वैश्विक

हम हालात पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं: विदेश मंत्रालय

Iran America Tension We Are Watching The Situation Carefully Foreign Ministry Saidईरान अमेरिका के बीच चल रहे तनाव पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। इस क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम चाहेंगे कि तनाव की स्थिति जल्द से जल्द समाप्त हो जाए।

रवीश कुमार ने कहा कि पूर्व में चाबहार परियोजना के महत्व पर अमेरिका ने समझदारी दिखाई है। भारत अमेरिका के चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंधों से छूट देने की सराहना करता है।ननकाना साहिब घटना और पाकिस्तान में एक सिख युवक की हत्या पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि जो देश अपने अल्पसंख्यकों का ख्याल नहीं रख सकता उसे दूसरे देशों को यह बताने की जरूरत नहीं है कि वे ऐसा कैसे करें।

विदेशी राजनयिकों के जम्मू-कश्मीर दौरे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि विदेशी राजनयिक दो दिनों के दौरे पर जम्मू कश्मीर को विजिट कर रहे हैं। 15 देश के राजनयिक इसका हिस्सा हैं। आज इस दौरे का दूसरा दिन है। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान सिविल सोसायटी के सदस्यों से मुलाकात की और बातचीत की। विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने राजनीतिक दलों के नेताओं से भी बातचीत की।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =