News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

वारंटी को दबोचा
खतौली।(Regional  News)  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल मु०नगर द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे उ०नि० संजय कुमार आर्य द्वारा एक वारण्टी अभि० जान मौहम्मद पुत्र यासीन नि० इस्लामाबाद भूड थाना खतौली को गिरफ्तार किया।

 

चोरी का पुलिस ने किया खुलासाMuzaffarnagar News
छपार।(Regional  News) पुलिस द्वारा ग्राम बरला में हुई चोरी का सफल अनावरण करते हुए करीब ०५ लाख कीमत के आभूषण सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतू वरिष्ठ पलिस अधीक्षक, विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक छपार आशुतोष कुमार के नेतृत्व में थाना छपार पुलिस द्वारा 5 जून की रात्रि में ग्राम बरला में शादी समारोह के अवसर पर हुई चोरी का सफल अनावरण करते हुए ०२ चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त आमिर पुत्र नोमान, तनजीर पुत्र इंतजार निवासी बरला थाना छपार मुजफ्फरनगर है जिनके कब्जे से सोने के २ हार, कंगन सोने के ०७ नग, सोने के टॉप्स ०२ जोड़ी, चांदी के आभूषण ५०० ग्राम, उपरोक्त चोरी किए गए माल की कीमत लगभग ०५ लाख रुपये है। ०२ मोबाइल(घटना में प्रयुक्त), ०१ मोटरसाइकिल, ०१ तमंचा व ०२ जिंदा कारतूस ३१५ बोर । गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार, व०उ०नि० प्रवीण कुमार शर्मा, उ०नि० मशकूर अली त्यागी, का० दिलीप कुमार, का० हरमेश कुमार, का० विपिन कुमार थाना छपार शामिल रहे।

 

कांवड यात्रा को लेकर शिविर हुए तैयार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) उत्तर भारत की प्रसिद्ध कांवड यात्रा के मददेनजर एक और जहां पुलिस प्रशासन,नगरपालिका परिषद एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिवभक्त कांवडियो के स्वागत सत्कार हेतु विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। वहीं दूसरी और श्रावण माह के आज पहले दिन हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की और पहुंचने वाले शिवभक्त कांवडियो की अच्छी-खासी भीड रही। नगर की हृदय स्थली शिवचौक की परिक्रमा कर शिवभक्त कांवडिये बम बम भोले के जयघोष के साथ आगे बढते रहे। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह एवं एसएसपी विनित जायसवाल के निर्देशो के चलते पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं पालिका प्रशासन द्वारा शिवभक्तां के लिए विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई। शिवभक्तों के लिए चिकित्सा सुविधा,दवाई आदि की व्यवस्था भी की गई है।
एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीएमओ डा.महावीर सिंह फौजदार,सीओ सिटी कुलदीप सिंह,इंस्पैक्टर कोतवाली आनन्द देव मिश्रा,इंस्पैक्टर थाना सिविल लाइन एस.के.त्यागी, इंस्पैक्टर थाना नई मन्डी सुशील कुमार सैनी आदि ने मय र्फोस के क्षेत्र मे भ्रमण किया तथा शिवभक्तों की सेवा के लिए लगाए गए शिविरां का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पवित्र श्रावण माह के आज पहले दिल भोले की भक्ति मे मदहोश शिवभक्तों के तेजी के साथ आगमन से सारा वातावरण शिवमय हो गया।

 

बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)सडक हादसे मे बाईक सवार युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार बीती रात नई मन्डी थाना क्षेत्र के बिलासपुर बाईपास के समीप सकौती टांडा निवासी अरविन्द नामक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से मौत हो गई। इस हादसे पर उधर से जा रहे कई अन्य वाहन चालक मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिकों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर उसके परिजनो को इस दुखद हादसे की जानकारी दी। युवक की हादसे मे मौत की खबर से परिजनो मे कोहराम मच गया। परिजन तथा पडौसी ग्रामीण तुरंत ही मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।

 

गिरफ्तारी पर स्टे मिला
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) लोक दाल नेता व गैंगेस्टर संजीव उर्फ जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी को हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे मिल गया है। सूत्रों के अनुसार आरोपी अमित महेश्वरी व सुभम बंसल को हाई कोर्ट से एंटीसिपेटरी बैल मिल गई है। बता दें की मार पीट व फिरौती मांगने, धमकी देने का मामला कारोबारी मनीष गुप्ता ने पायल माहेश्वरी, अमित माहेश्वरी, शुभम बंसल, संजीव उर्फ जीवा सहित ९ के विरुद्ध संगीन धाराओं में मामला दर्ज कराया था इस मामले में सभासद परवीण उर्फ पीटर व उसके पुत्र सेंकी जेल में हैं। कई आरोपियों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले में हाई कोर्ट ने पुलिस को पायल माहेश्वरी के विरुद्ध कोई पीड़ित कार्यवाही न किए जाने का आदेश देकर २९ जुलाई तक आख्या मांगी है। वही दो आरोपियों की बैल मंजूर कर ५०-५० हजार की दो दो जमानत दाखिल करने के बाद रिहा करने के आदेश दिए हैं।

 

गूंजने लगा जयघोष सेवातावरण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) श्रावण माह के आज प्रथम दिन जनपद सहित नगर के विभिन्न शिव मन्दिरो मे बम बम भोले के जयघोष के साथ श्रृद्धालूओं नें बेल पत्र,आखे के फूल,फल,पंचामृत से भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। सुबह से ही शिव मंदिरो मे जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रृद्धालुओं की अच्छी खासी भीड लग गई। श्रावण माह के पहले दिन शिवालयो मे श्रृद्धालूओं की भीड लगी रही। श्रावण माह के मददेनजर पालिका प्रशासन द्वारा पूर्व मे ही विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित कर दी गई थी। दिन निकलने के साथ मंदिरो मे जलाभिषेक करने वाले श्रृद्धालूओं की भीड बढती गई। पालिका प्रशासन द्वारा श्रावण माह के चलते मंदिरो के आसपास उचित साफ-सफाई व्यवस्था करायी गयी तथा कली का छिडकाव किया गया।

 

बैठक हुई सम्पन्न
मोरना। (Regional  News)  भारतीय बाल्मीकि दल के मुखिया मितवा भंवर के आवास पर संगठन की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। जिसमें संगठन की मजबूती के साथ-साथ संगठन हित मे कई महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान आगामी 17 जौलाई को संगठन के अध्यक्ष मितवा भंवर के आवास पर मुजफ्फरनगर एवं खतौली विधानसभा कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। भारतीय बाल्मिकि दल के मुखिया मितवा भंवर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे सभी कार्यकर्ताओं से 11 बजे तक बैठक मे सम्मलित होने की अपील की है।

 

 

गंगा की शुकतीर्थ में पहुंचेगी अविरल धाराः उपमुख्यमंत्रीCm
मोरना। (Regional  News) पौराणिक तीर्थस्थली शुकतीर्थ पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बहुत जल्दी शुकतीर्थ में गंगा की अविरल धारा बहती नजर आएगी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ओमानंद स्वामी जी की मांग को सरकार के सामने रखकर जल्दी ही पूरा कर दिया जाएगा।
वीतराग स्वामी कल्याण देव की पुण्यतिथि पर शुकतीर्थ पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आश्रम में स्वागत किया गया। बुलावे को लेकर ओमानंद महाराज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सामाजिक जीवन में दायित्व होने के चलते ज्यादा समय नहीं दे पा रहा हूं। ओमानंद महाराज से बहुत कुछ अतिरिक्त मिला है। खुद को भक्त बताते हुए कहा कि आपने गंगा को लेकर जो प्रारूप दिया है, इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा की धारा को नजदीक लाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार के सामने समस्या को रखा जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थ स्थानों को लेकर देश व प्रदेश की सरकार बहुत कार्य कर रही है। प्रयागराज, अयोध्या, काशी, मथुरा, वृंदावन आदि की तरह ही शुकतीर्थ का विकास किया जाएगा। समाज और सरकार मिलकर सभी तरह के काम करते है।
वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज के विराट पुरुषार्थ, तप और त्याग की कर्म गाथा अमर हो गई है। १२९ वर्ष आयु के दीर्घ जीवन में उन्होंने हर घड़ी को जनसेवा के लिए जिया। सेवाभावी संत के दर्शन और समर्पण से पौराणिक शुकतीर्थ देश के मुख्य धार्मिक तथा आध्यात्मिक केंद्रों में गरिमा से चमक रहा है।महामुनि श्री शुकदेव की तपोभूमि शुकतीर्थ में संत विभूति स्वामी कल्याणदेव १४ जुलाई, २००४ में ब्रह्मलीन हुए थे। प्रति वर्ष भागवत पीठ शुकदेव आश्रम में उनकी पुण्यतिथि श्रद्धा एवं भक्ति से मनाई जाती है। महाभारत कालीन जीर्ण-शीर्ण इस तीर्थ का कैसे वीतराग संत ने जीर्णोद्धार किया, ये अद्भुत है और अकल्पनीय भी। वर्ष १९४३-४४ की अवधि में प्रयागराज में कुंभ लगा था। देश के शंकराचार्य, संत-महात्माओं ने संगम तट पर गंगाजल हाथ में देकर स्वामी जी से शुकतीर्थ के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया। निर्जन जंगल और तीर्थ में वीतराग संत पग पड़े। उन्होंने भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की राय से वृंदावन के विद्वानों से पूरे वर्ष का अखंड भागवत पाठ करा कर अपने संकल्प में आहुति दी। धीरे-धीरे ये तीर्थ भागवत के मर्मज्ञों का कथा केंद्र बन गया। उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा सरकार और समाज एक ही रथ के दो पहिए हैं। समाज के सहयोग से ही सरकार चलती है। प्रदेश सरकार तीर्थ स्थलों का विकास कर रही है। शुकतीर्थ में गंगा का पानी लाने का भी प्रयास किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात की जाएगी।
डबल इंजन सरकार ने विकास को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी सरकार ने किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं होने दी। हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचा। सरकार प्रदेश और जन कल्याण के कार्य कर रही है।राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, प्रभारी सतेन्द्र सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, एमएलसी वंदना वर्मा, पूर्व विधायक उमेश मलिक, अशोक कंसल, पूर्व विधायक प्रमोद ऊटवाल, वैभव त्यागी, अशोक बाठला, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, सत्यपप्रकाश रेशू, प्रेमी छाबडा, चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर, सचिन सिंघल, सुधीर खटीक, रेणू गर्ग, सुषमा पुंडीर, जगदीश पांचाल, पं धर्मेंद्र शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठी मौजूद रहे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बीजेपी नेताओं के साथ साथ डीएम चंद्र भूषण सिंह और एसएसपी विनीत जायसवाल ने बुके देकर स्वागत किया।।

 

भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) नगर की द्वारिकापुरी कालोनी स्थित श्री राधा रसिक बिहारी शिव मंदिर के 63 वें स्थापना दिवस पर द्वारिकापुरी में विभिन्न बैण्ड बाजों तथा सुन्दर-सुन्दर झांकियो के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें मंदिर समिति के पदाधिकारियों सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर आज सुबह से ही मंदिर प्रागण मे धार्मिक अनुष्ठान,हवन, पूजा,संकीर्तन आदि सम्पन्न हुआ। जिसके पश्चात मंदिर प्रागण से शोभायात्रा प्रारम्भ हुई जो द्वारिकापुरी क्षेत्र की गलियों तथा गांधी कालोनी से निकली। इस दौरान समाजसेवी अंकित बिन्दल,पंडित श्रीधर शर्मा, श्री गोपाल,भाजपा नेता राजेश पाराशर सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी,श्रृद्धालुगण एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

नन्हे मुन्हों की किलकिलारी से गूंजी एम्बुलैंसMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) जनपद में सचालिंत १०८ और १०२ सरकारी एम्बुलेंस में आज तीन महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया, जिसमें तीनो नवजात शिशु स्वस्थ है,तीनों केस अलग अलग क्षेत्र से आये है। पहला केसरू १०८ एम्बुलेंस मे १४ जुलाई की सुबह मे करीब ०५रू०७ बजे पर कुकड़ा क्षेत्र के गांव सिमली निवासी रीता (२८) पति भूरा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने १०८ एम्बुलेंस बुलाई थी। एम्घ्बुलेंस उन्हें लेकर अस्घ्पताल जा रही थी लेकिन रास्घ्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ गई। जिसके बाद एम्घ्बुलेंस कर्मचारी ईएमटी कुलदीप कुमार ने अपने समझदारी से सुरक्षित प्रसव कराया।
दूसरा केस – १०८ एम्बुलेंस मे १४ जुलाई की रात मे करीब ०२ः४७ बजे पुरकाजी क्षेत्र के गांव बसेड़ी निवासी रेखा (२२) पति राहुल को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने १०८ एम्बुलेंस बुलाई थी, लेकिन प्रसव पीड़ा बढ़ने से एम्बुलेंस कर्मचारी ईएमटी नकुल कुमार ने पीड़िता का घर पर ही सुरक्षित प्रसव कराया, और उसके बाद एम्घ्बुलेंस से पुरकाजी अस्पताल में ले भर्ती कराया।
तीसरा केस-पुरकाजी क्षेत्र के गांव जो खाईखेड़ी निवासी काजल (२५) पति मोहित, को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने आशा द्वारा १०८ एम्घ्बुलेंस बुलाई थी।
एम्बुलेंस उन्हें लेकर अस्घ्पताल जा रही थी लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ गई। जिसके बाद एम्बुलेंस कर्मचारी ईएमटी रिंकू ने अपने पायलट अमरीश उर्फ मुन्नू को एंबुलेस को रोड के किनारे लगाने को कहा। ईएमटी रिंकू ने अपनी सूझबूझ से महिला का एम्घ्बुलेंस में ही डिलीवरी किट की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया गया।
परिजनों ने सुरक्षित प्रसव कराने के लिए सरकारी एम्बुलेंस सेवा और एम्बुलेंस कर्मचारियों की सराहना की।
१०२ एवं १०८ एम्घ्बुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर राजेश रंजन ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले में इस वर्ष अभी तक लगभग ४८ महिला का एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराए जा चुके हैं 7
इस सराहनीय कार्य के लिए संस्था की ओर से कर्मचारी को सम्मानित भी किया जाता है।
हम लोग सेवा को और बेहतर बनाने के लिए दिन रात तत्पर है इसके लिए समय-समय पर ईएमटी की ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाती है।

 

पूर्व सांसद व विधायक ने की जेल में बंद रालोद नेताओं से मुलाकात
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद हरेन्द्र मलिक एवं उनके पुत्र चरथावल विधायक पंकज मलिक ने डीएमवी कॉलेज प्रकरण मे जेल मे बंद रालोद नेताओं से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि बीते दिन आर्यसमाज रोड स्थित डीएवी कॉलेज के शिक्षको एवं रालोद नेताओ के बीच हुए विवाद मे कॉलेज के शिक्षको की शिकायत पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा रालोद नेताओं के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया था। आज दोपहर के वक्त जिला कारागार पहुंचे पूर्व वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक एवं विधायक पंकज मलिक ने रालोद नेताओं से मुलाकात की।

 

पैदल गश्त की
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) काँवड यात्रा-२०२२ के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुद्रढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल मुजफ्फरनगर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ भीड-भाड व संवेदनशील स्थानों, मुख्य चौराहों, मार्किट एरिया आदि स्थानों पर पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है तथा सुरक्षा सम्बन्धी सुझावो का आदान प्रदान किया जा रहा है साथ ही संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

 

 

राशन वितरकों के साथ किया वर्चुअल संवादMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) कचहरी परिसर स्थित जिला पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से राशन वितरकों के साथ वर्चुअल संवाद करते हुए उनके द्वारा कोरोला काल में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी और वही व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए शासन की तारीफ की इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उचित दर विक्रेताओं कि दुकान को कॉमन सेंटर के रूप में डवलप करने के लिए संबंधित आला अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
वहीं जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अभी एक हजार नए राशन कार्ड बनानें के लिए विभाग जांच पड़ताल का कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड बनाया जाना एक अनावृत प्रक्रिया है जो हमेशा चलती रहती है। चिकित्सा विभाग द्वारा अंतोदय राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विशेष योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए उचित दर विक्रेताओं को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह अपने अपने अंतोदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करें साथ ही उन्हें आयुष्मान कार्ड के लाभों से भी अवगत कराने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

 

 

श्रावण मास प्रारंभ होने पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) भगवान शिव का पवित्र महीना श्रावण मास शुरू होने पर आज श्रीराम भवन पर धार्मिक आयोजन किया गया। पूरे विश्व के साथ-साथ देश व प्रदेश की शांति के लिए हिंदू महासंघ एवं समाजसेवी टीम के पदाधिकारी पूर्ण श्रावण मास उपवास रख प्रभु श्रीराम एवं भगवान शिव की पूजा अर्चना कर प्रार्थना की जाएगी। श्रीराम भक्त प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने नवग्रह पूजन व आरती कराई।
इस अवसर पर जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि भगवान शिव को समर्पित सावन महीना आज से प्रारंभ हो रहा है। भगवान शंकर की कृपा पाने के लिए यह महीना अति उत्तम होता है। सावन माह को श्रावण मास के नाम से भी जानते हैं। सावन के महीने में भगवान शंकर और पार्वती माता की पूजा करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल और मनोकामना पूरी होने की मान्यता है। उन्होंने कहा कि सावन के महीने में भगवान शंकर की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है। सावन महीने में देवों के देव महादेव की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों को दुखों से मुक्ति मिलती है और मनोकामना पूरी होती है। समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि पूरे देश व अपने जिले में शांति की कामना हेतु श्रावण मास में इस बात का संकल्प लिया गया है कि सांप्रदायिक सद्भाव कायम करने के लिए राम-बनकर कार्य करना है। अपने-अपने धर्म की रक्षा करते हुए उसका प्रचार करना बेहद जरुरी है। सभी को राजनीति से ऊपर उठकर अपने-अपने धर्म का प्रचार प्रसार अपने माध्यम से करें। उन्होंने कहा कि अपने देश में राम-रहीम बनाने हैं, तो अपने धर्म का ज्ञान जरूर होना चाहिए।
इस अवसर पर पंडित ब्रिजेश शास्त्री ने हवन पूजन कराया। इस आयोजन में केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, नवीन कश्यप, भरतवीर प्रधान, कृष्णपाल भगतजी, जयदेव सिंह पवार, युवराज सक्षम चौधरी, शांतनु प्रताप सिंह, सौरभ चौधरी आदि शामिल रहे।

 

बच्चो को रेसिपी एक्टिविटी कराई
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) एस० डी० ग्लोबल स्कूल में नर्सरी से कक्षा ५ तक (विदाउट फायर) रेसिपी एक्टिविटी कराई गयी जिसमे बच्चों बिस्कुट के ऊपर जैम, भेल पुरी व फलो की चाट जैसी चीजे बनाई। बच्चों ने कक्षा में अध्यापिकाओ के साथ मिलकर विदाउट फायर रेसिपी बनाई जिसमे कुछ बच्चो ने बिस्कुट के ऊपर जैम व नमकीन डालकर टॉपिंग की वही कुछ बच्चो ने भेल पुरी बनाकर उसमें मुर-मुरे, सेब, टमाटर, प्याज, व खट्टी-मीठी-तीखी चटनी डाली तो वही कुछ बच्चो ने सेब ,अमरूद,केला, काटकर उसमे नीबू व मसाला डालकर चटपटी चाट बनायी, इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक डॉ सिद्दार्थ शर्मा ने बताया कि जब बच्चो को भूख लगती है तो उन्हें कुछ ना कुछ खाने के लिए चाहिए होता है ऐसे में कुछ इस तरह की रेसिपी चाहिए जो बिना गैस या माइक्रोवेव के एकदम तैयार हो जाये और पौष्टिक भी हो। वही स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया कि (विदाउट फायर) रेसिपी तैयार करने में बच्चो की मदद भी ली जा सकती ताकि व सीखकर खुद भी बना सके इसमें किसी तरह की चोट लगने का कोई खतरा भी नही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकगण प्रीति गोयल, ईशा शर्मा, रूपा, अनुज राठी, दीपावली, श्वेता जैन, , दीपिका, मोनिका वर्मा , अमिता , रूचि, सचिन, कोमल , सोनिका शर्मा, अभिलाषा, सागर, रवि कुमार, सुमित गुप्ता, निखिल, सुभाष , आदि का सहयोग रहा।

 

नमन कर दी श्रद्धांजलि
शुकतीर्थ। (Regional  News)  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी सरदार बलविंदर सिंह द्वारा शुक्रतीर्थ स्वामी कल्याण देव जी की श्रद्धांजलि सभा में पधारे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद माननीय नरेश अग्रवाल,प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभार मंत्री माश नितिन अग्रवाल,प्रदेश महामंत्री बृजेश शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,व संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं मुजफ्फरनगर के व्यापारियों की ओर से पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत एव सम्मान किया गया,एवं परम श्रद्धेय स्वामी कल्याण देव जी को नमन करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई

 

स्वामी कल्याण देव जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar  News) विश्वकर्मा मंदिर धर्मशाला समिति इंद्रा कॉलोनी द्वारा तीन सदी के युगद्रष्टा शिक्षा ऋषि, ब्रम्हलीन स्वामी कल्याण देव जी महाराज की १८वीं पुंयतिथि पर गांधी पॉलिटेक्निक स्थित स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समिति के अध्यक्ष स० बलविंदर सिंह जी ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ब्रम्हलीन स्वामी जी का शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रहा है उन्होंने शिक्षा का दीपक हर गरीब की झोपड़ी में पहुंचने का कार्य किया। अन्य वक्ताओं ने स्वामी जी द्वारा कराए के समाज कल्याण के कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में समिति अध्यक्ष स० बलविंदर सिंह, नरेश विश्वकर्मा, नरेंद्र श्रंगी, ओम प्रकाश धीमान, आनंद धीमान, जनार्दन, महेंद्र धीमान, हरविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।

समाचार (Muzaffarnagar News)

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =