उत्तर प्रदेश

भगवान राम के बिना भारत की कल्पना ही नहीं, भाजपा की वैचारिक विजय: Chief Minister Yogi Adityanath

Chief Minister Yogi Adityanath ने बाबरी ढांचे को ग़ुलामी का प्रतीक बताते हुए कहा कि अयोध्या के राम मंदिर के मुद्दे पर भाजपा की वैचारिक विजय हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर जो भी विचारधारा रखती थी, अंततः उसे सबने माना।एक चैनल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि रामराज्य किसी एक समुदाय अथवा वर्ग का नहीं है बल्कि यह जन-जन की आस्था का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए रामराज्य हर गरीब को मकान, शौचालय की सुविधा, बिजली, हर माता को सिलेंडर पहुंचा देना है।Yogi Adityanath ने कहा कि भगवान राम हमारे लिए राजनीति नहीं हैं। भगवान राम के बिना भारत की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। जो राम की शरण में गया, उसका उद्धार हुआ। जिसने राम का विरोध किया जनता ने उसको जीरो बना दिया।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में तमाम योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया गया है। हमने राम का नाम गरीबों के काम के साथ जोड़कर आगे रखा। भाजपा के लिए का नाम सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं, बल्कि गरीबों की सेवा के लिए है।

Yogi Adityanath ने समाजवादी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा कि जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलाई थी उन्हे करोड़ों आस्थावान भक्तों से माफी मांगनी चाहिए। ये वही लोग हैं जो भारतीय जनता पार्टी की राम के प्रति विचारधारा पर प्रतिकूल टिप्पणी करते रहे लेकिन अब इसको सब मान रहे हैं। वैसे भी हम हमेशा से कह रहे हैं कि राम भाजपा के नही बल्कि सबके हैं।

योगी ने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में उत्तर प्रदेश में व्यापक निवेश हुआ है। पिछली सरकार में कानून व्यवस्था की बुरी स्थिति की वजह से उत्तर प्रदेश से व्यापारियों से पलायन होता था लेकिन अब अपराधियों का पलायन हो रहा है।

लखीमपुर कांड पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि एसआईटी की रिपोर्ट आने का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा स्पष्ट है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। कानून को बंधक बनाएगा वो कानून की गिरफ्त में आएगा।

Yogi Adityanath ने क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालो को नसीहत दी कि भारत मे रहकर पाकिस्तान का गुणगान करने वालो के खिलाफ कठोरता कार्रवाई की जाएगी।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15066 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =