Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

दो दिवसीय बैंक यूनियन की हडताल – बैंको पर ताले लटके

2 News 13 | मुजफ्फरनगर। राष्ट्र व्यापी दो दिवसीय बैंक यूनियन की हडताल से बैंको पर ताले लटके रहे। बैंक यूनियन नेताओ के नेतृत्व मे बैंक कर्मियो ने बैंको शाखा पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार की नीतियो के खिलाफ नारेबाजी की।
यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन यूएफबीयू के आहवान पर 31 जनवरी 2020 व 1 फरवरी 2020 को दो दिवसीय देश व्यापी हडताल रही। जिसके चलते बैंककर्मियो ने सम्बन्धित बैंक शाखाओ पर एकत्रित हो नारेबाजी की

। बैंक यूनियन नेताओ का कहना है कि इंडियन बैंक एसोसिएशन ने वेतन मे 12.5 फीसदी वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया है,जो कि मंजूर नही है। इस लिए देश भर के सभी सरकारी बैंको में कार्यरत कर्मचारी हडताल पर रहे।

नई मन्डी जानसठ रोड स्थिती पंजाब नेशनल बैंक मण्डल कार्यालय पर एकत्रित बैंक यूनियन नेताओं व बैंककर्मियो ने बैंककर्मियो से जुडी विभिन्न मांगो को लेकर प्रर्दशन किया तथा सरकार की वित्तिय नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की।

इस दौरान यू.एफ.बी.यू. के अध्यक्ष कामरेड आर.पी.शर्मा व यू.एफ.बी.यू. के सचिव अशोक शर्मा के नेतृत्व मे बैंककर्मियो ने पीएनबी शाखा पर प्रदर्शन किया। विदित हो कि कामरेड आर.पी.शर्मा यू.पी.बी.ई.यू.के अध्यक्ष हैं तथा अशोक शर्मा यू.पी.बी.ई.यू. के सचिव हैं। इस दौरान वरिष्ठ बैक यूनियन नेता रविन्द्र सिह इलाहाबाद बैंक,तेजराज गुप्ता,ईश्वर चन्द सिंघल,संजय गर्ग आदि बैंक यूनियन लीडर मौजूद रहे।

इसी संदर्भ मे नई मन्डी इलाहाबाद बैंक मुख्य शाखा पर यू.एफ.बी.यू. के अध्यक्ष आर.पी.शर्मा व यू.एफ.बी.यू. के सचिव कामरेड अशोक शर्मा तथा यू.एफ.बी.यू.के संगठन मंत्री आशीष भटनागर इलाहाबाद बैंक के नेतृत्व मे बैंककर्मियो ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हरीमोहन शर्मा, प्रमोद शर्मा,ेसत्यनारायण गोयल, राहुल कुमार,श्रीशचन्द शर्मा,अनिल गोपाल गर्ग,अनुज कुमार,मुकेश भार्गव,रजनीश शर्मा इलाहाबाद बैंक,तेजराज गुप्ता,निहारिका वशिष्ठ एसबीआई, अनुज गुप्ता,संजय कुमार,अनिल गर्ग,प्रभात कुमार, गौरव, किशोर आदि बैंक अधिकारी व बैंककर्मी मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 12 =