यतेंद्र आनंद गिरि ने Badrivishal में स्वच्छता अभियान कर लोगों को जागरूक किया
माननीय महामंडलेश्वर श्री यतींद्रानंद गिरि जी के सानिध्य में निशा अग्रवाल, विजय वर्मा, मोहित शास्त्री, बाल किशोर त्यागी, अंकित उप्पल, कार्तिक के नेतृत्व में Badrivishal में गुरु जी ने अपने भक्तों के साथ 2 अक्टूबर के उपलक्ष में स्वच्छता अभियान के तहत सड़कों पर सफाई कर इस अभियान को अंजाम दिया
जहां लोगों ने बढ़-चढ़कर श्रमदान किया और आसपास पड़ी गंदगी को उठाकर साफ किया गुरुजी ने वहां उपस्थित अपने भक्तजनों को यह संदेश दिया की भारत को स्वच्छ रखने के लिए सबसे पहले हम लोगों को स्वयं आगे बढ़कर आना होगा
यदि हर व्यक्ति अपने कर्तव्य का निर्वाह ठीक से करेगा और अपने आसपास माहौल को स्वच्छ रखेगा तो बहुत जल्द हमारा देश बहुत तरक्की की ओर बढ़ेगा इस अभियान में गुरु जी के शिष्य गुवाहाटी, कोलकाता, मुज़फ्फरनगर, प्रयागराज, लखनऊ, हरदोई, बेंगलुरु, आगरा, मथुरा, दिल्ली, रुड़की आदि क्षेत्र से आए हुए थे
इस कार्यक्रम में विजय वर्मा, मोहित शास्त्री, बालकिशोर त्यागी, अंकित उप्पल, कार्तिक, प्रवीण सभरवाल ,नूतन सभरवाल, हरिकृष्ण बंसल, शशि बंसल, नीलम सैनी, मीनाक्षी सैनी, महेंद्र सैनी, किरण सैनी, साक्षी, विपिन निगम, राजेश अवस्थी, अर्चना अवस्थी, अनंत श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव, अयोध्या तिवारी, निरुपमा तिवारी, शिवकुमार मिश्र, ममता मिश्रा, शक्ति कुमार, वसुधन गुप्ता, उमा रानी, हरि मोहन सेहरा, राजा रानी, निरंजन लाल, मीना देवी, अशोक अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, वी के भूतिया, आनंद राव, त्रिलोकी सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह मंजू सिंह कृष्णकांत सिंह, सुमन सिंह, शिवपाल सिंह, केतकी सिंह, कृष्णा राज सिंह, सुनीता, राजेश श्रीवास्तव, उमा श्रीवास्तव, अरविंद पांडे, संध्या पांडे ,शैलेश सिंह, मीरा सिंह, मनोज सराफ, सपना सराफ, अजय सराफ, प्रीति मनीष गोरीसरिया, अंजू गोरीसरिया, विमला देवी सराफ, खुशी, अनुराग, चिराग सराफ, केशव सराफ, साकेत गोरीसरिया आदि लोग उपस्थित थे।