Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

कपिल देव ने टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करके क़ानून समर्थन की अपील की

मुज़फ्फरनगर 09 जनवरी। ग्राम कूकडा के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के जन जागरण और टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करके समर्थन की अपील की।

ग्राम कूकडा के प्राथमिक विद्यालय में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के जन जागरण के लिए एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सीएए यानी नागरिकता संशोधन अधिनियम सभी भारतीयों के हितों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है इससे किसी भी समुदाय या वर्ग को और विशेष रूप से अल्पसंख्यक वर्ग को चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ असामाजिक तत्व सीएए और एनआरसी को लेकर भ्रांतियाँ फैला रहे हैं इसलिए किसी के बहकावे में न आये। कपिल देव ने कहा कि सरकार रैली, जनसभा और सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को इससे जुड़े पहलुओं से अवगत करवा रही है।

मंत्री ने ग्रामवासियों से टोल फ्री नंबर 8866288662 पर मिस्ड कॉल करके नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर मोदी सरकार के फ़ैसले पर समर्थन देने और सीएए-एनआरसी के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर संजीव कुमार ग्राम प्रधान कूकडा, योगेन्द्र वर्मा, ईश्वर प्रसाद पटेल, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, सुनील तायल, पदम सिंह तोमर, धीर सिंह सैनी, सुशील गोयल, अक्षय काकरान, प्रशांत शर्मा, नवनीत गुप्ता, तरूण, गौरव आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + twelve =