर उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि नवीन वेतनमान भी स्वीकृत किया गया है।

इनामी शातिर दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना बुढाना पुलिस द्वारा वांछित व २५ हजार रुपये का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ जिंदा कारतूस .३१५ बोर तथा १८,०००- नकद बरामद किया। शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात के कुशल पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना व थाना प्रभारी बुढाना के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा को ०१ शातिर अभियुक्त को मेरठ शामली हाइवे गढी चौराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ जिन्दा कारतूस .३१५ बोर व १८ हजार रुपये बरामद किये गये। अभियुक्त सलमान पुत्र जाहिद नि० ग्राम कायस्थवड्डा थाना किठौर जनपद मेरठ, थाना बुढाना पर पंजीकृत अभियोग में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा २५ हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, उ०नि० जय सिह भाटी, है०का० कुलवन्त सिंह, वकार, का० गजेन्द्र सिंह थाना बुढाना शामिल रहे।

 

अलग अलग स्थानों से विभिन्न मामलों में कई को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से विभिन्न मामलों में कई को गिरफ्तार किया। थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 नितिन कुमार द्वारा विदयुत अधिनियम के वारंटी अभियुक्त मेहरचन्द पुत्र दलमीरा व रामपाल पुत्र घसीटू निवासीगण ग्राम महाबलीपुरम थाना चरथावल को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 जयवीर सिंह द्वारा मुस्लिम महिला विवाह अधि0 के वारण्टी अभियुक्त जिशान खान पुत्र अन्सार खान निवासी जगमोहन नगर कस्बा व थाना सरधना मेरठ व विदयुत अधिनियम के वारंटी अभियुक्त राशिद पुत्र अकिल निवासी मौ0 गंज कस्बा व थाना जानसठ को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना सिविल लाईन पर नियुक्त उ0नि0 विनोद कुमार अत्री द्वारा वांछित अभियुक्त खालिद पुत्र शमशाद निवासी रारधना थाना सरधना, मेरठ को टी पाइंट बस अडडा रेलवे रोड से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार व उ0नि0 सर्वेश कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्त तासीन उर्फ टोटी पुत्र फिरोज निवासी तावली थाना शाहपुर को गिरफ्तार किया। वहीं थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 अखिल चौधरी द्वारा एनडीपीएस एक्ट के वारंटी अभियुक्त इकरार पुत्र फकरू निवासी खालापार थाना को0नगर को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 सुमित कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त विपिन पुत्र सूरजपाल निवासी सुनहेटी थाना कैराना, शामली को भोपा गंगनहर पुल चौराहा से गिरफ्तार किया गया।

 

गणित विषय को समझकर हल करने का करें प्रयास
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। बोर्ड परीक्षा की तिथि नजदीक आने लगी है। शिक्षकों का कहना है कि गणित विषय को समझकर हल करने का प्रयास करें। फार्मूले याद होंगे तो सवाल भी तुरंत ही हल हो जाएंगे। गणित विषय का अभ्यास करने से अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं। मुख्य परीक्षा में जाने से पहले पुराने सालों के प्रश्नपत्रों को हल कर जरूर देख लें।
जीसी पब्लिक स्कूल के शिक्षक आशीष कुमार त्यागी का कहना है कि परीक्षा की तैयारी के लिए अपनी एनसीईआरटी की किताब के सभी चौप्टर को ध्यानपूर्वक दोहराए। एक चौप्टर प्रतिदिन सभी सॉल्वड और अनसॉल्वड प्रश्नों को ध्यानपूर्वक करें। तीन और पांच नंबर के प्रश्नों को हल करते वक्त सभी स्टेटमेंट एक फॉर्मूले को एक्सप्लेन करें।
सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संदीप कुमार का कहना है कि अति लघु उत्तरीय प्रश्नों को हल करने के लिए गणित उदाहरण बुक में से प्रैक्टिस करें। प्रश्नपत्र हल करते वक्त समय का ध्यान रखें। गणित में हर सवाल के लिए समय जरूर तय करें। परीक्षा कक्ष में समय प्रबंधन जरूरी है, इससे घबराहट पर भी नियंत्रण होता है।

 

इण्डियन पोटाश लिमिटेड, तितावी शुगर कॉम्प्लेक्स ने किया 30 करोड का भुगतान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। लोकेश कुमार, इकाई प्रमुख, ने बताया कि इण्डियन पोटाश लिमिटेड, तितावी शुगर कॉम्प्लेक्स, तितावी द्वारा ०७-०१-२३ को पेराई सत्र २०२२-२३ का रूपये ३०.०० करोड़ का भुगतान कर दिया गया है, जो कि गन्ना भुगतान दिनांक २१-१२-२२ तक हो चुका है। किसान भाईयों से अनुरोध है कि मिल को साफ सुथरा, गोला व जड़ रहित गन्ना ही आपूर्ति करें, जिससे मिल का पेराई सत्र सुचारू रूप से चल सकें।

 

13 तक होंगे आवेदन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उप की्रडाधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि खेल निदेशालय उ०प्र० खेल भवन लखनऊ के द्वारा वित्तीय वर्ष २०२२-२३ में ४५० स्वीकृत पदों के सापेक्ष विभिन्न खेलों में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों के रिक्त २२८ तथा कम्प्यूटर आपरेटर के २१ रिक्तियों पर जेम पोर्टल के माध्यम से सेवा प्रदाता फर्मो को प्रशिक्षकों/कम्प्यूटर आपरेटर के चयन हेतु १३.०१.२०२३ तक आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी जेम पोर्टल पर आवेदन करा सकता है। आवेदन पत्र भरने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर टी०एड एम० कम्पनी के मोबाईल नम्बर ०९८३८७८१११८ एवं अवनि परिधि के मो० नम्बर ७०८१८४४४४५, ९४५२६६७८८८ पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

 

 पंडित विष्णुदत्त शास्त्री का निधनः पुरोहित समाज मे छाया शोक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पंडित विष्णु दत्त शास्त्री विष्णु धाम वालों के निधन से पुरोहित समाज में शोक छा गया। अर्चक पुरोहित संघ से जुडे पुरोहितों ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। नई मन्डी पटेल नगर संजय मार्ग निवासी पंडित चिरायु गालव के पिता पंडित विष्णु दत्त शास्त्री-विष्णुधाम वालों का आज सुबह देहावसान हो गया। इस दुखद समाचार से ब्राहमण समाज मे शोक छा गया। विभिन्न मंदिरो के पुजारियो एवं अर्चक पुरोहित संघ से जुडे पुरोहितों ने उनके पुत्र पं.चिरायु गालव से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। दोपहर 2 बजे भोपा रोड स्थित शमशान घाट पर पंडित विष्ण दत्त शास्त्री का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पंडित ब्रजलाल दगबे, पंडित कृष्णानन्द, पंडित सुधाकर भारद्वाज आचार्य,अंकित मिश्रा, पंडित अनन्त लाल द्विवेदी, संतोषानन्द सरस्वती, पंडित सीताराम त्रिपाठी, सन्तू पंडित, पं.इन्द्रकुमार पाठक,विनय पंडित,पं.सुनील भारद्वाज, पं. राहुल शर्मा, पं. अश्वनी शर्मा, पं.राजीव पाराशर, पं.शुभम भोलानाथ, पं.धर्मेन्द्र दूबे आदि पुरोहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि पंडित विष्णुदत्त शर्मा नई मन्डी स्थित ग्रैन चैम्बर इंटर कॉलेज मे शिक्षक थे तथा शिक्षण कार्य के साथ वे धार्मिक कार्यो से भी जुडे रहते थे।

 

उद्यमी योगेन्द्र गर्ग के निधन से छाया शोक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नगर के प्रसिद्ध उद्यमी योगेन्द्र गर्ग के आकस्मिक निधन से व्यापार जगत मे शोक छा गया। विभिन्न राजनैतिक,सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ, धार्मिक संस्थाओ तथा शिक्षण संस्थाओ से जुडे पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। शहर की पॉश कालोनी नई मन्डी गुड रोड निवासी समाजसेवी एवं उद्यमी योगेन्द्र गर्ग का आज सुबह हृदयगति रूकने से निधन हो गया। जैसे ही यह दुखद समाचार शहर मे पहंुचा तो व्यापार जगत मे शोक छा गया। कई गणमान्य लोगो ने स्व.योगेन्द्र गर्ग के परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। विदित हो कि योेगेन्द्र गर्ग आदर्श महिला कोऑपरेटिव बैंक सहित विभिन्न संस्थाओं के स्वामी थे तथा अपने सहज स्वभाव व जनसेवा के लिए समाज में विशिष्ट पहचान रखते थे।

 

हादसे में स्कूटी सवार घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। कार की चपेट मे आकर स्कूटी सवार युवक घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला रहमतनगर निवासी साजिद पुत्र अलताफ आज सुबह स्कूटी द्वारा मेरठ रोड स्थित विकास भवन में किसी काम से जा रहा था। कि जैसे ही वह कम्पनी बाग के सामने पहुंचा कि इसी बीच वह तेजी के साथ आ रही कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। इस हादसे पर एकत्रित राहगीरो ने पुलिस को इसकी सूचना दी। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहंुची पुलिस ने घायल युवक को तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

 

चालक हुआ घायल
मंसूरपुर।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भैसा बुग्गी की टक्कर से डीसीएम चालक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज भिजवाया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के निकटवर्ती गंाव जौहरा निवासी याकूब पुत्र आफताब डीसीएम चालक है। बताया जाता है कि आज दोेपहर के वक्त डीसीएम चालक आफताब अपनी गाडी को साइड मे खडी कर मिल मन्सूरपुर बाजार में किसी काम से जा रहा था। कि इसी बीच मिल मे गन्न डालकर वापिस लौटते वक्त भैसा अचानक भैसा बिदक गया जिससे डीसीएम चालक याकूब घायल हो गया। जिसे आसपास के दुकानदारो ने उपचार के लिए बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज भिजवाया।

 

वारंटी को खतौली पुलिस ने दबोचा
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के कुशल नेतृव्य मे थाना खतौली पर उ०नि० हरीश कुमार राघव द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त सलमान पुत्र हारुन नि० ग्राम शेखपुरा थाना खतौली मु०नगर को गिरफ्तार किया।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + one =