Muzaffarnagar News: सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)केशवपुरी स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज में आज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा० धमेन्द्र कुमार शर्मा (जिला विद्यालय निरीक्षक), विशिष्ट अतिथि डा० अनुराग अरोरा जी (उद्योगपति) की धर्मपत्नी श्रीमती अनुराधा अरोरा, संरक्षक श्री श्याम लाल बंसल, अध्यक्ष डा० विजय कुमार टण्डन, व्यवस्थापक संजय अग्रवाल प्रधानाचार्य कौशल आर्य ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर कार्यकम का शुभारम्भ किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा० धमेन्द्र कुमार शर्मा जी ने उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा २०२४ में हाईस्कूल के जिला टॉपर छात्र श्लोक सागर सहित हर्षित गर्ग, कुणाल, शौर्य प्रताप, पारस पाल, दक्ष त्यागी, श्रेया सैनी, तनिष्का वर्मा, अविश सैनी, शौर्य, जिया, भूमि कुच्छल, जय कुमार, आंकाक्षा सैनी, नीलकान्त, लक्ष्य गोयल, लक्ष्य अग्रवाल, चारू सिंह, अंशु, चिरायु धीमान, यश कुमार, उदित शर्मा व इण्टरमीडिट के प्रतिभावान छात्र प्रतिभा त्यागी, स्नेहा शर्मा, आयुषी शर्मा, तुलिका पंवार, कार्तिक शर्मा, रजत कुमार सेन, जूही शर्मा, वाणी अग्रवाल, को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर और विद्या मंदिर समाज में अग्रणी व महती भूमिका निभा रहे हैं। देश भर में विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में शिशुध्विद्या मन्दिरों के छात्रध्छात्राएँ टॉप कर रहे हैं। विद्या के बिना कुछ भी नहीं है। केशवपुरी का यह विद्यालय शिक्षा के साथ साथ संस्कार प्रदान कर छात्रों को देश के सच्चे और अच्छे नागरिक बना रहा है। विद्यालय के आचार्यों के परिश्रम से २०११ से २०२४ तक तीसरी बार इस विद्यालय के छात्र ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
डा० अनुराधा अरोरा जी ने कहा कि सरस्वती शिशु मन्दिर आदर्श शिक्षा प्रदान कर रहे है। यहाँ के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कर नगर व देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। विद्यालय के व्यवस्थापक श्री संजय अग्रवाल ने स्थान प्राप्त सभी भैयाध्बहिनों को शुभाशीष प्रदान किया और भविष्य में और मेहनत कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कौशल आर्य प्रधानाचार्य ने अतिथि परिचय के साथ साथ जिला टॉपर श्लोक सागर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। भारत की मशहूर साइकिल कम्पनी एल्फा ९१ ने जिला टॉपर भैया श्लोक सागर को एक साइकिल प्रदान कर भैया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक समिति द्वारा आचार्यों को सम्मान राशि व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबन्ध समिति से डा० उमेश गुप्ता (कोषाध्यक्ष), रवीन्द्र गौड (उपाध्यक्ष), कुलभूषण बजाज (उप प्रबन्धक), घनश्याम दास अग्रवाल, कुलदीप गोयल, श्री अनिल सोबती सदस्य कार्यकारिणी, आदित्य आर्य, पुनीत सिंघल पूर्व छात्रों ने भी सभी छात्रध्छात्राओं को शुभाशीष दिया।
डा० विजय कुमार टण्डन अध्यक्ष ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री योगेन्द्र दत्त शर्मा व श्रीमती नन्दिनी शर्मा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य श्री मुकेश दत्त शर्मा, भोपाल सिंह, नरेन्द्र सैनी, आशीष सिघंल, कु० साक्षी शर्मा, लोकेश, संजय कुमार, सुशील कुमार, संजीव, मनोज सिंह, अनिल, बालेन्द्र शर्मा, अनुभव, महेश, नीरज कुमार शर्मा, नीरज गर्ग, अंकित मित्तल, आचार्या बहिन श्रीमती सविता धीमान, सपना, नूतन मित्तल, रेखा वर्मा, अर्चना वर्मा, रूबी, रेखा शर्मा, शगुन, नीलम शर्मा, रेणू, सारिका शर्मा, शगुन सैनी, अर्चना जैन, नीलम शर्मा, रेणू, सारिका शर्मा उपस्थित रहे।