Muzaffarnagar News: श्रावण मास प्रारंभ होने पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भगवान शिव का पवित्र महीना श्रावण मास शुरू होने पर आज श्रीराम भवन पर धार्मिक आयोजन किया गया। पूरे विश्व के साथ-साथ देश व प्रदेश की शांति के लिए हिंदू महासंघ एवं समाजसेवी टीम के पदाधिकारी पूर्ण श्रावण मास उपवास रख प्रभु श्रीराम एवं भगवान शिव की पूजा अर्चना कर प्रार्थना की जाएगी। श्रीराम भक्त प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने नवग्रह पूजन व आरती कराई।
इस अवसर पर जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि भगवान शिव को समर्पित सावन महीना आज से प्रारंभ हो रहा है। भगवान शंकर की कृपा पाने के लिए यह महीना अति उत्तम होता है। सावन माह को श्रावण मास के नाम से भी जानते हैं। सावन के महीने में भगवान शंकर और पार्वती माता की पूजा करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल और मनोकामना पूरी होने की मान्यता है।
उन्होंने कहा कि सावन के महीने में भगवान शंकर की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है। सावन महीने में देवों के देव महादेव की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों को दुखों से मुक्ति मिलती है और मनोकामना पूरी होती है। समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि पूरे देश व अपने जिले में शांति की कामना हेतु श्रावण मास में इस बात का संकल्प लिया गया है कि सांप्रदायिक सद्भाव कायम करने के लिए राम-बनकर कार्य करना है।
अपने-अपने धर्म की रक्षा करते हुए उसका प्रचार करना बेहद जरुरी है। सभी को राजनीति से ऊपर उठकर अपने-अपने धर्म का प्रचार प्रसार अपने माध्यम से करें। उन्होंने कहा कि अपने देश में राम-रहीम बनाने हैं, तो अपने धर्म का ज्ञान जरूर होना चाहिए।
इस अवसर पर पंडित ब्रिजेश शास्त्री ने हवन पूजन कराया। इस आयोजन में केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, नवीन कश्यप, भरतवीर प्रधान, कृष्णपाल भगतजी, जयदेव सिंह पवार, युवराज सक्षम चौधरी, शांतनु प्रताप सिंह, सौरभ चौधरी आदि शामिल रहे।
कांवड यात्रा को लेकर शिविर हुए तैयार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर भारत की प्रसिद्ध कांवड यात्रा के मददेनजर एक और जहां पुलिस प्रशासन,नगरपालिका परिषद एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिवभक्त कांवडियो के स्वागत सत्कार हेतु विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। वहीं दूसरी और श्रावण माह के आज पहले दिन हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की और पहुंचने वाले शिवभक्त कांवडियो की अच्छी-खासी भीड रही। नगर की हृदय स्थली शिवचौक की परिक्रमा कर शिवभक्त कांवडिये बम बम भोले के जयघोष के साथ आगे बढते रहे।
जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह एवं एसएसपी विनित जायसवाल के निर्देशो के चलते पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं पालिका प्रशासन द्वारा शिवभक्तां के लिए विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई। शिवभक्तों के लिए चिकित्सा सुविधा,दवाई आदि की व्यवस्था भी की गई है।
एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीएमओ डा.महावीर सिंह फौजदार,सीओ सिटी कुलदीप सिंह,इंस्पैक्टर कोतवाली आनन्द देव मिश्रा,इंस्पैक्टर थाना सिविल लाइन एस.के.त्यागी, इंस्पैक्टर थाना नई मन्डी सुशील कुमार सैनी आदि ने मय र्फोस के क्षेत्र मे भ्रमण किया तथा शिवभक्तों की सेवा के लिए लगाए गए शिविरां का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पवित्र श्रावण माह के आज पहले दिल भोले की भक्ति मे मदहोश शिवभक्तों के तेजी के साथ आगमन से सारा वातावरण शिवमय हो गया।

